क्या आपकी सास आपको काबू करने की कोशिश करती है ? अगर आपका जवाब हाँ है तो आपको ये ब्लॉग पढ़ना ही चाहिए। आज मैं आपको सास के इस स्वभाव से निपटने का तरीका बताउंगी।

दुनिया की हर सास को ये लगता है की बहु को अपनी मुट्ठी में रखना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है, और हो भी क्यों ना आखिर वो बेटे की जो माँ है। “अगर आपकी सास आपको काबू करने की कोशिश करती है ” तो घबराए नहीं उनसे निपटने का उपाय है। 

आज मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपको बताने वाली हूँ की अगर सास आपको काबू करने की कोशिश करे तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए ? तो आइये जानते है।

क्या आपकी सास आपको काबू में करना चाहती है ?

क्या आपकी सास आपको काबू करने की कोशिश करती है ? घबराएं नहीं अपनाए ये उपाय 🙂

ये तो सदियों से चला आ रहा है की हर एक सास अपनी बहु को अपने काबू में करने की कोशिश करती है , वैसे कुछ अच्छी सास भी होती है जो ऐसा नहीं करती है। आज के इस ब्लॉग में हम बहुओं की इसी परेशानी के निदान के बारे में बात करेंगे।

1. सास को खुश करने की जहमत बिल्कुल ना उठाए 
2. सास की हर बात को नजरअंदाज करें
3. अपनी सास से डरने की कोई ज़रुरत नहीं है
4. अपने व्यक्तिगत ज़िंदगी में सास को ताक- झांक बिल्कुल ना करने दे 
5. उनके और अपने बीच एक नियंत्रण रेखा बनाए
6. सास की कही गलत बातों का खुल कर विरोध करें 
7. सास से सीधे पूछे की वो आपको क्यों काबू करने की कोशिश कर रही है 
8. ज़रूरी नहीं की हर बात सास से पूछकर ही करें 
9. आपकी सास का आपको काबू में रखने वाले स्वभाव के बारे में पति से खुल कर बात करें 
10. चतुराई से काम ले 
11. उनकी असुरक्षा की भावना को कम करने की कोशिश करें
12. ये ध्यान रखे की वो आपके बच्चों को आपके प्रति ना भड़काए
13. अपनी सास के साथ करें प्यार से बातचीत 
14. सास के सामने स्पष्टता और मजबूती के साथ अपने विचारों को रखे
15. खुद पर हो रहे शारीरिक और मानसिक शोषण के बारे में आवाज़ ज़रूर उठाए
16. सास के खतरनाक इरादों से बचने के लिए सतर्कता और सावधानी ज़रूर रखे
17. सास के गंदे व्यवहार और सोच को लेकर अपने पति से झगड़ा ना करें 
18. कभी – कभी सास की दोस्तों को उनसे मिलाने के लिए ज़रूर बुलाए
19. सास और ससुर के बीच हो रही कहा – सुनी और झगड़ों को नजरअंदाज करें 

अब हम ऊपर लिखे गए बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है।

1. सास को खुश करने की जहमत बिल्कुल ना उठाए

अक्सर बहुएं यही मात खा जाती है सास के अनुसार खुद को ढ़ालने की गलती वो कर बैठती है।

लडकियां शादी के बाद अपनी सास को खुश करने के लिए हर संभव कोशिश करती है , जैसा सास बोलती है वे वैसा करती है।

ये कटु सत्य है की आप कुछ भी कर ले वो आप में खामियां ढूंढ कर ही मानेगी और आपके इस व्यवहार को जान के सास आपको काबू में करने की सोचेगी।

आपकी सास आपको काबू करने की कोशिश करती है ?

2. क्या आपकी सास आपको काबू में करने की कोशिश करती है तो उनकी हर बात को करें नजरअंदाज

आपकी सास आपको अपनी मुठी में करना चाहती है तो ऐसे में आपको उनको नज़रअंदाज करना चाहिए।

आप उनको नजरअंदाज करना शुरू करेंगी तो जाहिर सी बात है वो आप पर अपना हुक्म नहीं चला पाएगी।

सास को अगर कभी आपकी ज़रुरत हो तो ज़रूर उनके पास जाए।

3.अपनी सास से डरने की कोई ज़रुरत नहीं है

मुझे समझ नहीं आता की आखिर क्यों बहुएं अपनी सास से इतना डरती क्यों है ?

मैं भी बहु हूँ पर मैं अपनी सास से नहीं डरती हूँ , और आप में से किसी को भी डरना भी नहीं चाहिए।

अगर सास आप को तंग करती है चाहे वो शारीरिक या मौखिक ही क्यों ना हो, आप को पता होना चाहिए की आपके ससुराल वाले आपको प्रतारित नहीं कर सकते है

4.अपने व्यक्तिगत ज़िंदगी में सास को ताक- झांक बिल्कुल ना करने दे

आपकी सास अगर बार – बार आपके निजी ज़िंदगी में घुसने की कोशिश कर रही है तो उन्हें मत घुसने दे।

अक्सर देखा जाता है की सास ज़रुरत से ज्यादा अपने बेटे – बहु की ज़िंदगी में दखलअंदाजी करती है जो की गलत है।

आप अपनी समस्याओं को खुद सुलझा ले और बड़ी ही मजबूती से सास को भी कह दे की आप खुद हैंडल कर लेंगी।

5. सास आपको काबू में करने की कोशिश ना करे इसलिए उनके और अपने बीच एक नियंत्रण रेखा बनाए

ज़रुरत से ज्यादा ना तो उनके करीब जाए ना ही उनसे दूर , ख्याल रखे की एक सीमा रेखा हमेशा आपके बीच में बनी रहे।

कभी – कभी बहुएं भावुक होके अपनी सारी अच्छी और बुरी बातें सास को बता देती है जो सही नहीं है।

अपनी भावकुता का फायदा किसी को ना उठाने दे।

मैंने एक ब्लॉग लिखा है ईर्ष्यालु सास से कैसे व्यवहार करें आप चाहे तो पढ़ सकती है।

क्या आपकी सास आपको काबू करने की कोशिश करती है ?

6. सास की कही गलत बातों का खुल कर विरोध करें

अगर आपकी सास आपको कुछ करने को बोलती है तो आप हर बात आँख मूंद कर मत करें।

ऐसा हर वक़्त तो ज़रूरी नहीं की वो जो कहेंगी सही ही कहेंगी।

उनकी गलत बातों का विरोध करे और सही – गलत के लिए स्टैंड लेना सीखे।

7. सास से सीधे पूछे की वो आपको क्यों काबू करने की कोशिश कर रही है

चूहे – बिल्ली का खेल खेलना छोड़े और सीधे – सीधे सास से सवाल करें उनके रवैये के बारे में।

आप अपनी सास से पूछे की आखिर क्यों वो आप से गुलामों वाला व्यवहार करती है।

सास को ये भी बता दे की आप उनकी गुलाम नहीं है जिसके कारण वो जो कहेंगी वही आप करेंगी।

8. ज़रूरी नहीं की हर बात सास से पूछकर ही करें

ये बिल्कुल भी ज़रूरी नहीं है की आप अपना हर काम सास से पूछकर ही करें।

आपकी अपनी निजी ज़िंदगी और खुद की पसंद – नापसंद भी है।

आपको क्या करना है और क्या नहीं इसका फैसला करने का हक़ सिर्फ आपका ही है।

9.आपकी सास का आपको काबू में रखने वाले स्वभाव के बारे में पति से खुल कर बात करें

जी हाँ आपको अपने पति से सास के व्यवहार के बारे में खुल कर बात करना चाहिए।

कई महिलाएँ अक्सर ये सोचती है की क्या उन्हें पति को ये बात बतानी चाहिए या नहीं ?

मुझे तो लगता है की आपको अपने पति से सास के बारे में कुछ भी नहीं छिपाना चाहिए।

क्या आपकी सास आपको काबू में करना चाहती है ?

10. क्या आपकी सास आपको काबू करने की कोशिश करती है तो ऐसे में चतुराई से काम ले 🙂

आपको थोड़ा सा होशियारी से काम लेना पड़ेगा सास के काबू वाले स्वभाव को खत्म करने के लिए।

अगर सास आपको अपनी उँगलियों पर नाचना चाहती है तो आप चुतराई से काम ले।

सास से कैसे निपटना है ये आपको खुद तय करना होगा परिस्थिति के अनुसार।

11.सास की असुरक्षा की भावना को कम करने की कोशिश करें

बहु के आ जाने से सास को हमेशा अपने रुतबे को लेकर असुरक्षा की भावना आती है।

सास को ये डर हो जाता है की कही बहु उनसे ज़्यादा समझदार तो नहीं है न ?

आपको सास को ये यकीं दिलाना होगा की आप उनकी जगह छीनने की कोशिश नहीं कर रही है।

12. ये ध्यान रखे की सास आपके बच्चों को आपके प्रति ना भड़काए

आपका और आपकी सास का कैसा भी रिश्ता हो अपने बच्चों को इसमें न घसीटने दे।

कई बार होता है की सास अपनी खुनस निकालने के लिए आपके बच्चों से आपकी शिकायत करती है।

बच्चों का मन बहुत नाज़ुक होता है , और बुरी बात उनके दिल में बैठ जाती है।

इस बात का खास ख्याल रखे की सास आपके बच्चे को आपसे दूर ना कर दे।

13. क्या आपकी सास आपको काबू करने की कोशिश करती है ऐसे में उनसे करें प्यार से बातचीत

वैसे तो ये मुश्किल है पर आप कोशिश तो कर ही सकती है ना।

नफरत के बजाए प्यार से रिश्ते और बीच के तकरार को सुलझाया जाना बेहतर है।

आप भी सास से प्यार से बातचीत करें इससे आपको उनको समझने में मदद मिलेगी।

क्या आपकी सास आपको काबू करने की कोशिश करती है ?

14.सास के सामने स्पष्टता और मजबूती के साथ अपने विचारों को रखे

आपकी स्पष्टता और मजबूती बहुत मायने रखती है।

आप जितनी मजबूत रहेगी और दिखेंगी सास आपको मुठी में करने की सोच भी नहीं सकेंगी।

हर महिला को सशक्त होना ही चाहिए , सशक्त एवं मजबूत बने।

15. खुद पर हो रहे शारीरिक और मानसिक शोषण के बारे में आवाज़ ज़रूर उठाए

आपकी सास आपको अगर यातना दे रही है तो आप इसके खिलाफ आवाज उठाए।

आपको पता होना चाहिए की महिलाओं के हक़ में भारत में कितने सारे कानून है।

याद रखे की आपको प्रतारित करने का हक़ किसी को भी नहीं है।

16. सास के खतरनाक इरादों से बचने के लिए सतर्कता और सावधानी ज़रूर रखे

अगर आपकी सास आपको निचा दिखाने की कोशिश करती है तो ऐसे में आप सतर्क रहे।

आपको ये एहतियात बरतना होगा की वो आपको नुकसान ना पंहुचा पाए।

चुस्त और चौकन्ने रहे , सास के सामने गलती करने से बचे।

17. सास के गंदे व्यवहार और सोच को लेकर अपने पति से झगड़ा ना करें

अक्सर महिलाएँ ऐसा करती है की वो सास के कारण अपने पति को ताना देती है जोकि गलत है।

ये कतई ज़रूरी नहीं की आपके पति आपकी सास के सोच को सही समझते हो।

आपका जीवनसाथी आपका अपना है , उनसे झगड़ा बिल्कुल ना करे।

आपकी सास आपको काबू करने की कोशिश करती है ?

18. कभी – कभी सास की दोस्तों को उनसे मिलाने के लिए ज़रूर बुलाए

आपकी सास की भी दोस्त होंगी कभी कभार उन्हें भी अपने घर बुला लिया करे।

आपको आपकी सास के असल स्वभाव बारे में उनकी सहेलियों से काफी कुछ पता चलेगा।

सास को समझने और जानने का इससे अच्छा मौका कभी नहीं मिलेगा।

19. सास और ससुर के बीच हो रही कहा – सुनी और झगड़ों को नजरअंदाज करें

अगर आपके सास – ससुर एक दूसरे से कहा – सुनी कर रहे है तो उसे नजरअंदाज करें।

आपकी सास को ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा की आप उनके झगड़ों के बारे में सुने।

अक्सर सास इस बात को अपने अपमान से जोड़कर देखने लगती है जिससे वो बहु से चिढ़ने लगती है।

दोस्तों आज मैंने आप सभी को इस ब्लॉग “क्या आपकी सास आपको काबू करने की कोशिश करती है” के बारे में विस्तार से समझाया। सास – बहु का रिश्ता थोड़ा नोक-झोक और मनमुटाव वाला होता है। नफरत से कोई फायदा नहीं है अपने रिश्तें को बेहतर बनाने के लिए पहल तो आपको ही करनी होगी। आपके मन में अगर कोई सवाल है तो प्लीज कमेंट बॉक्स में बताए मैं आपके सवालों का जवाब ज़रूर दूंगी। मिलते है नए ब्लॉग पर।

error: Content is protected !!