ईर्ष्यालु सास से कैसे व्यवहार करें – ये सवाल हर बहु के मन में आता हैं। आखिर कौन से ऐसे कारण हैं जिनके कारण सास अपनी बहु से जलती हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में।

ईर्ष्यालु सास से कैसे व्यवहार करें ? एक माँ जो अपनी पुरी ज़िन्दगी अपने बेटे के लिए समर्पित कर देती हैं उस बेटे पर बहु जब अपना हक और प्यार जताती हैं तो सास को जलन होती हैं। 

आज के इस ब्लॉग के माध्यम से मैं आपको बताऊँगी की ईर्ष्यालु सास से कैसे व्यवहार करें। और साथ ही साथ उनके ईर्ष्यालु व्यवहार के कारणों के बारे में भी बताऊँगी।

ईर्ष्यालु सास से कैसे व्यवहार करें

ईर्ष्यालु सास से कैसे व्यवहार करें – जाने उनके ईर्ष्या का कारण

ईर्ष्यालु सास से कैसे व्यवहार करें ? अब मैं आप सभी को निचे बनी तालिका में सास के अपनी बहु के लिए होने वाली ईर्ष्या का कारण बता रही हूँ।

 1. अगर खुद के पति भी बहु की तारीफ करने लगे तब सास को बहु से जलन होती हैं 
 2. बेटा अब पहले जैसा उनसे प्यार नहीं करता हैं ऐसा महसूस होना उनके जलन का कारण बनता हैं
 3. बहु का अपनी सास से ज्यादा हुनरमंद होना भी जलन का कारण हैं
 4. बेटे का ज्यादातर समय अपनी पत्नी के साथ बिताना
 5. घर में उनसे ज्यादा अगर बहु से राय ली जाने लगे तब सास को जलन होती हैं
 6. घर के सभी लोग जब बहु को ज्यादा पसंद करने लगे तब बहु से सास जलती हैं

ऊपर बनी तालिका में दिए गए बिंदुओं पर अब हम विस्तार से चर्चा करते हैं।

ईर्ष्यालु सास से कैसे व्यवहार करें

ईर्ष्यालु सास के जलन का कारण – अपने पति को बहु की तारीफ करते हुए पाना

जब ससुर अपनी बहु की तारीफ करते हैं तो, अधिकतर सास को अच्छा नहीं लगता।

उन्हें ये लगने लगता हैं की उन्हें बहु से निचा दिखाया जा रहा हैं।

और ऐसे में उनके दिल और दिमाग में बहु के प्रति जलन पैदा होनी शुरू हो जाती हैं।

बहु के कारण बेटा अब उनसे प्यार नहीं करता हैं ये सोचकर सास को ईर्ष्या होती हैं

ये बेहद जरुरी कारण हैं ईर्ष्यालु सास के अपनी बहु से जलने का।

सास को अक्सर ये लगने लगता हैं की बहु के आ जाने से बेटा उनसे पहले की तरह पेश नहीं आता।

उनके दिमाग में  गलत बात घर कर जाता हैं।

की बहु के कारण उनके बेटे की जिंदगी में अब उनकी कोई अहमियत नहीं रही हैं।

ईर्ष्यालु सास से कैसे जाने जलन का कारण – बहु का ज्यादा हुनरमंद होना ईर्ष्या का कारण

जी हाँ ये सच हैं की बहु का अपनी सास से ज्यादा हुनरमंद होना भी ईर्ष्या का एक प्रमुख कारण हैं।

बहु के पास अगर सास से ज्यादा कार्य – कुशलता और परिवार को अच्छे से चलाने की समझ हैं।

तो ऐसे में अक्सर सास को अपनी बहु से जलन होनी शुरू हो जाती हैं।

ईर्ष्यालु सास के जलन का कारण – बेटे का ज्यादातर समय अपनी पत्नी के साथ बिताना

बेटे का ज्यादातर समय बहु के साथ बिताना भी सास के जलन का कारण होता हैं।

उन्हें ये लगने लगता हैं की बहु उनसे उनके बेटे को दूर कर देगी।

और साथ ही साथ उनके मन में और भी बुरे विचार हावी हो जाते हैं जो उनकी ईर्ष्या को और बढ़ाते हैं।

घर में उनसे ज्यादा अगर बहु से राय ली जाने लगे तब सास को जलन होती हैं

जी हां अगर घर में उनसे ज्यादा बहु से राय ली जाने लगे तब सास को जलन होती ही हैं।

सास को ये लगने लगता हैं की घर की सत्ता उनके हाथ से निकल रही हैं।

सास ये सोच लेती हैं की आखिर उनके रहते किसी भी काम के लिए बहु की राय लेनी कैसे जरुरी हो गयी।

ईर्ष्यालु सास के जलन का कारण -परिवार वालों का बहु को ज्यादा पसंद करना

परिवार वालों का बहु को ज्यादा पसंद करना ।

सास के ईर्ष्या का एक प्रमुख कारण होता हैं।

बहु के प्रति परिवार के लोगों का प्यार भी सास को अखरने लगता हैं।

उन्हें ये बिल्कुल नागवार गुजरता हैं की बहु सबकी चहेती बने।

दोस्तों मैंने आपको ऊपर बताया की ईर्ष्यालु सास के ईर्ष्या का क्या कारण होता हैं। अब मैं आपको ईर्ष्यालु सास से कैसे व्यवहार करें ये बताने वाली हूँ। बने रहिये मेरे साथ।

ईर्ष्यालु सास से कैसे व्यवहार करें- सास के जलन से निपटने के लिए हर बहु को ये पढ़ना चाहियें 🙂

ईर्ष्यालु सास से कैसे व्यवहार करें – ये सवाल हर शादीशुदा महिला को परेशान करती हैं। आइये जानते हैं सास के जलन से निपटने के लिए बहु को क्या करना चाहियें।

 1. सास से साफ पूछे की वो आपके साथ ऐसा व्यवहार क्यों कर रही हैं
 2. सास पर ध्यान दीजिये
 3. सास की भावनाओं को समझने की कोशिश करें
 4. उन्हें परिवार के साथ जोड़ने की कोशिश करिये
 5. सास के साथ लड़ाई झगड़ा करने से बचे पर खुद के आत्मसम्मान के लिए जरूर खड़े रहे
 6. उनके जलन के बारे में अपने पति से बात करें
 7. उनके व्यवहार को अनदेखा करने की कोशिश करें
 8. सास के साथ दोस्ती करने की कोशिश करें
 9. उनके और उनके बेटे के बीच के रिश्तें को मजबूत करें
 10. कभी कभी अपनी सास को सरप्राइज दे
 11. उनसे बातचीत करते रहिये क्योंकि बातचीत से सारी समस्या हल हो जाती हैं
 12. सास जब नहीं बदले तब उनके साथ दुरी बनाए रखने के लिए अलग घर लेके रहे
 13. उनके और अपने बीच एक सीमा रेखा (नियंत्रण ) जरूर बनाये

ऊपर बनी तालिका में मैंने ईर्ष्यालु सास से कैसे व्यवहार करें उसके लिए कुछ जरुरी उपाय बताये हैं आये इन उपाय को विस्तार से समझते हैं।

ईर्ष्यालु सास से कैसे व्यवहार करें

ईर्ष्यालु सास से कैसे व्यवहार करें – साफ – साफ उनसे पूछे उनके खराब व्यवहार के बारे में

ईर्ष्यालु सास से कैसे व्यवहार करें ?

इसके लिए सास से साफ – साफ पूछे उनके खराब व्यवहार के बारे में।

उनसे खुलकर बात करें और कोशिश करें की उनके जलन का कारण पता करने की।

इससे आपको उनके इस ईर्ष्यालु व्यवहार से निपटने का रास्ता मिल जायेगा।

ईर्ष्यालु सास से कैसे व्यवहार करें – सास पर ध्यान दे 🙂

सास के ईर्ष्या से निपटने के लिए उनपर ध्यान जरूर दे।

हो सकता हैं की आपकी सास का अकेलापन उनके व्यवहार को ईर्ष्या में बदलने का कारण हो।

सास की छोटी छोटी जरूरतों का ख्याल रखे ।

ऐसा करने से उनके मन में आपके प्रति बुरे विचार कम होने लगेंगे।

ईर्ष्यालु सास से कैसे व्यवहार करें – सास की भावनाओं को समझने की कोशिश करें

ये जानने की कोशिश करें की सास के मन में क्या चल रहा हैं।

वो आपसे क्या चाहती हैं आपके प्रति उनकी क्या सोच हैं ये जरूर समझने की कोशिश करें।

ऐसा करने से आपको अपने सास के जलन वाली सोच से निपटने में काफी मदद मिल जाएगी।

ईर्ष्यालु सास से कैसे व्यवहार करें – सास को परिवार के साथ जोड़े रखे

ईर्ष्यालु सास से निपटने के लिए सास को परिवार के साथ जोड़े कर रखे।

सास को अकेला बिल्कुल ना छोड़ें। उनके साथ कुछ कार्य – कलाप करते रहे।

उन्हें घुमाने के लिए भी ले जाया करें इससे वो आपसे जलन करना छोड़ देंगी।

ईर्ष्यालु सास से निपटने के लिए लड़ाई झगड़ा बिल्कुल ना करें 🙂

ये याद रखे की ईर्ष्यालु सास से निपटने के लिए लड़ाई झगड़ा बिल्कुल ना करें।

उनके द्वारा की गयी छोटी मोटी गलतियों को नजरअंदाज करें।

पर जब बात आपकी आत्मसम्मान पर आये तो खुद के लिए उनके सामने डटकर खड़े रहे।

वैसे आप चाहे तो क्या ससुराल वाले बहु को प्रतारित कर सकते हैं ब्लॉग पढ़ सकते हैं।

सास के ईर्ष्यालु व्यवहार के बारे में अपने पति से बात करें

सास अगर आपसे जलन की भावना रखती हैं परेशान बिल्कुल न हो।

सास के इस व्यवहार के बारे में अपने पति से खुलकर बात करें।

सास से जुडी हुए बात बिल्कुल भी ना छिपाये जो जैसा हैं वो बतायें।

ईर्ष्यालु सास के व्यवहार को अनदेखा करें 🙂

अगर सास बात – बात पर आपको निचा दिखाने की कोशिश कर रही हैं।

ऐसे में उन्हें बिल्कुल अनदेखा करें।

उनके कारण आप खुद को हानि बिल्कुल ना पहुचायें।

अनदेखा तब तक करें जब तक बाद हद में रहे।

अगर आपके साथ बुरा हो रहा हैं तो अपनी आवाज जरूर उठाये।

ईर्ष्यालु सास से निपटने के लिए उनके साथ दोस्ती करें 🙂

जी हाँ ये बेहद जरुरी हैं की सास से दोस्ती किया जाये।

सास के जलन से निपटने के लिए दोस्ती करने की जरुरत हो तो जरूर करें।

आप दोनों अगर अच्छे दोस्त बन जायेंगे तो सास की जलन की भावना भी खत्म हो जाएगी।

ईर्ष्यालु सास से निपटने के लिए उनके और उनके बेटे के बीच के रिश्तें को मजबूत करें

आपकी सास आपसे बहुत ज्यादा जलती हैं।

उनकी जलन को कम करने के लिए आप उनके और उनके बेटे के रिश्ते को मजबूत करें।

ऐसा करने से सास के अंदर जो बेटे को खोने का भय हैं वो जाता रहेगा।

और आपके साथ भी रिश्ता अच्छा हो जायेगा।

ईर्ष्यालु सास के जलन को कम करने के लिए कभी कभी उन्हें सरप्राइज दे 🙂

ये तो सभी जानते हैं की अक्सर सास अपनी बहु से ईर्ष्या की भावना रखती हैं।

अगर सास आपसे जलती हैं तो ऐसे में उन्हें खुश करने के लिए सरप्राइज दिया कीजिये।

साथ ही साथ उनकी तारीफ भी करिए।

ऐसे में उनके दिल में जो जलन हैं वो खत्म हो जाएगी।

ईर्ष्यालु सास से कैसे व्यवहार करें – बातचीत का लीजिये सहारा

बातचीत करने से हर समस्या का समाधान निकल जाता हैं।

सास के ईर्ष्यालु व्यवहार से निपटने के लिए बातचीत का सहारा ले।

अपनी सास से संवाद बनाये रखे।

इससे आपको काफी मदद मिल जाएगी उन्हें समझने की।

ईर्ष्यालु सास से कैसे निपटे – बनाये उनसे दुरी

आपने अपनी सास के ईर्ष्यालु व्यवहार से निपटने के लिए बहुत सारी कोशिश की।

इसके बावजूद भी सास का स्वभाव वैसा का वैसा ही हैं।

ऐसे में उनसे दुरी बनाए रखे। जरुरी हो तो रहने के लिए अलग घर में शिफ्ट हो जाये।

ईर्ष्यालु सास से कैसे निपटा जाये – उनके और अपने बीच एक सीमा जरूर बनाये

जी हाँ ये बेहद जरुरी जानकारी हैं सास से निपटने के लिए।

अगर सास आपसे जलती हैं तो ऐसे में जरुरी हैं सीमा रेखा बनाए रखने की।

आप अपने और उनके बीच एक दुरी बनाये रखे।

उन्हें अपनी ज़िंदगी में बिल्कुल भी ताक-झांक करने ना दे।

ऊपर मैंने आपको बताया की ईर्ष्यालु सास से कैसे निपटे अब मैं आपको कुछ और जरुरी बातों से अवगत करवाती हूँ।

कैसे पता करें की सास आपसे ईर्ष्या कर रही हैं – जरूर पढ़े 🙂

वैसे तो बहुत सारे लक्षण होते हैं एक ईर्ष्यालु सास के। उनमे से कुछ जरुरी लक्षण मैं आप को बताने जा रही हूँ। जानते हैं उन लक्षणों के बारे में।

जब वह अपने बेटे के सामने खुद को बेचारी और लाचार दिखाए

जब सास बेटे के सामने खुद को लाचार और बेबस दिखाए।

तब समझ लेना चाहियें की सास अपनी बहु से जलन की भावना रखती हैं।

बेटे का ध्यान अपनी तरफ करने के लिए झूठा बहाना बनाना

जी हाँ बहुत सारी सास ऐसा किया करती हैं।

अपने बेटे का ध्यान खुद की तरफ खींचने के लिए झूठा बहाना करती हैं।

जब सास छोटी छोटी बातों का बड़ा मुद्दा बनाने लगे

जी हाँ जब सास छोटी सी बात का मुद्दा बनाए तो ऐसे में संभल जाये।

ईर्ष्यालु सास अपनी जलन के कारण अक्सर ऐसी चीजें करती हैं।

हर वक़्त आपके द्वारा किये गए काम में नुख्स निकालना

जी हाँ ये एक ईर्ष्यालु सास का जरुरी लक्षण हैं।

ईर्ष्यालु सास अपनी जलन के कारण अक्सर बहु के कामों में नुख्स निकालती हैं।

बेटे के सामने आपको गलत दिखाने की कोशिश करना

जी हाँ ये बेहद जरुरी जानकारी हैं।

सास अपनी बहु से जलती हैं तो ऐसे में वो बेटे की नजरों से बहु को गिराने की कोशिश करती हैं।

आप चाहे तो साइकोलॉजी टुडे का ये लेख पढ़ सकते हैं इससे आपको काफी मदद मिल जाएगी।

दोस्तों आज मैंने आपको ईर्ष्यालु सास से कैसे व्यवहार करें और उससे जुड़े बाकि जरुरी बातों से भी अवगत करवाया। अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल हैं तो कमेंट में जरूर बताएं। उम्मीद करती हूँ की मेरा ब्लॉग आपको पसंद आया हो और इससे आपको काफी मदद भी मिली ह। मिलते हैं फिर नए ब्लॉग पर।

 

error: Content is protected !!