आपकी मदर इन लॉ का जन्मदिन आने वाला है और ऐसे में आप को ये समझ में नहीं आ रहा है की सास को birthday पर क्या gift दें तो परेशान ना हो ये ब्लॉग आपकी मदद करेगा। 

एक अच्छी बहु होने के नाते ये आपके लिए बेहद ज़रूरी होता है की सासुमाँ की ख़ुशी का ख्याल रखना ऐसे में लाज़िमी है की आप काफी कंफ्यूज होंगी की सास को तोहफ़े में क्या दें ?

SUGGESTED :-

क्या आपकी सास आपको काबू करने की कोशिश करती है

सास को birthday पर क्या gift दें | 21 Best Gifts Ideas

मदर इन लॉ को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दे इसके लिए मैं नीचे कुछ Ideas शेयर कर रही हूँ।

ब्लॉग को अंत तक पढ़ते है ताकि कोई भी पॉइंट ना छूटे।

1.

सास को Birthday पर क्या Gift दें ? Cool और Fancy Optical देना कैसा रहेगा

सास और बहू के बीच का रिश्ता बहुत ही अनोखा होता है खट्टे मीठे गोली की तरह।

ऐसे में इस रिश्ते को थोड़ा और चटपटा और प्यारा बनाने के लिए इस बार उन्हें बर्थडे पर कुछ खास गिफ्ट करे।

आप उनके लिए अच्छी सी कूल और स्टाइलिश optical खरीदे और उन्हें गिफ्ट करे।

2.

सासूमाँ को बर्थडे पर पर्ल सेट भी दिया जा सकता है

आप चाहे तो मदर इन लॉ को उनके बर्थडे पर पर्ल ज्वेलरी सेट भी गिफ्ट में दे सकती है।

उम्र के इस पड़ाव पर इस तरह की ज्वेलरी आपकी सासू मां पर काफी जचेंगी और उन्हें भी ये तोहफा पसंद आएगा।

3.

सास को Birthday पर आप आरामदायक Flats Gift कर सकती है

इस बर्थडे पर अपनी सासू मां के पैरों का थोड़ा ख्याल रखिए।

इसीलिए जन्मदिवस पर उन्हें खूबसूरत और आरामदायक चप्पल , सैंडल गिफ्ट करें।

4.

Mother – in – law को जन्मदिन पर Carvaan रेडियो भेट करे

यदि आपकी सासु माँ पुराने गानों की शौकीन हैं तो ये गिफ्ट उन्ही के लिए है।

तो फिर सोचना क्या है अपनी सास को कारवां रेडियो gift करे और उनके साथ गाने सुने।

5.

सास को उनके जन्मदिन पर बेस्ट मदर इन लॉ अवार्ड भेट करे

आप और आपकी सास का रिश्ता कितना गहरा है यह तो आपको पता ही होगा।

अभी तक उन्होंने आपके लिए जो भी किया है इसके लिए उन्हें शुक्रिया अदा ज़रूर करें।

बर्थडे पर उन्हें बेस्ट मदर इन लॉ अवार्ड गिफ्ट करें।

6.

खूबसूरत पलों की फोटो फ्रेम

हम सभी अपने बेहतरीन पलों को तस्वीर के माध्यम से कैद करते हैं ताकि जब जी चाहे हम उसे देख सके।

अपनी सास के साथ जो भी आपने खूबसूरत पल बिताया है उन्हें अपने कैमरे में तो कैप्चर किया ही होगा।

बस इन्हीं खूबसूरत पलों को फ्रेम बना कर अपनी मदर इन लॉ को गिफ्ट करें।

7.

सास के जन्मदिवस पर परिवार के साथ उनके लिए एक Trip प्लान करे

सास का जन्मदिन है और आप उनके लिए कुछ खास करना चाहती है।

तो फिर किस बात की देरी है ?

उनकी मनपसंद जगह पर पूरे परिवार के साथ ट्रिप प्लान करें वह खुश हो जायेंगी।

8.

मदर इन लॉ को Birthday पर उनकी पसंद का खाना बनाकर भी खिला सकते है

क्या आपकी सास चटाकेदार खाने की शौकीन है तो यह आईडिया आपके लिए ही है।

इस बर्थडे पर सासू मां की पसंद का खाना बनाए और उन्हें खिलाएं।

भला इससे अच्छा गिफ्ट और क्या हो सकता है।

9.

पर्सनलाइज्ड रेसिपी जर्नल भी दे सकते है सास को उनके बर्थडे पर

कुछ महिलाओं को खाना बनाना बेहद पसंद होता है।

उम्र के इस पड़ाव पर भी आकर वह किचन से थकती नहीं है , क्या आपकी सास भी ऐसी हैं ?

mother in law को birthday पर पर्सनलाइज्ड रेसिपी जर्नल गिफ्ट कीजिये।

10.

सास को birthday पर क्या gift दें ? उनके बगीचे के लिए खूबसूरत पौधे

पौधे किसी प्यारे नहीं होते हैं और हर कोई अपने घर में एक बगीचा तो लगाता ही है।

अपनी सास के गार्डन के लिए कुछ प्लांट्स ले जाये , इस तरह की गिफ्ट पाकर वो खुश हो जायेंगी।

अगर आप अपनी सासूमाँ से दूर किसी दूसरे शहर में है तो वहां से भी आप उन्हें ऑनलाइन प्लांट भेज सकती है।

11.

सास को जन्मदिन पर पसंदीदा Shows के Subscription प्लान भेट करे

टीवी सीरियल सालों से हर घर का एक हिस्सा होता आया है।

महिलाएं काम करते हुए या काम खत्म कर बड़े आराम से अपने पसंद का शो देखा करती है।

चाहे जवान हो या बूढी , हाउसवाइफ के लिए यही मनोरंजन का जरिया रहता आया है।

आपकी मदर इन लॉ भी तो देखती ही होगी सीरियल या मूवी।

आप अपनी सास को उनके पसंद के शोज का सब्सक्रिप्शन प्लान भेट कर दीजिये।

12.

सास को Birthday पर आरामदायक कुर्सी विथ कुशन देने का आईडिया कैसा रहेगा

जैसे उम्र बढ़ती है महिलाओं को काफी दिक्कत होती है खासकर के कमर में जिससे उठना बैठना मुश्किल हो जाता है।

आपके सास भी इस दर्द से अछूती नहीं होगी।

क्यों ना उनके आराम के बारे में थोड़ा सोचा जाए।

इस बर्थडे उनके लिए आरामदायक कुर्सी और कुशन घर ले जाये।

13.

ससुर जी के साथ एक Surprise Romantic Date Dinner का प्लान बनाए

आप सोच रहे होंगे कि यह मैं क्या बता रही हूं आपको , यह भी कोई गिफ्ट है क्या ?

देखिए आपकी सास की शादी कितने साल हो गए हैं।

ऐसे में परिवार की जिम्मेवारी के बीच वह और ससुर जी साथ में वक्त नहीं बिता पाते होंगे।

बच्चे बड़े हो गए है अब साथ में कहाँ जाये , जोकि मिडिल क्लास परिवार में होता है।

तो क्यों ना ससुर जी के साथ उनका एक सरप्राइज रोमांटिक डेट डिनर का प्लान बनाए।

14.

सास को उनके जन्मदिन पर Comfortable नाईट Dress भी दे सकते है

इस बार mother in law के बर्थडे पर उनके कंफर्ट का ख्याल रखिए।

उनके वार्डरोब में बहुत सी साड़ियां है लेकिन आरामदायक कपड़े बिल्कुल भी नहीं है।

ऐसे में उनके लिए एक प्यारी और कंफर्टेबल नाईट ड्रेस खरीदें।

15.

सास के बर्थडे पर उनके ख़ास लोगों को शामिल करके एक छोटा गेट टुगेदर भी आप रख सकते है

आपकी सास बूढी हो गई है और इसी वजह से वो ज़्यादा था घर से बाहर आ जा नहीं पाती है।

ऐसे में आप उनके लिए उनके जन्मदिन पर एक छोटी से गेट टुगेदर का प्लान करे।

उन सभी लोगों को बुलाये जिसे वो पसंद करती है और काफी वक़्त से मिल नहीं पायी है।

यकीं मानिये आपका ये गिफ्ट उनके दिल को छु लेगा।

16.

सास को birthday पर क्या gift दें ? रोबोट क्लीनर देने कैसा रहेगा

आप कामकाजी महिला है और आपके पास ज्यादा वक्त नहीं होता है घर के लिए ।

ऐसे में तो आपकी सास को ही घर का सारा देखभाल करना पड़ता होगा तो यह गिफ्ट सही रहेगा।

आप उन्हें रोबोट क्लीनर गिफ्ट कर सकती है जो कि घर की साफ सफाई में काफी सहायता करता है।

साथ ही यह चलाने में भी काफी आसान होते है तो आपकी मदर इन लॉ भी आसानी से इसे चला लेंगी।

17.

एथनिक वूलेन शॉल भी सास को गिफ्ट कर सकते है

सर्दियों के मौसम में अगर सास का बर्थडे है आप उन्हें एथनिक वूलेन शॉल भेंट कर सकती है।

एक तो ये बेहद खूबसूरत होती है और दूसरी ठण्ड के मौसम में इससे अच्छा गिफ्ट क्या ही हो सकता है।

18.

सास को बर्थडे पर उनकी पसंद या ज़रुरत की जो भी वस्तु है उसे भी आप गिफ्ट कर सकती है

सास को बर्थडे पर उनकी पसंद या ज़रुरत की जो भी वस्तु है उसे भी आप गिफ्ट कर सकती है।

जी हाँ आप तोहफा उनके ज़रुरत के मुताबिक भी दे सकती है।

आप खुद सोचिये की कौन सी चीज है जो उन्हें चाहिए।

सास को birthday पर क्या gift दें

19.

सास को birthday पर क्या gift दें ? हैंडमेड ज्वेलरी बॉक्स

अगर आपको क्राफ्ट बनाने में रूचि है और आपकी सास को हाथ से बनाये गए चीजे ज़्यादा पसंद है तो आप घर पर ही उनके लिए गिफ्ट तैयार कर सकती है।

आप उन्हें हाथ से बनाये गए ज्वेलरी बॉक्स दे सकती है।

वैसे आपको कई e कॉमर्स वेबसाइट पर भी हैंडमेड बॉक्स मिल जायेंगे।

20.

सास को Birthday पर किताबें Gift करे

क्या आपकी सास को किताबों से लगाव है और वक़्त मिलते ही वो किताबी दुनिया में घुस जाती है ?

अगर ऐसा है तो आप उनकी पसंद की कोई किताब भेट करे।

आप इसे और खास बनाने के लिए किताब के पन्ने पर कोई सन्देश भी छोड़ सकते है।

21.

मदर इन लॉ को जन्मदिन पर पर्स गिफ्ट करे

सास की चॉइस को ध्यान में रखते हुए उन्हें कोई खूबसूरत सा पर्स या क्लच भी गिफ्ट में दे सकती हैं।

ध्यान दे की पर्स या क्लच ऐसा होना चाहिए जो उनके सभी कपड़ों के साथ कैरी किया जा सके।

सास को birthday पर क्या gift दें आज के इस ब्लॉग में मैंने आपके साथ कुछ गिफ्ट आइडियाज शेयर किये है उम्मीद करती हूँ की आपको वो ज़रूर पसंद आये हो , और अब तक तो आपने सोच ही लिया होगा की आपको अपनी प्यारी सी मदर इन लॉ के लिए क्या लेना है , कमेंट करके मुझे ज़रूर बताए और साथ ही कोई सवाल है तो ज़रूर पूछे , आप बर्थडे सेलिब्रेट कीजिये और मिलते है फिर नए ब्लॉग पर।

error: Content is protected !!