अच्छी सास के गुण क्या होते है ये एक ऐसा सवाल है जो सासुमां और बहु दोनों के ज़ेहन में उठता है इसलिए मैं आपके लिए लायी हूँ आज का यह ब्लॉग तो बने रहे इस लेख के अंत तक हमारे साथ।

सास और बहु का रिश्ता तराजू के दो हिस्सों की तरह होता है , दोनों के बीच का संतुलन अगर सही से बैठे तब तो ठीक है पर जब पलड़े एक दूसरे पर भारी पड़ने लगे तब तो कह ही क्या सकते है।

हर बहु चाहती है की उसे ऐसी सास मिले जिसमे वो अपनी माँ को देख सके , उसकी कमी को पूरा कर सके तो चलिए जानते है एक अच्छी सास के गुण क्या होते है।

अच्छी सास के गुण

अच्छी सास के गुण क्या है जानेंगे इस ब्लॉग में 🙂

शादी करके जब एक लड़की बहु बन ससुराल आती है तो उसे ये उम्मीद होती है की उसे एक अच्छी सास मिलेगी।

पर बहुत कम ही घरों में ऐसा देखा जाता है की जहाँ मदर इन लॉ अपनी बहु पर प्यार लुटा रही हो।

निचे मैं एक अच्छी सास के क्या गुण होते है वो बता रही हूँ।

1. अच्छी सास के गुण है की बहु जैसी है उसे वैसे ही अपनाये 🙂

एक अच्छी सासुमा अपनी बहु से किसी तरह की बदलाव की अपेक्षा नहीं करती है।

बहु को वो वैसे ही ख़ुशी – ख़ुशी वो अपना लेती है जैसी वो है।

जोकि एक बहुत ही अच्छी बात है ,आप खुद ही सोचिए की अगर आपके व्यक्तित्व में बेवजह कोई फेरबदल करे तो आपको कैसा लगेगा ?

अच्छी सास के गुण

2. आदर्श सास अपनी बहु की पसंद और नापसंद का ख्याल रखती है

सास भी तो मां समान होती है और ऐसे में मां को अपनी बेटी की पसंद और नापसंद का ख्याल तो रखना ही चाहिए।

ज़माना बदल रहा है और सास – बहु के रिश्ते में भी काफी बदलाव आ चुके है।

आप उसके बारे में सोचेंगे तभी तो वो भी आपके बारे में सोचेगी।

3. अच्छी सास अपनी बहु के साथ ज़ोर ज़बरदस्ती नहीं करती है

कई सास अपनी बहू के साथ जोर जबरदस्ती करती है।

उनके अनुसार ही सारी चीजें होनी चाहिए , जैसे उठो तो उठना , जगो तो जगना।

बहु के साथ तालमेल बिठाना है तो ऐसा भूलकर भी ना करे।

क्योंकि कोई भी अपने साथ गलत होते देख चुप नहीं बैठता।

अच्छी सास के गुण

4.अच्छी सास के गुण – वह लोगों के सामने बहु की बुराई नहीं करती है

मैंने कई औरतों को अक्सर अपनी बहू की बुराई करते हुए पाया है।

हर सास को अपनी बहू से शिकायत होती है इसमें कुछ भी नया नहीं है।

ठीक है अगर आपको अपनी बहु पसंद नहीं लेकिन दूसरों के सामने उसकी बुराई करना सही बात नहीं है।

5. अच्छी सास अपने बेटे बहु की ज़िंदगी में दखलंदाजी नहीं करती है

आपका लड़का अब शादीशुदा है।

ऐसे में उसका भी अपने पत्नी के प्रति कुछ कर्तव्य बनता है।

और अगर वह अपने रिश्ते को अच्छे से निभा रहा है तो आपको उसकी जिंदगी में ज्यादा दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए।

6. अच्छी सास के गुण – ताना नहीं मारना

आदर्श सास अपनी बहू को किसी भी बात के लिए उलाहना नहीं देती है।

उसे प्यार से समझाती है। मैं एक और बात यहां कहना चाहूंगी।

कई बार बहुओं को उनके रंग रूप के लिए भी ताना दिया जाता है जो कि अनुचित है।

7. अच्छी सास खुले मन से अपनी बहु को स्वीकारती है

विदाई के वक्त तो दुल्हन को ससुराल पक्ष से यही सुनने को मिलता है कि हम बेटी ले जा रहे हैं।

लेकिन यह सिर्फ कहने के लिए ही होता है।

अपनी बहू को अपने परिवार में खुले मन से स्वीकारें।

अच्छी सास के गुण

8. अच्छी सास के गुण है की वो अपने बहु के हक़ के लिए खड़े हो

ऐसा बिल्कुल भी ना सोचे कि आपके साथ गलत हुआ है तो आपकी बहू के साथ भी वही चीज हो।

हो सकता है कि आप अपने हक के लिए खड़ी ना हो लेकिन आपको बहू के लिए खड़ा होना चाहिए।

ऐसा करने से आपकी शान नहीं जाएगी।

9. अच्छी सास के गुण – भेदभाव नहीं करना

वो कहते हैं ना बेटी तो पराया धन होती है।

जबकि बहू आपका अपना धन है( मज़ाक कर रही हूँ )।

एक अच्छी सास बने और बेटी बहु के बीच भेदभाव वाली दीवार ना खींचे , याद रखिये आपकी बेटी भी किसी की बहु है।

अच्छी सास के गुण

10.एक आदर्श सास अपनी बहु के मायके वालों का सम्मान करती है

हर लड़की ये चाहती है कि शादी के बाद जब उसके मायके वाले उसके घर आए तो उनकी इज्जत की जाए।

कई घरों में यह देखा जाता है कि जब भी बहू के मां-बाप या परिवार के कोई सदस्य आते हैं तो ससुराल वाले उन्हें जरा भी नहीं पूछते।

यह गलत है ऐसा बिल्कुल ना करें।

11. घर के कामों में बहू का हाथ बटाती है

काम करने से कोई भी इंसान कभी छोटा नहीं होता।

बहू अगर थक हार कर नौकरी से आई है तो उसकी थोड़ी बहुत मदद करें।

ना की सारा काम उसपर लाद दे और खुद चुपचाप देखते रहे।

12. किसी और की बहू के साथ अपनी बहू की तुलना नहीं करती है

यह इंसानी प्रवृत्ति है कि जो चीज उसके पास होती है उसे उसकी कदर नहीं होती।

अभी बहू की बात कर लीजिए कोई भी सास अपनी बहू से कभी खुश नहीं होती।

उसे दूसरों की बहुएं ज़्यादा अच्छी लगती है खुद की नहीं।

13. आदर्श सास कभी भी अपने बेटे के सामने अपनी बहू की बुराई नहीं करती हैं

ना ना बहू की बुराई वह भी बेटे के सामने भूलकर भी ना करें।

आपके ऐसा करने से आपके खुद के लड़के की नजर में आपकी इज्जत क्या रह जाएंगी।

क्योंकि ये जरूरी नहीं की वो आपकी बात पर ही विश्वास करें और अपनी पत्नी से सारी बात जानने की कोशिश ना करे।

अच्छी सास के गुण

14. एक अच्छी सास कभी भी अपनी बहु के ऊपर बेवजह के रोक – टोक नहीं लगाती है

देखिए बेटे की माँ होने का यह मतलब कतई नहीं है कि आप बहु पर शाषन करेंगी।

पहले ज़माने में तो लडकियां चुपचाप अपनी सास की हर बात मानती थी पर अब ज़माना बदल गया है।

बदलते समय में खुद में थोड़ा बदलाव कीजिये और रोक – टोक करने वाली आदत को छोड़ दीजिये।

15. अच्छी सास के गुण – बहु को बेटी की तरह ही प्यार देना

एक आदर्श सास अपनी बहू को बेटी की तरह ही मानती है।

वो बेटी – बहु के बीच फर्क नहीं करती , प्यार एक समान और डाट भी एक समान ही देती है।

दोनों के बीच भेदभाव ना करें आखिर वो भी तो किसी की बेटी है।

16. एक अच्छी सास कभी भी अपने आप से बहू की तुलना नहीं करती हैं

हर इंसान का व्यक्तित्व अलग होता है।

तो फिर अपनी तुलना बहु से क्यों करना ज़रूरी है।

आप दो अलग इंसान हैं और आपकी अपनी खूबियां है इसे हमेशा याद रखे।

17. अच्छी सास के गुण – हर बात पे मेरा बेटा मेरा बेटा नहीं करती है

पहले आप सिर्फ मां थी अब आप सास भी बन चुकी है।

ठीक इसी तरह आपका बेटा अब बस बेटा नहीं रह गया बल्कि अब वह किसी का पति भी बन गया है।

ऐसे में चीजों को समझते हुए आपको हर वक्त मेरा बेटा – मेरा बेटा नहीं करना चाहिए।

मेरा बेटा अब सिर्फ मेरा बेटा ही नहीं बल्कि अब वो किसी का पति भी हो गया है ऐसे में मुझे बात बात पर मेरा बेटा मेरा बेटा नहीं करना चाहिए

18. बहू बीमार हो तो उसका ख्याल रखती है

जब बहू अपनी सास की सेवा कर सकती है तो फिर क्यों नहीं कर सकती है एक सास अपनी बीमार बहू की सेवा ?

अगर आप एक अच्छी सासुमा बनना चाहती है तो अपनी बहू की केयर करना सीख लीजिए।

ख्याल रखने से आप छोटी या गुलाम नहीं हो जाएँगी बल्कि आप और भी अच्छे और खुले दिल की कहलाएंगी।

19. आदर्श सास बहू के साथ बातचीत करती है

कम्युनिकेशन बहुत ही जरूरी चीज है आज की दुनिया में।

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आप सास के ओहदे पर है तो आप को अपनी बहू से बात नहीं करना चाहिए।

बातचीत करेंगे तभी तो एक दूसरे के विचारों को समझ पाएंगे।

अच्छी सास के गुण

20. अच्छी सास ,मां की तरह अपनी बहू को काम करना सिखाती है

कई बार ऐसा होता है कि पढ़ाई और उसके बाद करियर के चक्कर में लड़कियां घर का काम करना नहीं सीख पाती है।

जिसमे कोई भी बुराई नहीं है क्योंकि घर काम सीखने के अलावा वो इस वक़्त अपने सपनो को साकार कर रही होती है।

ऐसे में सास को होना चाहिए की वो बहु को वो चीज सिखाये जो उसे नहीं आता है ना की उसे ताना मारे।

21. अच्छी सास अपनी बहू को दहेज के लिए प्रताड़ित नहीं करती है

दहेज प्रताड़ना आज भी हमारे समाज का एक कड़वा सच है।

लड़कियों को ससुराल में आज भी इसके नाम पर प्रताड़ित किया जाता है।

एक अच्छी मदर इन लॉ कभी भी अपनी बहू को इस तरह की प्रताड़ना नहीं देती है क्योंकि वह समझती है की कभी वह भी एक बहु थी।

22. आदर्श साथ अपनी बहू के साथ दोस्तों जैसा बर्ताव करती है

अब वह जमाना गया जहां बहु सास से बातचीत नहीं कर सकती थी।

अब के समय में कई घरों में देखा जाये तो सास और बहू आपस में अच्छा बांड शेयर करती है।

सास बहू के रिश्ते में भी दोस्ती वाला बर्ताव होना चाहिए।

23. अच्छी सास के गुण – अपनी सारी बहुओं को एक समान ही प्यार देती है

हर सास के लिए उसकी सारी बहुएं एक समान ही होनी चाहिए।

बहुओं के बीच भेदभाव करना एक अच्छी सास के गुण कतई नहीं है।

अगर आप एक परिवार चलाना चाहती है संयुक्त परिवार तो आपको सबको बराबर रखना ही पड़ेगा।

अच्छी सास के गुण

दोस्तों आज के ब्लॉग में मैंने आपको अच्छी सास के गुण क्या है ये बतलाया , मैं उम्मीद करती हूँ की आपको मेरा यह लेख पसंद आया हो और इससे आपको काफी मदद भी मिली हो , कोई सवाल हो तो उसे पूछना ना भूले कमेंट बॉक्स में 🙂 तो मिलते है फिर नए ब्लॉग पर धन्यवाद !

error: Content is protected !!