शादी करना जरुरी हैं क्या ? ये सवाल हम सभी को गहराई से सोचने पर मजबूर कर देता हैं। आखिर क्यों हमारे समाज और संस्कृति में विवाह को इतना महत्वपूर्ण दर्जा दिया गया हैं। 

शादी करना जरुरी है क्या ? आज का युवा वर्ग इस सवाल में उलझा है। देखिये मैरिज कोई जोर – जबरदस्ती का बंधन नहीं है की आपकी इच्छा के विरुद्ध आपको जबरदस्ती इसमें बांध दिया जाएँ । 

मैं यहाँ ये बिलकुल भी नहीं कह रही की शादी करना जरुरी हैं क्या या इसे न करने में ही भलाई है। साफ शब्दों में कहुँ तो ये आपके समय , सोच और स्थिति पर निर्भर करता हैं।

शादी करना जरुरी है क्या

शादी करना जरुरी है क्या ? आप वो रास्ता अपनाएं जो आपके लिए सही हो

शादी करना जरुरी है या नहीं ये तो बाद की बात है पर ये बेहद जरुरी है की शादी उसी से करे जो आपको खुश रखे ।

मैं यहाँ खुद की शादी का ही उदाहरण दे रही हूँ मैंने एक ऐसे लड़के से शादी की जो मुझे पसंद करता हैं। वो मेरी हर जरुरत का ख्याल रखता हैं अगर किसी वजह से नाराज हो जाऊ तो मनाता भी हैं।

आप ही सोचिये की ऐसे इंसान से शादी करने के बाद ज़िंदगी कितनी खुशनुमा हो गयी होगी।

शादी करने के कुछ विशेष लाभ 

क्या शादी करना जरुरी है या नहीं मैं आपको इस सवाल के सभी पहलु से रूबरू करवाने वाली हूँ।

विवाह करना जरुरी है इस मुद्दे पर विशेषज्ञों की अलग राय हैं । मैं नीचे दी गयी तालिका में आपके साथ वो सभी राय साझा करुँगी ।

1. शादीशुदा होने से स्वास्थय लाभ मिलता हैं 

एक नए अध्ययन के अनुसार शादी शुदा होने से बीमारियाँ कम होती हैं |

2. लम्बी उम्र का लाभ 

शोध के मुतबिक शादी शुदा लोगों की उम्र लम्बी होती हैं ।

3. दिल सम्बन्धी रोग कम होना 

शोध के अनुसार शादी शुदा लोगो को स्ट्रोक और दिल के दौरे कम पड़ते हैं ।

4. तनाव की संभावना कम होना 

शोध के मुताबिक शादी शुदा लोगो को डिप्रेशन होने की संभावना कम होती हैं ।

5. कैंसर से बचने की संभावना 

शोध के मुताबिक शादी शुदा लोगो में निदान के समय जटिल (उन्नत) कैंसर होने की संभावना कम और अधिक समय तक कैंसर से बचने की संभावना ज्यादा होती हैं ।

6. किसी भी तरह के ऑपरेशन में डटे रहना  

शोध के मुताबिक शादी शुदा लोग एक मेजर ऑपरेशन में अच्छे से सर्वाइव कर लेते हैं ।

शादी करने के कुछ विशेष लाभ मैंने आपको ऊपर बताए हैं । अब जानते है शादी न करने के फायदे।

शादी नहीं भी करेंगे तो भी खुश रह सकते हैं – ऐसा शोध बोलते हैं 🙂

अगर आप शादी नहीं करना चाहते तो आपके लिए एक अच्छी खबर है शोध के मुताबिक अगर आप शादी नहीं करेंगे तो भी आप खुश रह सकते हैं।

मैं यहाँ नीचे आपको शादी न करने के कुछ फायदे  बता रही हूँ। 

शादी करना जरुरी हैं क्या

शादी न करना शारीरिक आकार के लिए अच्छा

जी हाँ शोध के मुताबिक अगर आप शादी नहीं करते हैं तो शादीशुदा लोगो के तुलना में आपका शारीरिक आकर अच्छा होता हैं।

शादी करना जरुरी हैं क्या ? मनोवैज्ञानिक विकास में बढ़ोतरी

शोध के मुताबिक शादी शुदा लोगो के मुकाबले अविवाहित लोगो के मनोवैज्ञानिक विकास में काफी बढ़ोतरी होती हैं।

शादी करना जरुरी हैं क्या ? कम वित्तीय तनाव

एक शोध के मुताबिक ये कहा गया हैं की शादी शुदा लोगो के मुकाबले अविवाहित लोगो  में वित्तीय (फाइनेंसियल) तनाव कम होता हैं।

शादी नहीं करने से समस्याओं को हल करने में सक्षम

शोध के अनुसार शादी नहीं करने वाले लोग समस्यायों को हल करने में ज्यादा सक्षम होते हैं।

शादी करना जरुरी हैं क्या ? बेहतर निंद्रा

शोध के अनुसार शादी नहीं करने वाले लोगो को ज्यादा और अच्छी नींद आती हैं।

मेरे विवाहित जीवन का अनुभव 

दोस्तों मैंने आपको शादी करने के लाभ और बिना शादी किये भी खुश रह सकते हैं ये बताया अब अपनी खुद की शादी शुदा ज़िन्दगी की कुछ बातें करना चाहुगी।

दोस्तों मैं शादी करके काफी खुश हूँ। स्थिर ज़िंदगी का भी अपना एक अलग ही मज़ा हैं ।

शादी के कारण  मैं बहुत सारे तनाव से मुक्त हो गयी।

मेरे पति और मैं मिलकर घर को सँभालते हैं इसके कारण फाइनेंसियल समस्या नहीं होती हैं।

इसके साथ कभी कोई इमर्जेन्सी हो जाये या दोनों में से कोई एक बीमार पर जाये तो देखभाल की चिंता नहीं होती।

हम मिल कर सबकुछ हैंडल कर लेते हैं एक दूसरे की मदद भी करते हैं।

वाकई शादी करने से ऐसा महसूस होता है जैसे की ज़िंदगी को एक सुरक्षा कवच मिल गया हो।

मैंने आप सबको मेरे अनुभव बताये अब आप भी अपना शादी का तजुर्बा मेरे साथ कमैंट्स सेक्शन में साझा कीजिये।

शादी करना जरुरी हैं क्या

मैंने आपको ऊपर बताया शादी करने से क्या लाभ हैं और ये भी बताया की शादी न करने के क्या लाभ हैं । अब तो आपको पता चल गया होगा की शादी करना जरुरी है या नहीं इसलिए आपके मदद के लिए मैं आपको दूसरी जरुरी बातों से अवगत करा रही हूँ।

विवाह करने के लिए आदर्श पति के गुण

एक आदर्श पति वो होता है जो अपनी पत्नी से बहुत प्यार करें उसकी इज्जत करें।

पत्नी के बिना बोले ही वो उसकी दिल की बात समझ जाये की पत्नी को चाहियें क्या वो कहना क्या चाहती है।

एक अच्छा पति वही होता हैं जो ऐसा कभी कुछ ना करें जिससे उसका दाम्प्तय जीवन बर्बाद हो।

वैसे तो ऐसे बहुत सारे गुण हैं जो एक अच्छे पति में होते हैं और आप जानना चाहते हैं वो सारे गुण तो आप मेरा ब्लॉग पढ़ सकते हैं जिसमे आदर्श पति के गुण क्या हैं बताया गया हैं।

विवाह करने के लिए आदर्श पत्नी के गुण 

एक आदर्श पत्नी वो होती हैं जो अपने पति से बेइंतहा प्यार करें पति की इज्जत करें पति के बिना बोले ही वो उसके दिल की बात समझ जाये की पति को क्या चाहियें वो कहना क्या चाहता हैं।

एक अच्छी पत्नी वही होती हैं जो ऐसा कभी कुछ ना करें जिससे उसका दाम्प्तय जीवन बर्बाद हो।

वैसे तो ऐसे बहुत सारे गुण हैं जो एक अच्छी पत्नी में होता हैं और आप जानना चाहते हैं वो सारे गुण तो आप मेरा ब्लॉग पढ़ सकते हैं जिसमे आदर्श पत्नी के गुण क्या हैं वो बताया गया हैं।

हिन्दू धर्म के मुताबिक शादी की रस्मों से सेहत को जरुरी फायदे

जी हाँ मैं अब आपको बताने वाली हूँ की हिन्दू धर्म के अंतर्गत शादी के रस्मों से सेहत के जरुरी फायदे क्या – क्या हैं ।

तो चलिए जानते हैं की वो क्या फायदे हैं।

हिन्दू धर्म के मुताबिक मेहंदी की रस्म स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद

शादी से पहले लड़के-लड़की को मेंहदी लगाई जाती है जो स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है।

मेंहदी में कई औषधीय गुण होते हैं जो शरीर को ठंडक देती हैं एवं शादी के दौरान होने वाले तनाव और सिर दर्द को कम करने में काफी मदद करती है।

हिन्दू धर्म के मुताबिक हल्दी की रस्म स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद

हिन्दू धर्म की शादी में हल्दी की रस्म की जाती है जो दूल्हा – दुल्हन के लिए काफी फायदेमंद है।

हल्दी के लेप में तेल, गुलाबजल मिलाया जाता है जो त्वचा में मौजूद बैक्टीरिया को नष्ट करता हैं और त्वचा को सामान्य तरीके से निखरता है और ये रक्त परिसंचरण (ब्लड सर्कुलेशन) को भी बढ़ता है।

हिन्दू धर्म के मुताबिक शादी में चूडा की रस्म स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद

हिन्दू शादी में लड़की को चूड़ा पहनाया जाता है।

चूड़ा पहनने से हाथ के एक्यूप्रेशर पॉइंट्स प्रेस होते है और इसके आगे-पीछे होने से घर्षण पैदा होता है जिससे हाथों का रक्त परिसंचरण बढ़ता हैं।

हिन्दू धर्म के मुताबिक शादी में तिलक की रस्म स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद

तिलक लगाने से चेहरा आकर्षक लगता है और इससे आईब्रोज के बीच के प्रेशर पॉइंट दबते हैं जिससे चेहरे का रक्त परिसंचरण बढ़ता है।

और साथ ही साथ यह शरीर को ठंडक और ऊर्जा देता है।

हिन्दू धर्म के मुताबिक शादी में सिंदूर की रस्म स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद

हिन्दू शादी में सिंदूर का बहुत ही महत्तव हैं मांग में सिंदूर भरना शादी की खास रस्म होती है।

यह स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत अच्छा हैं सिंदूर में हल्दी, चूना और पारा होता हैं जिसके कारण यह शरीर को ठंडक पहुंचाता है।

क्या बिना शादी किये भी लोग खुश रह सकते हैं – इस PDF के हिसाब से हाँ !

अब मैं आपके साथ एक शोध का PDF प्रस्तुत कर रहीं हूँ जिससे आपको ये साफ-साफ मालूम हो जाएगा की अगर आप शादी नहीं करना चाहते हैं तो बिना शादी किये भी आप खुश रह सकते हैं अगर आप चाहे तो इस PDF को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

दोस्तों तो आज मैंने इस ब्लॉग में आप सभी को शादी करना जरुरी है क्या ये बताया साथ ही साथ मैंने आपको शादी करके क्या लाभ मिलता हैं और बिना शादी के भी क्या लाभ मिलता है ये सब बताया। मैं आशा करती हूँ की आपको मेरा ये ब्लॉग पसंद आया होगा और इससे आपको मदद भी मिलेगी अगर कोई सवाल है तो प्लीज कमेंट सेक्शन में बताये मैं आपके सवालो का जवाब जरूर दूंगी। तो फिर मिलते है नए ब्लॉग पर।

error: Content is protected !!