आदर्श पति के गुण  – क्या है ? ये सवाल हर विवाहित और अविवाहित महिलाओं के दिमाग में होता हैं। हर पत्नी ये सोचती है की उसके पति में क्या वो सारे गुण है जो एक अच्छे पति में होना चाहियें।

”आदर्श पति के गुण ” क्या होते है ?  एक आदर्श पति वो होता है जो अपनी पत्नी से बहुत प्यार करें उसकी इज्जत करें पत्नी के बिना बोले ही वो उसकी दिल की बात समझ जाये की पत्नी को चाहियें क्या वो कहना क्या चाहती है। एक अच्छा पति वही होता है जो ऐसा कभी कुछ ना करें जिससे उसका दाम्प्तय जीवन बर्बाद हो।

वैसे तो ऐसे बहुत सारे गुण है जो एक अच्छे पति में होते है । पर मैं यहाँ कुछ ऐसी जरुरी खूबियां बता रही हूँ जो हर एक अच्छे जीवनसाथी में होता ही हैं। तो आये हम इन खूबियों पर एक नजर डालते है और जानते है की क्या हैं एक आदर्श पति के गुण।

आदर्श पति के गुण क्या होते हैं ? जानिए अच्छे जीवनसाथी के 26 जरुरी गुण

आज के इस ब्लॉग में हम ये जानने वाले है की एक आदर्श पति के गुण क्या है। वैसे मैंने एक और ब्लॉग लिखा है जिसमे कैसे लड़के से शादी करना चाहियें वो बताया है अगर आप चाहे तो पढ़ सकते है।

1.पत्नी से झूठ बोलना एक आदर्श पति के गुण नहीं है

एक अच्छा पति वो होता है जो कभी भी अपनी पत्नी से झूठ नहीं बोलता है।

एक अच्छा रिश्ता कभी भी झूठ के बुनियादों पर नहीं खड़ा हो सकता।

ये अक्सर देखा गया हैं  जिस भी रिश्ते में झूठ होता हैं वो रिश्ता ज्यादा देर तक नहीं चलता है।

आदर्श पति के गुण

2.आदर्श पति कभी भी अपनी पत्नी का भरोसा नहीं तोड़ता है

जी हाँ एक आदर्श पति वो ही होता है जो किसी भी परिस्तिथि में अपनी पत्नी का भरोसा नहीं तोड़ता है।

एक औरत सबसे ज्यादा भरोसा अपने पति पर करती हैं, पति जो भी कहता हैं वो उसकी बात मान लेती हैं बिना ये जाने की पति सच बोल रहा हैं या नहीं ।

पति को अपनी पत्नी का भरोसा कभी नहीं तोड़ना चाहियें।

आदर्श पति के गुण

3.अपनी पत्नी के काम की तारीफ करना एक आदर्श पति के गुण है

अच्छा पति वो होता हैं जो हमेशा अपनी बीवी के कामों की तारीफ करता है।

वो भले आपके सामने आपकी तारीफ नहीं करते हो पर वो अपने दोस्तों या जान – पहचान के लोगों के सामने आपकी तारीफ करते हो। 

और जब आपको ये किसी और से पता चले तो आप खुद ही सोचों की क्या महसूस करोगे।

आदर्श पति के गुण

4.आदर्श पति अपने पत्नी के अलावा किसी और से प्यार नहीं करता है

एक अच्छा पति अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है।

पत्नी कैसी भी हो काली हो  मोटी हो सामान्य कद काठी की हो उसके नज़र में वो बेस्ट होती है।

एक आदर्श पति अपनी पत्नी के अलावा किसी और महिला के बारे में नहीं सोचता हैं वो सिर्फ और सिर्फ अपनी पत्नी से प्यार करता है।

अच्छे पति के गुण

5.किसी पराई औरत के साथ सम्बन्ध बनाना आदर्श पति के गुण नहीं है

एक आदर्श पति कभी भी अपनी पत्नी के अलावा किसी और महिला के साथ किसी भी प्रकार का सम्बन्ध नहीं रखता है।

चाहे कुछ भी हो जाये वो कभी भी अपनी पत्नी से बेवफाई नहीं करता है।

एक अच्छे पति के लिए उसकी पत्नी ही उसके लिए सबकुछ होती है।

अच्छे पति के गुण

6.एक आदर्श पति हमेशा अपनी पत्नी का ख्याल रखता है

एक आदर्श जीवनसाथी हमेशा अपनी पत्नी का ख्याल रखता है।

पत्नी बीमार हैं तो प्रेम भाव से उसकी सेवा करता हैं उसके दवाई ,खाना और रख – रखाव का विशेष ध्यान रखता हैं।

समय – समय पर वो ये जानने की कोशिश करता हैं की पत्नी को किस चीज की जरूरत हैं।

आदर्श पति के गुण

7.आदर्श पति दफ्तर से आने के बाद भी अपनी पत्नी के कामों में हाथ बटाता है

जी हाँ ये एक बेहद जरुरी गुण हैं एक आदर्श पति के।

अच्छा जीवनसाथी चाहें कितना भी थका – मांदा क्यों ना हो वो दफ्तर से लौटने के बाद घर के कामों में अपनी पत्नी का हाथ जरूर बटाता है।

पत्नी की गैर मौजूदगी में वो अपने बच्चों को भी संभालता है।

आदर्श पति के गुण

8.आदर्श पति कभी भी अपनी पत्नी की तुलना किसी और स्त्री से नहीं करता है

एक अच्छा जीवनसाथी वो होता है जो किसी और महिला की तुलना अपनी पत्नी से नहीं करता है।

वह कभी भी अपनी पत्नी को ताना नहीं मारता हैं की वो बाकि की महिलाओं के तुलने में कमजोर हैं।

एक अच्छे जीवनसाथी के नजरों में उसकी पत्नी ही सबसे बेस्ट होती है।

आदर्श पति के गुण

9.अपनी पत्नी के गलतियों पर पर्दा नहीं करना एक आदर्श पति के गुण है

एक आदर्श पति वो ही होता हैं जो कभी भी अपनी पत्नी की गलतियों को नजरअंदाज करता या छुपाता नहीं है।

अगर पत्नी से कभी भी जाने या अनजाने में गलती हो जाये तो वो गलती छिपाने के बजाय पत्नी को समझाता है और सलाह देता है।

एक अच्छा पति अपनी पत्नी को डॉट – फटकार के बजाय प्यार से समझाता है।

आदर्श पति के गुण

10.आदर्श पति  ऐसा कुछ भी नहीं करता जिससे उसके परिवार को परेशानी हो

एक आदर्श पति कभी भी ऐसा कोई गलत काम नहीं करता है जिसके कारण उसके परिवार को किसी भी प्रकार की परेशानी उठानी पड़े।

एक अच्छा पति कभी भी अपने परिवार को मुसीबत में नहीं डालता अपितु वो अपने परिवार को हर तकलीफों से बचा कर रखता है।

 आदर्श पति के 26 गुण

11.पत्नी के साथ मार -पीट करना आदर्श पति के गुण नहीं है

जो पति अपनी पत्नी पर मार – पीट करें उसके साथ गाली – गलौज करे वो अच्छा पति हो ही नहीं सकता।

एक आदर्श पति कभी भी अपनी पत्नी को शारीरिक उत्पीड़न नहीं पहुंचाता हैं और ना ही कभी किसी तरह का अभद्र व्यवहार करता है।

वैसे मैंने एक और ब्लॉग लिखा है जो महिलाओं पे होनेवाले हिंसा और उनके अधिकारों के बारे में हैं आप चाहे तो पढ़ सकते है।

एक अच्छा पति कभी भी अपनी पत्नी के साथ मार पीट नहीं करता

12.पत्नी की बेइज्जती करना एक आदर्श पति के गुण नहीं है

एक आदर्श पति वो होता है जो कभी भी अपनी पत्नी की बेइज्जती नहीं करता हो।

अच्छा पति कभी भी अपनी पत्नी के सम्मान को चोट नहीं पहुंचाता है।

एक अच्छा जीवनसाथी हमेशा अपनी पत्नी की इज्जत करता है एवं अपनी पत्नी की भावनाओं का सम्मान करता है।

अच्छे जीवनसाथी के गुण

13.एक आदर्श पति अपनी पत्नी के साथ समय बिताता है

एक अच्छा पति वो होता है जो व्यस्त होने के बाद भी पत्नी के लिए समय निकालता है।

वह अपनी पत्नी के साथ ज्यादा से ज्यादा अच्छा समय बिताता हैं।

अच्छा जीवनसाथी अपनी पत्नी को घुमाने ले जाता हैं कभी – कभी फिल्म दिखाता हैं और शॉपिंग भी करवाता हैं।

आदर्श पति के गुण

14.आदर्श पति अपनी पत्नी का साथ कभी नहीं छोड़ता है

अच्छा जीवनसाथी वो है जो किसी भी परिस्थिति में अपनी पत्नी का साथ ना छोड़े।

एक अच्छा पति हर हाल में अपनी पत्नी के साथ डट कर खड़ा होता है।

चाहे कुछ भी हो जाये वो कभी पीछे नहीं हटता।

आदर्श पति के गुण

15.आदर्श पति अपनी पत्नी से सारी बातें शेयर करता है

एक अच्छा जीवनसाथी वो होता है जो अपनी पत्नी के साथ सारी बातें बाटता हो।

चाहे अच्छी या बुरी, छोटी – सी छोटी बात ही क्यों न हो वो अपनी पत्नी से कुछ भी नहीं छिपाता।

अच्छा पति अपनी पत्नी के साथ सारे सुख – दुःख और परेशानी बाँटता है।

आदर्श पति के गुण

16.आदर्श पति किसी भी प्रकार का व्यसन नहीं करता है

एक अच्छा जीवनसाथी किसी भी तरह का नशा नहीं करता है।

वह अपनी पत्नी को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने देता है।

अच्छा पति कभी नहीं चाहेगा की उसके नशे की आदत के कारण उसके घर में लड़ाई और झगड़े हो और तनाव का माहौल बने।

आदर्श पति के गुण

17.आदर्श पति खुले एवं अच्छे विचारों का होता है

एक अच्छा जीवनसाथी वो ही होता हैं जिसकी सोच अच्छी होती हैं जो वक़्त के साथ – साथ आगे बढ़ता है।

अच्छा पति दकियानूसी सोच का नहीं होता वो अपनी पत्नी पे अपनी सोच नहीं थोपता है और ना ही वो अपनी पत्नी पर पाबन्दी लगाता है।

अच्छा पति अपनी पत्नी की सोच का सम्मान करता है।

आदर्श पति के गुण

18.आदर्श पति सुरक्षात्मक स्वभाव का होता है

एक सच्चा और अच्छा पति सुरक्षात्मक स्वभाव का होता है वो अपनी पत्नी की हिफाजत करता है।

भले ही पत्नी अपने पैरों पर खड़ी हो खुद को संभाल सकती हो लेकिन फिर भी एक अच्छा पति अपनी पत्नी की सुरक्षा करना अपनी जिम्मेवारी मानता है। 

आदर्श पति के गुण

19.आदर्श पति अपनी पत्नी को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है

अच्छा पति वो होता हैं जो चाहता हैं की उसकी पत्नी आगे बढ़े अपने सपनों को साकार करें।

अगर पत्नी कम पढ़ी – लिखी होती हैं तो वो उसे आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता हैं ।

उसे हौसला देता हैं ताकी वो खुद के पैरों पर खड़ी हो सके।

आदर्श पति के गुण

20.आदर्श पति अपनी पत्नी की बातों को ध्यान से सुनता है

जी हाँ एक अच्छा पति अपनी पत्नी की बातों को ध्यान से सुनता है।

अच्छा जीवनसाथी अपनी पत्नी से उसकी राय जानने की कोशिश करता है, और पत्नी के बतायें गए सुझावों पर अमल भी करता है।

ये गुण अगर आपके पति में हैं तो फिर आप बहुत भाग्यशाली है।

आदर्श पति के गुण

21.आदर्श पति समय – समय पर पत्नी से अपने प्यार का इजहार करता है

जी हाँ एक आदर्श पति समय – समय पर अपनी पत्नी से अपने प्यार का इजहार जरूर करता है।

अच्छा जीवनसाथी कभी – कभी अचानक से सरप्राइज देके अपनी पत्नी को प्यार का अहसास करवाता है।

वो अपनी पत्नी को ये बताता हैं की वो अभी भी उसके लिए उतनी ही खास है जितनी पहले थी।

आदर्श पति के गुण

22.एक आदर्श पति अपनी पत्नी को दोस्त की तरह मानता है

एक अच्छा पति वो ही होता है जो अपनी पत्नी का दोस्त हो।

एक ऐसा दोस्त जिससे वो बिना झिझके बिना डरे सारी बातें बेबाकी से शेयर करती हो।

अच्छा जीवनसाथी अपनी पत्नी का सच्चा दोस्त भी होता है वो अपनी पत्नी के साथ दोस्ती वाला सम्बन्ध शेयर करता है।

23.आदर्श पति अपनी पत्नी के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध नहीं बनाता है

ये बेहद जरुरी गुण है आदर्श पति के।

एक अच्छा पति कभी भी अपनी पत्नी के साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध नहीं बनाता है।

एक अच्छा पति अपनी पत्नी की इच्छा का मान रखता है और पत्नी की सहमति पर ही सम्बन्ध बनाता है।

एक अच्छा पति अपनी पत्नी के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध नहीं बनाता हैं

24.आदर्श पति हमेशा अपनी गलतियों को स्वीकारता है

जी हाँ एक अच्छा पति वो ही होता हैं जो अपनी की गयी गलतियों को स्वीकारता है।

वह अपनी की गयी गलती के लिए माफी भी मांगता है।

अच्छा जीवनसाथी ऐसा बिलकुल नहीं सोचता की माफी मांगने से वो छोटा हो जायेगा अपितु वो हो चुकी गलती से सीख लेता है।

25.एक आदर्श पति अपनी पत्नी पर पाबन्दी नहीं लगाता

जी हाँ एक अच्छा पति अपनी पत्नी पर किसी भी प्रकार का रोक – टोक या पाबन्दी नहीं लगाता है।

वह अपनी पत्नी की सोच का सम्मान करता है।

एक अच्छा और सच्चा जीवनसाथी अपनी पत्नी को उसकी हक़ की आजादी देता है जिसकी वो हक़दार है।

26.आदर्श पति कभी भी अपनी पत्नी पर शक नहीं करता है

कोई भी पत्नी ये नहीं चाहती की उसका पति उसपर कभी भी शक करे।

एक अच्छा पति कभी भी अपनी पत्नी पे शक नहीं करता है।

पत्नी अगर अपने किसी पुरुष मित्र से मिल रही हो या बात कर रही हो तो पति उसका गलत मतलब बिल्कुल नहीं निकालता है।

एक अच्छा पति कभी भी अपनी पत्नी पर शक नहीं करता हैं

आज मैंने आप सभी को इस ब्लॉग में आदर्श पति के गुण क्या है वो बताया। इससे आपको पता तो चल ही गया होगा की आपके पति में एक अच्छे जीवनसाथी के गुण है या नहीं। अगर आपके मन में फिर भी कोई सवाल हैं तो कमेंट में जरूर बतायें मैं जरूर जवाब दूंगी तो फिर मिलते है नए ब्लॉग पर।

error: Content is protected !!