शादी के बाद लडकियां सबकुछ पीछे छोड़ एक नई ज़िंदगी में दाखिल होती है ऐसे में ससुरालवालों का यह फ़र्ज़ बनता है की वह अपनी बहु को बेटी की तरह कैसे रखें ?

कहते है की बेटियां पराया धन होती है जो शादी के बाद किसी और के घर की लक्ष्मी बन जाती है। जिनमे से कुछ भाग्यशाली होती है जिसे ऐसा परिवार मिलता है जिसमे सास – ससुर बहु को बेटी की तरह कैसे रखें इस बात पर ध्यान देते है।

कुछ ससुरालवाले ऐसे भी होते है जो वाकई में यह सोचते है की अपनी बहु को बेटी की तरह कैसे रखें ? तो आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए मैं लेकर आयी हूँ यह ब्लॉग।

बहु को बेटी की तरह कैसे रखें

बहु को बेटी की तरह कैसे रखें – रिश्ता वही सोच नई 🙂

बहु को बेटी की तरह कैसे रखें इसके लिए मैं आपको कुछ तरीके बताऊँगी जिससे आपके बीच के संबंध में मधुरता आये।

सास – बहु के रिश्ते के ऊपर यह एक अच्छी किताब है आप इसे एक बार ज़रूर पढ़े।

नीचे बनी तालिका में मैंने इसकी एक सूची बनाई है आइये इसपर नज़र डालते है।

 1. बहु को समझने की कोशिश करें
 2. बहु की छोटी – मोटी गलती को नज़रअंदाज करे
 3. बहु को थोड़ा स्पेस दे 
 4. बहु पर बेवजह अपने विचार ना थोपें 
 5. तुलना करने से बचे
 6. बहु की तारीफ़ करना ना भूले 
 7. बहु का साथ दे
 8. उसके हिस्से की आज़ादी उसे ज़रूर दे 
 9. बहु की पसंद और नापसंद का ख्याल रखे
 10. बीमार होने पर उसकी देखरेख करे 
 11. मायके वालों से मिलने पर पाबंदी ना लगाए 

चलिए अब विस्तार से ऊपर दिए गए बिंदुओं को समझते है।

1. बहु को बेटी की तरह कैसे रखें – समझने की कोशिश करें

आप अपनी बहु को अपनी बेटी के जैसा रखना चाहते है यह तो एक अच्छी सोच है।

देखिये वो आपके लिए भी नई है और उसके लिए आपसभी भी नए और अनजान है।

ऐसे में रिश्तों को अच्छे से बनने के लिए उसे समझने की कोशिश करे।

कुछ वक़्त बहु को जानने में भी लगाए तभी एक अच्छे रिश्ते की शुरुआत होगी।

2. बहु को बेटी की तरह कैसे रखें ? करे छोटी – मोटी गलती को नज़रअंदाज

इंसान अक्सर गलती करते रहता है और आपके बेटे की पत्नी भी इंसान ही है।

नई बहु को अपनी बेटी बनाना चाहते हैं तो उसकी गलतियों को माफ करना सीखें।

वैसे भी शादी के बाद जब लड़की ससुराल जाती है तो अंदर से वो काफी डरी होती है।

ऐसे में आपके द्वारा किया गया व्यवहार ही यह सुनिश्चित करता है की वो आपको अपना माँ – बाप माने या नहीं।

3. बहु को थोड़ा स्पेस देना भी ज़रूरी है 🙂

दुनिया में हर किसी को अपना स्पेस प्यारा होता है।

शादी के बाद अधिकतर लड़कियां इसी बात को लेकर चिंता में रहती है कि ससुराल में क्या उन्हें उनका समय मिलेगा।

एक अच्छे ससुराल वाले बनना है तो सबसे पहले खुद से यह वादा कीजिये की आप बहु से उसका स्पेस नहीं छीनेंगे।

फिर देखिये आपकी बहु कैसे नहीं आपकी बेटी बनती है।

बहु को बेटी की तरह कैसे रखे 4. बहु को बेटी की तरह कैसे रखें ? बेवजह अपने विचार ना थोपें

हर इंसान की अपनी एक सोच होती है, आपकी है मेरी है हम सबकी है।

शादी के बाद सबसे ज्यादा बदलाव लड़की के जीवन में ही आता है।

बिना उसकी मर्जी को पूछे हर कोई बस अपने विचार उस पर डालते रहता है।

जिससे वो मन ही मन घुटकर रह जाती है।

आपको बस यही करना है कि आप अपनी बहू के ऊपर अपने विचार ना रखें।

5. पुत्रवधु की किसी और के साथ तुलना करने से बचे

अमूमन तौर पर हम सब ने यह सुना होगा कि की “अरे उसकी बहू को देखा वह कितनी अच्छी है “।

ऐसी बात हर बहु को उसके ससुराल में सुनने को मिल ही जाती है।

आपको यह समझना है की फलाने की बहु अलग किस्म की है और आपकी बहु का अलग व्यक्तित्व है।

अगर आप किसी और से उसकी तुलना करेंगे तो सोचिये की किस कदर उसके दिल को ठेस पहुंचेगी।

जैसी भी है आपकी बहु है और उसे दिल से अपनाये।

बहु को बेटी की तरह कैसे रखें

6. बहु की तारीफ़ करना ना भूले

अपनी तारीफ सुनना किसे नहीं पसंद होता है।

जिस तरह आप अपनी बेटी की प्रशंसा करते हैं उसी तरह बहु की भी करें।

जब आप अपनी बहू के सामने उसकी तारीफ करेंगे तो उसे अच्छा लगेगा और आप उसके दिल के करीब भी आ जायेंगे।

ऐसे में आपका तारीफ करना तो बनता है।

7. बेटे के खिलाफ ही सही लेकिन बहु का साथ दे

अगर आप वाकई में अपनी बहू को बेटी की तरह मानते हैं तो उसका साथ दें।

भले ही आपको अपने बेटे के खिलाफ खड़े होना पड़े लेकिन अगर आपकी बहु सही है तो इसमें कुछ गलत नहीं है।

कई बार ऐसा होता है की लड़की ससुराल में अकेले पड़ जाती है कोई भी परेशानी होती है तो वो खुद ही झेलते रहती है।

ऐसे में आपका द्वारा बढ़ाया गया हाथ आपको और एक दूसरे के पास लाएगा।

8. उसके हिस्से की आज़ादी उसे ज़रूर दे

मनुष्य की प्रवृत्ति है आजाद रहने की।

शादी के बाद लड़कियों की आज़ादी छीन जाती है हर बात पर रोक टोक।

क्या पहनना है , क्या खाना है क्या करना है ये सब ससुराल वाले ही तय करने लगते है।

इस बंदिश वाली सोच को बदलिए और उसे ससुराल में वही फ्रीडम वाला माहौल दे जो मायके में था।

9. बहु की पसंद और नापसंद का ख्याल रखे

अक्सर लड़कियों को कहा जाता है कि “अभी जो करना है कर लो शादी के बाद तो करने मिलेगा नहीं “।

आखिर क्यों है ऐसी सोच समाज में ससुराल वालों के लिए ?

आपको ऐसी सास – ससुर बनना है जो अपनी बहू की पसंद और नापसंद का ख्याल रखें।

ताकि मायके वाले ये कहे की ” बेटा अपने पसंद से तू जैसे यहाँ जीती है वैसे ही ससुराल में भी रह सकती है “।

 

बहु को बेटी की तरह कैसे रखें10. बीमार होने पर अपनी बहु की देखरेख ज़रूर करे

“अरे कोई बीमारी नहीं है बस काम ना करने के सारे बहाने हैं “।

जैसे ही घर की बहु बीमार पड़ती है यही शब्द सुनने को मिलते हैं।

आपकी पुत्रवधु भी हाड़ – मांस की बनी हुई आपकी तरह ही एक आम इंसान है।

बहु को बेटी की तरह रखना है ना तो ऐसी सोच को बाहर निकाल दीजिए।

जब पुत्रवधु बीमार हो तो उसकी मां बाप की तरह ही उसका ध्यान रखिए।

11. मायके वालों से मिलने पर पाबंदी ना लगाए

जिस तरह आप चाहते हैं कि शादी के बाद भी आपकी बेटी मायके आती रहे आपसे मिलने।

ठीक वैसे ही बहु भी तो किसी की बेटी है , उसका भी मन करता होगा माँ – बाप से मिलने का।

तो फिर उसे मायके ना जाने देना क्या अच्छी बात है ?

अगर अभी तक आप ऐसा कर रहे थे तो इसे करना बंद कर दे शादी ही हुई है नाकि आपने कोई बधुआ मजदुर खरीदा है।

बहु को बेटी की तरह कैसे रखें

बहु को बेटी की तरह कैसे रखा जा सकता है इसके मैंने कुछ ज़रूरी पॉइंट ऊपर आपको अच्छे से समझाए अब दूसरी बातों पर रौशनी डालते है।

बहू के तौर पर मेरा संबंध अपने ससुराल वालों के साथ

अब मैं आपको अपनी निजी जिंदगी के बारे में बता रही हूं।

एक बहू के तौर पर मेरा अपने ससुराल वालों के साथ ज्यादा नहीं बनता।

समस्या यह है की मेरे विचार अलग है और उनके विचार अलग।

सीधे शब्दों में कहूं तो रोक – टोक बहुत ज्यादा है बेटी – बहू का अंतर भी बहुत है ,जिस वजह से मैंने खुद के और उनके बीच एक दीवार बना कर रखी है।

हमारे बीच के संबंधों में वैसे मधुरता और गहराई नहीं है जैसी होनी चाहिए।

मैं एक बात आपसे कहूँगी की अच्छा और बुरा जैसा कुछ नहीं होता , सबकुछ निर्भर करता है इस बात के ऊपर की आप क्या दे रहे है , आप जैसा देंगे वैसा ही वापस आएगा।

आपकी बहू अगर आपके साथ रहती हैं तो आप प्लीज उससे दिल से अपने बेटी की तरह मानिये।

बहु को बेटी समझो वो भी आपके घर का एक अटूट हिस्सा है

देखा जाता है की अक्सर ससुराल में बहु को बेटी जैसा नहीं मानते। बहु के साथ इस तरह पेश आते है जैसे की वो गैर है।

कहा जाता है की बेटियों का असली घर ससुराल ही होता है पर ससुराल में भी कहा बहु को बेटी की तरह माना जाता है।

“ये हमारी बहु नहीं बेटी है ” ऐसा कहते कई ससुराल वाले दिख जाते है पर हकीकत यही है की ये बहु को कभी भी बेटी नहीं समझा जाता है।

बहु और बेटी एक ही सिक्के के दो पहलु है। जो लड़की मायके में किसी की बेटी है वो ससुराल में बहु भी तो है।

पर सबकुछ जानते हुए और समझते हुए भी पता नहीं क्यों वो ये भेद भाव बंद नहीं करते।

आखिर क्यों बेटी और बहु के बीच इतना अंतर किया जाता है ये जानने के लिए इसके लिए मैंने एक ब्लॉग लिखा है  आप इसे ज़रूर पढ़े।

आज के ब्लॉग में मैंने आपको बताया की बहु को बेटी की तरह कैसे रखें ? अगर आपको इससे जुड़ा कोई सवाल है तो प्लीज उसे कमेंट बॉक्स में ज़रूर पूछे मुझे अच्छा लगेगा। अगर आप किसी और विषय पर भी कोई लेख चाहते है तो वो आप मुझे कमेंट में या मेल करकर भी बता सकते है , मुझे इंतज़ार रहेगा आपके प्यारे – प्यारे मेसजेस का तो मिलते है फिर नए ब्लॉग पर धन्यवाद !

error: Content is protected !!