ईर्ष्यालु ननद से कैसे निपटें – ये सवाल हर भाभी का होता हैं। अगर आप जानना चाहते हैं की ईर्ष्या करने वाली ननद से कैसे निपटे तो बिल्कुल सही ब्लॉग पर आये हैं।

ईर्ष्यालु ननद से कैसे निपटें ? इसके लिए सबसे जरुरी हैं की आप अपनी ननद से एक निश्चित दुरी बनाये। उनसे मिले बातें करें पर उनके साथ अपनी कोई बात नहीं शेयर करे।

आज के इस ब्लॉग में हम ननद के जलन के विषय में चर्चा करेंगे। और जानेंगे की कैसे उनके साथ वयवहार करना हैं। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं की ईर्ष्यालु ननद से कैसे निपटें ?

ईर्ष्यालु ननद से कैसे निपटें

ईर्ष्यालु ननद से कैसे निपटें – जाने ननद से निपटने के 16 जरुरी उपाय 🙂

“ईर्ष्यालु ननद से कैसे निपटें” आज के इस ब्लॉग में मैं आपको बताऊँगी की जलनखोर ननद से कैसे निपटना हैं और साथ ही कुछ जरुरी बातों के बारे में भी आपको बताऊँगी। वैसे मैंने एक ब्लॉग लिखा हैं ईर्ष्यालु सास से कैसे व्यव्हार करें चाहे तो पढ़ सकते हैं।

 1. बनाये उनसे निश्चित दुरी
 2. ईर्ष्यालु ननद को करें नजरअंदाज
 3. ननद को अपने वैवाहिक जीवन में दखल देने ना दे 
 4. ईर्ष्यालु ननद को अपनी दया से हराएँ 
 5. हमेशा अपने चेहरे पर मुस्कान बनाये रखे 
 6. उनसे साफ पूछे उनके व्यव्हार के बारे में 
 7. अपने पति से उनके बारे में बात करें 
 8. ननद के साथ समय बिताने की कोशिश करें 
 9. नफरत के बदले नफरत वाला भाव ना अपनाये 
 10. अपनी सकारात्मक सोच बनाये रखे 
 11. उनके व्यव्हार के बारें में करें उनके पार्टनर से बात 
 12. उनके नजरियें से खुद के बारे में सोचने की कोशिश ना करें
 13. ऐसा कुछ ना करें जिससे आपकी ननद आहत हो 
 14. आप जैसे हैं वैसे ही रहे , खुद को ना बदले
 15. उनकी बातों को अपने दिल पर ना ले 
 16. माफ करना सीखे 

ऊपर तालिका में मैंने ईर्ष्यालु ननद से कैसे निपटना हैं उसके लिए कुछ उपाय बताया हैं आये इसे जरा विस्तार से समझते हैं।

ईर्ष्यालु ननद से कैसे निपटें – बनाये उनसे निश्चित दुरी 🙂

जी हाँ अगर काफी कोशिश करने के बाद भी आपकी ननद का व्यवहार बदला नहीं हैं।

ऐसे में परेशान बिल्कुल नहीं होना हैं आपको।

आप अपनी ननद से एक निश्चित दुरी बनाये। अपनी ज़िंदगी में उन्हें ताक – झांक ना करने दे।

ईर्ष्यालु ननद से निपटने के लिए ननद को करें नजरअंदाज

आप क्या हो , कैसे हो ये आपको सबसे अच्छे से पता हैं।

यदि जब कभी भी आपकी ननद आपको ताना मारे तो उनपर पलटवार बिल्कुल ना करें।

आप उनके कारण खुद की व्यक्तित्व पर कीचड़ बिल्कुल ना मारे।

ननद को अपने वैवाहिक जीवन में दखल देने ना दे

चाहे आपकी ननद कुछ भी करें एक बात आप हमेशा याद रखे।

आपको अपनी ननद को अपने वैवाहिक जीवन में दखल देने नहीं देना हैं।

आपके मामले में उन्हें बोलने का कोई अधिकार नहीं हैं। अपने ज़िंदगी के फैसले खुद ले।

ईर्ष्यालु ननद से कैसे निपटें

ईर्ष्यालु ननद से निपटने के लिए ले दया का सहारा 🙂

जी हाँ ईर्ष्यालु ननद से निपटने के लिए ले दया का सहारा।

उन्हें हराने के लिए आपका दयालु व्यवहार काफी असरदार रहेगा।

कभी – कभी टेढ़े लोगों को सीधा करने के लिए गेम खेलना पड़ता हैं।

अपने चेहरे पर मुस्कराहट बनाये रखें 🙂

हम सभी के ज़िंदगी में ऐसे लोग होते ही हैं जो हमसे जलते हैं।

लेकिन ऐसे लोगों की परवाह किये बगैर आप खुद में खुश रहा करिये।

याद रखियें मुस्कराहट आपकी सबसे बड़ी ताकत हैं इसे अपने चेहरे से कहीं जाने न दे।

ईर्ष्यालु ननद से निपटने के लिए उनसे साफ पूछे उनके व्यव्हार के बारे में

ईर्ष्यालु ननद से निपटने के लिए उनसे साफ पूछे उनके व्यव्हार के बारे में।

उनसे खुलकर बात करें और कोशिश करें जलन का कारण जानने की।

इससे आपको उनके जलन से निपटने का रास्ता मिल जायेगा।

ईर्ष्यालु ननद से कैसे निपटें – करें अपने पति से बात

ननद अगर आपसे ईर्ष्या करती हैं तो परेशान बिल्कुल ना हो।

ननद के इस व्यवहार के बारें में अपने पति से खुलकर बातें करें।

ननद से जुडी कोई भी बात उनसे बिल्कुल भी नहीं छिपाएं।

ईर्ष्यालु ननद से कैसे निपटें

ईर्ष्यालु ननद से निपटने के लिए बिताएं उनके साथ समय 🙂

ईर्ष्यालु ननद से निपटने ले लिए उनके साथ समय बिताएं।

उनसे सवांद बनाये रखे। बातचीत हर समस्या का समाधान हैं।

इससे आपको काफी मदद मिलेगी उन्हें समझने में।

नफरत के बदले नफरत वाला भाव ना अपनाये

नफरत के बदले नफरत ये भाव कभी ना अपनाये।

चाहे आपकी ननद आपसे कितनी भी नफरत करती हों।

आपको गलत नहीं करना हैं उनकी तरह ये याद रखे।

अपनी सकारात्मक सोच बनाये रखे 🙂

ये बेहद जरुरी हैं की आप अपनी सकारात्मक सोच को बनाये रखें।

चाहे कुछ भी आपकी ईर्ष्यालु ननद आपको बोले उसपे ध्यान नहीं देना हैं।

अच्छी बातों पर अपना ध्यान केंद्रित करें। अच्छी किताबें पढ़े। ये काफी फायदेमंद हैं।

उनके व्यव्हार के बारें में करें उनके पार्टनर से बात 🙂

ननद के ईर्ष्यालु व्यवहार के बारें में उनके साथी से बात करें।

साथ ही उनके साथी से ननद के बारें में जानने की कोशिश करें।

ऐसा करने से आपको काफी मदद मिल जाएगी उनसे निपटने के लिए।

ईर्ष्यालु ननद से कैसे निपटें

उनके नजरियें से खुद के बारे में सोचने की कोशिश ना करें

आपकी ननद आपसे ईर्ष्या करती हैं ये उनका स्वभाव हैं।

ये आपके हाथ में बिल्कुल नहीं हैं की आप किसी के खराब व्यवहार को बदल सकें।

भूल कर भी ये ना सोचें की कहीं आप में ही तो कोई खराबी नहीं जिसके कारण वो ऐसा कर रही हैं।

ऐसा कुछ ना करें जिससे आपकी ननद आहत हो 🙂

जी हाँ अपनी ननद के सामने वो बिल्कुल ना करें जो उन्हें आहत करती हो।

अगर आप नौकरी कर रही हो या कुछ भी उनके सामने अपने सफलता के बारें में बात ना करें।

आपकी बातें उनके मन में आपके प्रति ईर्ष्या का भाव पैदा करेगी।

आप जैसे हैं वैसे ही रहे 🙂

ये हमेशा याद रखें की आप जैसे हैं वैसे ही रहेंगी।

ननद की बातों में आकर खुद को जज करने की कोई जरुरत नहीं हैं।

ऐसा करके आप खुद ही उन्हें सही और खुद को गलत साबित करेंगी। मजबूत बनिए।

उनकी बातों को अपने दिल पर ना ले 🙂

ईर्ष्यालु ननद की किसी भी बात को अपने दिल पर बिल्कुल ना ले।

उनकी बातों से आपको बिल्कुल भी आहत नहीं होना हैं।

उनकी बातों को आप बिल्कुल ही नजरअंदाज कर दे जैसे की आपने कुछ सुना ही नहीं हैं।

ईर्ष्यालु ननद से कैसे निपटें

माफ करना सीखे 🙂

ये जानकार आपको थोड़ा हैरत होगा पर ये उपाय कारगर हैं।

ननद को आपके प्रति उनके ईर्ष्यालु व्यवहार की परवाह किए बिना माफ करें।

जब वो आपको ऐसे करते हुए पायेगी तो उन्हें खुद पर ही शर्म होगी।

वैसे आप चाहे तो साइकोलॉजी टुडे का लेख ईर्ष्यालु लोगो से कैसे डील करें पढ़ सकते हैं।

ईर्ष्यालु ननद से कैसे निपटना हैं ये मैंने आपको ऊपर बताया। अब हम ये जानते हैं की आखिर ननद अपनी भाभी से क्यों जलती हैं।वैसे मैंने एक ब्लॉग लिखा हैं ईर्ष्यालु भाभी से कैसे निपटे आप चाहे तो पढ़ सकते हैं।

ईर्ष्यालु ननद के जलन के कारण – हर भाभी को ये पढ़ना ही चाहियें

आपकी ननद आपसे क्यों ईर्ष्या करती हैं। ये सवाल बार – बार आपके मन में आ रहा हैं। मैं आपको बताऊँगी की आखिर उनका आपसे जलने की क्या वजह हैं। आइये डालते हैं इसपर नजर।

ईर्ष्यालु ननद से कैसे निपटें

आपका घर में सबकी चहेती होना 🙂

आपका घर में सबकी चहेती होना भी उनके ईर्ष्या का एक प्रमुख कारण होता हैं।

उन्हें लगता हैं की जो जगह उनकी हैं घर में वो आप ने ले रखी हैं।

यही सब सोच सोच कर ननद अपने भाभी से जलने लगती हैं।

आपके पति का आपसे प्यार भरा रिश्ता हैं आपके ननद के जलन का कारण

ये बिल्कुल सच हैं। आपकी ननद का आपसे ईर्ष्या करने का ये एक जरुरी कारण हैं।

आपके पति और आपका प्यार भरा रिश्ता देख उन्हें जलन होती हैं।

वो सोचती हैं की आखिर उनके और उनके पति के बीच ऐसा बंधन क्यों नहीं हैं।

आपकी सफलता हैं ननद के ईर्ष्या का अहम कारण

जी हाँ आपकी सफलता आपकी ननद के ईर्ष्या का अहम कारण हैं।

चाहे छोटी हो या बड़ी आपकी सफलता उन्हें बिल्कुल नहीं भाती हैं।

ऐसे में वो आपसे जलने लगती हैं। और आपको नीचा दिखाने की कोशिश में लग जाती हैं।

जब उनसे ज्यादा तारीफ हो आपके काम की 🙂

जी हाँ जब उनसे ज्यादा आपके काम की तारीफ हो तो ईर्ष्या होना लाजिमी हैं।

ईर्ष्यालु ननद को ये कतई पसंद नहीं होता की कोई आप की काम की तारीफ करें।

ऐसे में कोई आपकी तारीफ करें इससे उनकी ईर्ष्या की आग अंदर ही अंदर सुलगने लगती हैं।

आपके साथ आपकी ननद का खुद को असुरक्षित समझना

यह एक जरुरी कारण हैं ननद का आपसे ईर्ष्या करने का।

अनजाने में ही कभी आपने उनका अपमान किया हो।

जिसके कारण वह आपके साथ सहज महसूस नहीं करती हो।

ईर्ष्यालु ननद से कैसे निपटें इस ब्लॉग में मैंने आपको ननद के जलन से बचने के 16 जरुरी उपाय बताये हैं। सबसे ज्यादा जरुरी हैं की आप प्यार से अपनी ननद के पास जाये और जो भी आपके बीच के मनमुटाव और गलतफहमी हैं उन्हें आपस में बात कर खत्म करें। मैं उम्मीद करती हूँ की आपको मेरा ब्लॉग पसंद आया हो और आप को इससे मदद भी मिले। अगर आपके दिमाग में कोई सवाल हैं तो जरूर पूछे कमेंट बॉक्स में। मैं आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगी। फिर मिलते हैं नए ब्लॉग पर।

 

error: Content is protected !!