18 साल की बेटी को क्या उपहार दें ? कैसे अपनी फूल सी बिटिया का ख़ास दिन खूबसूरत बनाएं ? क्या इसी सोच में डूबे हैं आप ?

यदि हाँ, तो आइये आपकी लाडली के अठारहवें जन्मदिन के लिए कुछ special भेंट करते हैं। 

18 साल की बेटी को क्या उपहार दें

18 साल की बेटी को क्या उपहार दें ?

देर मत कीजिए।  पढ़ना शुरू कीजिये 18 साल की बेटी के लिए gift ideas –

1.

बेटी के 18  साल के जन्मदिन पर आप Bank account खुलवा सकते है जो उसे financial independence देगा 

आप बेटी के अठारहवें जन्मदिन पर bank account खुलवा सकते है जो उसे वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करेगा। अपनी बेटी के लिए एक बैंक खाता खोलकर, आप उसे जिम्मेदारी का गुण उपहार करेंगे। साथ ही, उसे बड़ी होने का एहसास भी होगा।

2.

अठारा साल की बेटी के लिए तोहफा में Scooty है शानदार

बेटी के 18 साल के होने पर आप उसे scooty दे सकते है।  ये गिफ्ट उन्हें आत्मनिर्भर के साथ साथ एक नए आत्मविश्वास से भर देगा। इससे वो खुद आ जा सकती है।  इससे आपको भी मदद मिलेगी कि घर का एक व्यक्ति और अब scooty जानता और चलाता है।

3.

सुन्दर customised mug का उपहार देकर बेटी के 18 साल होने की करे शुरुआत 

बेटी के 18 साल के होने पर आप customised mug दे सकते है। आप उस पर उसकी तस्वीर भी लगा सकते हैं। ऐसा कर के आप उसे एक ख़ास एहसास दे पाएंगे। आप मग पर बेटी के साथ अपनी तस्वीर भी customise कर सकते हैं।

4.

Decorative Ceramic Jewellery Dish, अठारह मोबाटियों के साथ

18 साल की बेटी के लिए gift ideas में एक अहम उपहार,  ceramic jewellery dish जिस पर अठारह मोबाटियाँ हों, आपकी बेटी के लिए surprise का काम करेगा। ये एक नया gift item है जो ऑनलाइन उपलब्ध है ।

5.

Curious Thinking Book की दें भेंट और जगाये नयी जिज्ञासा अपनी बेटी के अंदर

बेटी के अठारह साल के होने पर आप Thinking Book दे सकते है। इसमें questions होते है life और career से related जो आपकी बेटी को एक बेहतर इंसान बनने में मदद करेंगे। उस में जिंदगी के प्रति एक जिज्ञासा उत्पन्न करेंगे। ये एक अनोखा गिफ्ट item है।

6.

Precious चांदी के सिक्के की दें सौगात 

बेटी के 18 साल के होने पर silver coin दे सकते है। चांदी एक शुभ और बहुमूल्य उपहार माना जाता है। नयी और अच्छी बात ये है अब चांदी के सिक्के भी customise किए जाते है और चांदी के सिक्कों पर आप अब happy birthday भी लिखवा कर दे सकते है।

7.

अठारा साल की बेटी के लिए उपहार में ज़रूर करें शामिल कलाई का कंगन और गले का हार

18th Birthday Bracelet and Necklace का दे तोहफा प्यारा और बनाये बेटी का अठारवा जन्मदिन न्यारा। ये धातु व चांदी के बने हुए होते है।  इसमें 18th birthday लिखा हुआ होता है।  ये एक trending gift item है। इसको आप ऑनलाइन  खरीद सकते है।

8.

अनोखी बेटी के 18 साल पुरे होने पर Personalised Journal की दें भेंट 

बेटी के 18 साल के होने पर आप personalised journal दे सकते है। आज कल युवा पीढ़ी journal लिखना पसंद करती है। इसमें अपने जीवन के अनुभव लिखे जा सकते हैं। अच्छी बुरी हर चीज़ युवा पीढ़ी, खासकर लड़कियां लिखना बेहद दिल से लिखती हैं।

9.

18 साल की बेटी के लिए तोहफा, Sash और Crown का हो सकता है कमाल

बेटी के 18 साल के होने पर आप 18th birthday sash and crown दे सकते है। इसमें sash और crown पर 18th birthday लिखा हुआ होता है।  इसको पहन कर वो राजकुमारी की तरह महसूस करेगी।

10.

World’s best daughter trophy का दे तोहफा प्यारा 

बेटी के 18 साल के होने पर आप world’s best daughter trophy दे सकते हैं। इसमें trophy के ऊपर world best daughter लिखा हुआ होता है।  इसको पाकर वो स्पेशल महसूस करेगी। अनेक किस्म की trophies आप बाजार में पा सकते हैं। 

11.

Solo Trip का प्रेरणादायक तोहफा देकर बनाइए बेटी को बेधड़क

बेटी के 18 साल के होने पर आप solo trip का बेहतरीन उपहार दे सकते है। अच्छी किताबों और कहीं महान लोगों ने ये कहा है कि solo trip जीवन में करना बहुत जरूरी है।  इससे आप खुद को बेहतर ढंग से समझ पाते है।  दुनिया को अलग नज़रिये से देख पाते हैं।

उम्मीद करती हूँ कि, “18 साल की बेटी को क्या उपहार दें” इस सवाल का प्यारा सा जवाब आपको मेरे ब्लॉग द्वारा मिल गया होगा।  बेटी को दे ये सारे अनोखे गिफ्ट items और बना दे खास उनका अठारहवाँ जन्मदिन। मेरी और से अपनी लाडली को दें ढेर सारी बधाई।

error: Content is protected !!