शादी में अभिमान नहीं स्वाभिमान रखिये । अक्सर पति पत्नी अपने अभिमान को स्वाभिमान समझ बैठते हैं। ऐसे दम्पति का ईगो अक्सर आपस में टकराता हैं। जिससे उनका वैवाहिक जीवन टूटने के कगार पर आ जाता हैं।

शादी में अभिमान नहीं स्वाभिमान रखिये । विवाह जैसे रिश्तें में अभिमान की कोई जगह नहीं होती हैं। पति पत्नी को अपने सम्मान के लिए  खड़े होना चाहियें। दोनों में से किसी को भी हक नहीं की साथी का अपमान करें।

SUGGESTED :

पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए

शादी में अभिमान नहीं स्वाभिमान रखिये वरना बिखर जायेंगे रिश्ते 

“तुम घमंडी हो ” ये शब्द अक्सर वैवाहिक जीवन में सुनने को मिल ही जाते हैं।

ऐसे शब्दों के पीछे का कारण क्या हैं। ये आपने कभी जानना चाहा।

मैं बताती हूँ आप सभी को अभिमान और स्वाभिमान का मतलब।

लोग अक्सर अभिमान को अपना स्वाभिमान समझने लगते हैं।

अभिमान और स्वाभिमान में बस छोटा सा अंतर हैं। अभिमान में हम गलत चीजों के लिए लड़ते हैं जबकि स्वाभिमान में हम अपने साथ हो रहे गलत पर आवाज उठाते हैं।

जब ये अंतर हम नजरअंदाज करते हैं तब रिश्तें में बस अभिमान रह जाता हैं।

ये था अभिमान और स्वाभिमान के बीच का अंतर अब चलते हैं ब्लॉग पर।

शादी में अभिमान नहीं स्वाभिमान रखिये

शादी में जब आये अभिमान तो ना कर बैठे ये गलतियाँ 

शादी में अभिमान नहीं स्वाभिमान रखिये । अभिमान रिश्तों को मारता हैं। इसलिए अभिमानी बनने से बचे।

 1. सिर्फ और सिर्फ साथी में दोष ढूढ़ना 
 2. सबकुछ खुद के व्यक्तिगत रूप से देखना 
 3. साथी को तिरष्कृत करना 
 4. सबका ध्यान खुद पर खींचना 
 5. साथी की बात बिल्कुल भी नहीं सुनना
 6. सिर्फ और सिर्फ खुद को सही मानना
 7. साथी को कभी भी मदद के लिए नहीं पूछना 
 8. त्याग , दया की भावना विलुप्त होना 
 9. कभी भी अपनी गलती पर माफी नहीं मांगना 
 10. स्वार्थ की भावना आना
 11. “मैं ” की भावना आ जाना 
 12. साथी को नजरअंदाज करना

ऊपर बनी तालिका में दिए गए बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

1.

दोष सिर्फ जीवनसाथी में ढूंढना 🙂

जब शादी में घमंड आ जाता हैं तो रिश्तें टूटने लगते हैं।

खुद की गलती देखने के बजाय सिर्फ साथी में गलती ढूंढना अभिमान की निशानी हैं।

ऐसे इंसान को कभी भी खुद की गलतियां नहीं दिखती हैं।

ये अक्सर अपने साथी में कमियां निकालते रहते हैं।

2.

सबकुछ व्यक्तिगत रूप से न देखे

ये एक अहम लक्षण हैं अभिमानी होने के।

अभिमानी साथी खुद के नजरिये से हर चीज को देखता हैं।

उनके अनुसार ही चीजें गलत और सहीं होती हैं।

ऐसे में इनके लिए साथी का नजरिया कोई मायने नहीं रखता।

3.

साथी को तिरष्कृत करना

अभिमानी लोग अक्सर दूसरों को अपमानित करते रहते हैं।

एक घमंडी जीवनसाथी अक्सर अपने साथी को निचा दिखाता हैं।

उनके लिए साथी का स्वाभिमान कोई मायने नहीं रखता।

ऐसे लोग , भीड़ में भी साथी का अपमान करने से चूकते नहीं हैं।

4.

सबका ध्यान अपनी तरफ खींचना

अभिमानी लोगों की ये मुख्य निशानी हैं।

ऐसे लोग अक्सर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहते हैं।

ऐसे लोग इसी कोशिश में रहते हैं की हर कोई इन्हे ही देखे।

ऐसे लोग सबका ध्यान खींचने में माहिर होते हैं।

5.

साथी की बात बिल्कुल भी नहीं सुनना

घमंडी लोग अपने साथी की बात बिल्कुल नहीं सुनते हैं।

सही हो या गलत वो बस अपने मन की ही करते हैं।

इन्हे लगता हैं की इन्हे छोड़कर पूरी दुनिया गलत हैं।

ऐसे अभिमानी लोग अपने साथी पर रौब झाड़ते हैं।

6.

सिर्फ और सिर्फ खुद को सही मानना

अभिमानी लोग अक्सर दुसरो को गलत समझ लेते हैं।

उनके हिसाब से सिर्फ और सिर्फ वो ही सही होते हैं।

ऐसे लोग अपने घमंड के कारण रिश्तें और साथी को कोई महत्व नहीं देते हैं।

ये याद रखे की शादी में अभिमान नहीं स्वाभिमान रखना चाहियें।

7.

साथी को कभी भी मदद के लिए नहीं पूछना

शादी जैसे बंधन में जब अभिमान आ जाये तो शादी टूटने के कगार पर आ जाता हैं।

जब जीवनसाथी घमंडी हो तो उसका होना न होना एक जैसा ही होता हैं।

ऐसे अभिमानी लोग अपनी साथी की भी मदद नहीं करते हैं।

उनके अनुसार उनकी ही मदद करनी चाहियें जो भुगतान कर सकते हैं।

8.

त्याग , दया की भावना विलुप्त होना

जब एक शादी में अभिमान आता हैं। तो ऐसे में सारी भावनाएँ मर जाती हैं।

अभिमानी साथी को अपने अलावा कोई नहीं दिखता।

उसके अंदर परिवार या साथी के प्रति कोई दया नहीं होती।

ये लोग सिर्फ पैसे और अपने अहंकार को अहमियत देते हैं।

9.

कभी भी अपनी गलती पर माफी नहीं मांगना

जी हाँ अभिमानी साथी कभी भी अपनी गलतियों पर माफी नहीं मांगता हैं।

पहले तो घमंडी लोग जल्दी अपनी गलती मानते ही नहीं हैं।

ऐसे लोग खुद की गलती को नजरअंदाज करते हैं।

अगर आपका जीवनसाथी भी ऐसा कर रहा हैं तो ये गलत हैं।

10.

स्वार्थ की भावना आना

शादी में जब एक साथी अभिमान में चूर हो जाता हैं।

तब उसमे स्वार्थ की भावना कूट – कूट कर समा जाती हैं।

ऐसे घमंडी साथी अपने स्वार्थ में लिप्त हो जाते हैं।

और कभी – कभी रिश्तों को भी शर्मसार करने वाले हरकत कर बैठते हैं।

11.

“मैं ” की भावना आ जाना

जी जब शादी में स्वाभिमान की जगह अभिमान आता हैं तब “मैं ” का प्रार्दुभाव होता हैं।

अभिमानी जीवनसाथी सिर्फ अपने लिए ही सबकुछ करता हैं।

वो साथी के बजाय खुद को ज्यादा महत्व देता हैं।

“मैं ” ही हूँ जो हूँ। ऐसी सोच इनपर हावी रहती हैं।

12.

साथी को नजरअंदाज करना

जी ये सबसे ज्यादा गौर करने वाला कारण हैं।

जब जीवनसाथी अहंकारी हो जाता हैं तब वो अपने साथी से भी दूर जाने लगता हैं।

अपने साथी की बात से लेके वो साथी तक को भी नजरअंदाज कर देता हैं।

उसे कोई फर्क नहीं पड़ता की उसके ऐसे व्यवहार से साथी पर क्या गुजर रही हैं।

मैंने ऊपर आप सभी को एक साथी के अभिमानी होने के लक्षण बताया। जिंदगी में ऐसा होता हैं की हम अपने साथी से आगे बढ़ सफल हो जाते हैं लेकिन अपने रिश्तें में अहंकार को कभी नहीं आने देना चाहियें। ये बहुत जरुरी हैं की शादी में अभिमान नहीं स्वाभिमान रखिये।

वैसे मैंने एक ब्लॉग लिखा हैं पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के उपाय चाहे तो इसे आप पढ़ सकते हैं।

शादी में जब अभिमान आये तो क्या करे – जाने उपाय 🙂

दोस्तों शादी में ना चाहते हुए भी जब अभिमान आये तो क्या करना चाहियें। अब मैं इसके निवारण के कुछ टिप्स देने वाली हूँ। तो आइये जानते हैं इसके उपाय के बारे में।

शादी में अभिमान आये तो ले बातचीत का सहारा

शादी में अभिमान आ जाये साथी को जब तब लीजिये बातचीत का सहारा।

जी हाँ आप अपने अहंकारी जीवनसाथी से बात करने की कोशिश करें।

इससे आपको उनके अहंकार का क्या कारण हैं समझ में आ जायेगा।

उसके बाद आप उन्हें हैंडल करने में सक्षम हो जायेंगे।

शादी में अभिमान आये तो करें साथी को नजरअंदाज

जी जब जीवनसाथी का घमंड हद से ज्यादा बढ़ जाये तो ये जरूर करें।

ऐसे में आप उन्हें नजरअंदाज करने की कोशिश करिये।

जब भी वो आपके सामने खुद की तारीफ करें आप वहां से हट जाये।

इससे आपके साथी के घमंडी व्यवहार पर फर्क पड़ेगा।

शादी में अभिमान आये तो करें बड़े – बुजुर्गो से बात

जी ये सबसे आम और अच्छा उपाय हैं।

साथी के घमंडी व्यवहार के बारें में घर के बड़े बुजुर्ग से बात करें।

साथ ही उनकी राय भी जानने की कोशिश करें।

बड़े बूढ़े आपके साथी से बात करेंगे और उन्हें सही राह भी दिखाएंगे।

शादी में अभिमान आये तो अच्छी किताबें और ध्यान का सहारा ले

अभिमान को दूर करना इतना आसान नहीं हैं।

पर अच्छी सोच और वातावरण से इसे काफी हद तक ठीक किया जा सकता हैं।

साथी के साथ अच्छी ज्ञानवर्धक किताबें पढ़े।

साथी के साथ ध्यान लगाए , इससे आप खुद को बहुत हल्का पाएंगे।

शादी में अभिमान आये तो ले मैरिज काउंसलर  की मदद

ये बेहद जरूरी उपाय हैं शादी में आये अभिमान को दूर करने का।

आपने सबकुछ कर लिया फिर भी साथी का घमंडी व्यवहार वैसा ही है।

तो ऐसे में अपने साथी के साथ किसी अच्छे विवाह सलाहकार से मिले।

उन्हें अपनी समस्या बताएं , इससे आपको बहुत फायदा होगा।

गलतियों को स्वीकार करें

शादी में अभिमान की कोई जगह नहीं होती हैं।

अगर अभिमान होगा तो रिश्ता टिकेगा नहीं।

आप या आपका साथी इनमे से जो गलत हैं वो अपनी गलती स्वीकार करें।

इससे आप छोटे नहीं होंगे अपितु अहंकारी होने से बचेंगे।

साथी के सही जरूरतों को ही पूरा करें

ये बेहद अहम बात हैं।

आपका साथी आपको कुछ भी कहें ये हमेशा याद रखें।

आपको साथी के सही मांगों और जरूरतों को ही पूरा करना हैं ।

उनके चिढ या गुस्से से डर कर ऐसा कुछ ना करें जो गलत हैं।

आज मैंने आप सभी को शादी में अभिमान नहीं स्वाभिमान रखिये वाले इस ब्लॉग में मैंने आपको शादी में आने वाले अभिमान के लक्षण और उसे दूर करने के उपाय बताये हैं। अगर आपके मन में कोई सवाल हैं तो उसे कमेंट में जरूर बताएं मैं आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगी। मिलते हैं फिर नए ब्लॉग पर।

error: Content is protected !!