जैसे ही शादी की सालगिरह नजदीक आने लगती है वैसे ही सभी पतियों की  टेंशन बढ़ती जाती है की वो इस बार अपनी पत्नी को anniversary पर क्या gift दें जो उन्हें पसंद आए।

पत्नी जीवन के हर सुख दुःख की साथी होती है और पति होने के नाते आपका ये फर्ज बनता है की उन्हें इस खास दिन पर स्पेशल फील कराए और इस शादी की सालगिरह अच्छा सा गिफ्ट दे। 

मैंने इस ब्लॉग में पत्नी को anniversary पर क्या gift देना है इसके लिए कुछ गिफ्ट आइडियाज बताये है इससे आपको काफी मदद मिल जाएगी और तोहफे पाकर वाइफ भी काफी खुश हो जाएगी।

पत्नी को anniversary पर क्या gift दें

पत्नी को anniversary पर क्या gift दें ? गिफ्ट आईडिया कलेक्शन

शादी की सालगिरह हर जोड़े के लिए खास होता है, यही वो दिन है जब आप दो अलग लोग एक मजबूत बंधन में बंधे थे।

आपकी श्रीमती जी ने तो शायद आपके लिए गिफ्ट ले लिया होगा आप क्या देने वाले है उन्हें ?

आपकी मदद करने के लिए लायी हूँ उपहारों की एक लिस्ट जिससे पढ़कर आपको आसानी होगी gift सेलेक्ट करने में।

[the_ad id=”5255″]

1. पत्नी को anniversary पर क्या gift दें ? रोमांटिक डेट पर ले जाए

डिनर डेट एक अच्छा आईडिया है अपनी शादी की सालगिरह को यादगार बनाने के लिए।

जब आप सरप्राइजली अपनी पत्नी को ऐसे डेट पर ले जायेंगे तो यकीं मानिये उन्हें बेहद पसंद आएगा ये surprise गिफ्ट।

2. पत्नी को anniversary पर ग्रीटिंग कार्ड दें सकते है

अगर आपकी वाइफ को हाथ से बनायीं हुए चीजें अच्छी लगती है तो हैंडमेड कार्ड अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है।

आप चाहे तो अपनों हाथों से card बना सकते है अथवा खरीद कर भी दे सकते है एक अच्छे सन्देश के साथ।

3. वेडिंग anniversary पर वाइफ को फूलों का गुलदस्ता भेट कर सकते है

फूल किसे नहीं पसंद होते अगर wife को flower अच्छे लगते है तो आप उन्हें अच्छा सा गुलदस्ता यानि की बूके दे सकते है।

आप चाहे तो बाजार से खरीदकर या फिर आपको आता है इसे बनाना तो अपने हाथों से एक सुन्दर सा फूलों का गुलदस्ता बनाकर दे।

4. शादी की सालगिरह पर पत्नी को कपल showpiece भी दिया जा सकता है

कपल showpieces एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है।

आप वुडेन से बनाये गए सुन्दर एंटीक शोपीस भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते है।

5. पत्नी को एनिवर्सरी पर आप तोहफे में वुडेन फोटो फ्रेम भी दे सकते है

wife को anniversary पर लकड़ी का फोटो फ्रेम गिफ्ट में दिया जा सकता है।

आजकल वुडेन फ्रेम काफी चलन में है लोगों को ये पसंद भी आ रहा है।

6. पत्नी को anniversary पर क्या gift दें ? चॉपिंग बोर्ड

वाइफ को सब्जी काटने में कई बार हाथ में लग जाती है।

इस काम को करने में मदद करने के लिए आप उन्हें चॉपिंग बोर्ड गिफ्ट कर सकते है।

पत्नी को anniversary पर क्या gift दें

7. पत्नी को anniversary पर हेयर ड्रायर gift करे

शादी की सालगिरह पर गिफ्ट क्या देना है इसके बारे में हर हस्बैंड बहुत सोचता है और उसे समझ में नहीं आता है।

आप उन्हें हेयर ड्रायर आप गिफ्ट कर सकते है जिससे उनको अपने बाल सुखाने में आसानी हो जाएगी।

8. पत्नी को anniversary पर क्या gift दें ? हैंडमेड वुडेन ज्वेलरी बॉक्स

वुडेन ज्वेलरी बॉक्स का आईडिया काफी अच्छा है।

ये देखने में काफी सुन्दर और आकर्षक होता है साथ ही रोजमर्रा की जो उपयोग में लायी जाने वाली ज्वेलरी को एक ही जगह रखा जा सकता है।

पत्नी को anniversary पर क्या gift दें

9. पत्नी को anniversary पर क्या gift दें ? किताबें गिफ्ट करे

आपकी पत्नी को अगर किताबे पढ़ने का शौक है तो ये एक अच्छा विक्लप है।

आपके साथी को किस तरह की बुक पढ़नी पसंद है उसके अनुसार वैसी किताबों का सेट भेट कर सकते है।

मैं आपको इकिगाई  (Ikigai ) किताब suggest करती हूँ जिसमे खुश और पॉजिटिव रहने का तरीका बताया है।

10. वाइफ को शादी की वर्षगाँठ पर पर्सनलाइज्ड तकिया गिफ्ट कर दे

पत्नी को anniversary पर आप पर्सनलाइज्ड पिल्लो gift करिये।

तकिये के ऊपर आप अपना और उनका फोटो प्रिंट करवा सकते है , जो की उन्हें बहुत पसंद आएगा।

11. कुछ ऐसी वस्तु गिफ्ट कीजिये जिनकी उन्हें ज़रूरत है पर वो ले नहीं पा रही है

अपनी पत्नी के लिए आप कुछ ऐसा गिफ्ट खरीद सकते है जिसकी उन्हें ज़रुरत है पर वो किसी कारण खरीद नहीं पा रही।

ये एक अच्छा आईडिया है। सोचिये की ऐसा क्या है कौन सी चीज है जिसे वो लेना चाहती है।

12. पत्नी को anniversary पर क्या gift दें ? नेक मसाजर pillow

आपकी पत्नी सारा दिन घर का काम करकर थक जाती होगी।

ऐसे में वो भी चाहती है की उनके गर्दन की अच्छी सी मालिश हो जाती तो कितना अच्छा होता।

उनके आराम के लिए नेक मसाजर पिल्लो उन्हें आप बर्थडे के तोहफे के रूप में दे सकते हो।

13. पत्नी को anniversary पर पेंटिंग टूल्स gift करे

वाइफ को अगर पेंटिंग बनाने का शौक है या वो पेशे से चित्रकार है तो ये गिफ्ट उन्ही के लिए है।

आप उन्हें पूरी की पूरी पेंटिंग टूल्स gift कर सकते है जो उन्हें यक़ीनन पसंद आयेंगी।

14. पत्नी को anniversary पर कस्टमाइज्ड वुडेन बुकेंड्स गिफ्ट किया जा सकता है

वुडेन बुकेंड्स का इस्तेमाल हम किताबों को रखने के लिए करते है।

आपकी wife किताबों में दिलचस्पी रखती है तो आप उन्हें कस्टमाइज्ड वुडेन बुकेंड्स gift करे।

15. पत्नी को शादी की सालगिरह पर जिम मेम्बरशिप प्लान गिफ्ट कीजिये

आजकल सभी अपने फिटनेस को लेकर काफी ध्यान देते है ऐसे में आप wife  के लिए उनके हेल्थ प्लान में थोड़ी मदद कर सकते है।

उनकी पसंद का जो जिम है उनकी मेम्बरशिप प्लान आप उन्हें उनके anniversary पर gift में दे।

16. पत्नी को एनिवर्सरी पर वाटरप्रूफ kindle e- रीडर गिफ्ट किया जा सकता है

Kindle – e – reader उनके लिए एक अच्छा गिफ्ट साबित होगा जिन्हे मोबाइल पर पढ़ना अच्छा लगता है।

अगर आपकी पत्नी भी ऐसे ही लोगों में शामिल है तो ये गिफ्ट उनके लिए ही है।

पत्नी को anniversary पर क्या gift दें

17. एनिवर्सरी पर पत्नी को ट्रेवल Pillow और Eye मास्क दे

ये gift उन पत्नियों के लिए सही है जो घूमना बहुत पसंद करती है और ज़्यादा समय वो ट्रैवेलिंग में बिताती है।

ट्रेवल पिल्लो और Eye मास्क उनके सफर को और आरामदायक बनाएगा।

पत्नी को anniversary पर क्या gift दें

18.पत्नी को anniversary पर क्या gift दें ? गिटार

ऐसे लोगों के लिए जिन्हे संगीत का शौक हो उनके लिए अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है।

wife को शादी की सालगिरह पर गिटार या कोई अन्य musical instruments भी दे सकते है।

19. वाइफ को शादी की सालगिरह कैमरा गिफ्ट करे

आपकी पत्नी को अगर तस्वीरें खींचने का शौक है तो कैमरा उनके लिए परफेक्ट गिफ्ट होगा।

आपके इस तोहफे से वाकई wife का दिल ख़ुशी से भर जायेगा।

20. wife को  gift में Keychain देना कैसा रहेगा ?

आप आर्डर देकर एक चाभी रिंग बनवा सकते है जिसमे आप उनकी फोटो या आप दोनों की फोटो डलवा सकते है।

वाकई ये एक खूबसूरत और प्यारा तोहफा है।

पत्नी को anniversary पर क्या gift दें

21. anniversary पर वाइफ को customised हैंडमेड पेंटिंग गिफ्ट करे

पत्नी को एनिवर्सरी के गिफ्ट के तौर पर आप हाथों से बनाई गयी उनकी तस्वीर भी दी जा सकती है।

आपको बहुत सारे ऐसे आर्टिस्ट मिल जायेंगे जो customised हैंडमेड पेंटिंग बनाते है।

22. wife को anniversary पर ​स्मार्ट फ़ोन गिफ्ट किया जा सकता है

स्मार्ट फ़ोन गिफ्ट में देना एक अच्छा आईडिया है।

पत्नी का फ़ोन अगर पुराना या सिंपल है तो उनको नया फ़ोन आप तोहफे में दे उनका मन खुश हो जायेगा।

23. anniversary पर सैंडविच मेकर गिफ्ट करे

पत्नी सारा दिन कितना काम करती है और सुबह उन्हें जल्दी नाश्ता भी बनाना पड़ता है।

आप उन्हें सैंडविच मेकर दे सकते है जिससे उनका जो काम है वो थोड़ा सा आसान हो जायेगा।

24.टेबल लैंप फॉर स्टडी

पत्नी को अगर देर रात तक जागकर किताब पढ़ने का शौक है तो टेबल लैंप आप उन्हें gift कर सकते हो।

काफी सारे अच्छे डिज़ाइन के आपको नाईट लैंप मिल जायेगे ऑनलाइन शॉपिंग साइट से।

पत्नी को अगर देर रात तक जागकर किताब पढ़ने का शौक है तो टेबल लैंप आप उन्हें gift कर सकते हो।

25. कस्टमाइज्ड कॉफी मग

पत्नी को anniversary पर कस्टमाइज्ड कॉफ़ी मग भेट कर सकते है।

coffee mug के द्वारा आप अपने साथी के लिए प्यार भरा सन्देश बहुत ही खूबसूरत तरीके से भी दे सकते है।

पत्नी को anniversary पर क्या gift दें

26. wife को anniversary पर उन्हें caravan रेडियो दे

पत्नी को अगर पुराने गाने सुनने का शौक है तो ये उनके लिए बेस्ट गिफ्ट है।

आपको caravan रेडियो ऑनलाइन भी मिल जायेगा।

27.जीवनसाथी को anniversary पर पर्सनलाइज्ड एप्रन गिफ्ट में देना कैसा रहेगा ?

पत्नी किचन की रानी होती है और अपना ज़्यादा टाइम अपने रसोई में रहती है।

आप उनके लिए apron पर्सनलाइज्ड कर सकते है जिसमे आप मनचाहा सन्देश लिखवा सकते हो।

पत्नी को anniversary पर क्या gift दें

28. खुद के हाथों से बनाया हुआ उनकी पसंद का टेस्टी खाना खिलाये

आप को अगर खाना बनाना आता है तो एनिवर्सरी के दिन पत्नी के लिए कुकिंग कर सकते है।

अपने हाथों से बनाया हुआ उनकी पसंद का टेस्टी खाना खिलाये इससे अच्छा गिफ्ट उनके लिए और कोई हो ही नहीं सकता।

पत्नी को anniversary पर क्या gift दें

29. वेडिंग एनिवर्सरी पर wife को पर्सनल वीडियो बनाकर दे

हर किसी के ज़िंदगी में उसकी एनिवर्सरी का दिन काफी खास रहता है।

पर्सनल वीडियो ऐसा ही एक गिफ्ट है जो आप अपने जीवनसाथी को anniversary पर दे सकती है उन्हें ये पसंद आएगा।

अच्छा सा सन्देश रिकॉर्ड करिये और उनको सेंड कर दीजिये।

पत्नी को anniversary पर क्या gift दें

30. आप wife के लिए रेडियो पर उनकी पसंद का गाना डेडिकेट कर सकते है

अपने पास के रेडियो स्टेशन के आरजे से साथी के लिए गीत प्ले करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

यक़ीनन आपका दिया गया ये तोहफा उनको बेहद पसंद आएगा।

पत्नी को anniversary पर क्या gift दें

31.online स्ट्रीमिंग सर्विस सब्सक्रिप्शन

सभी जानते है की औरत अपना ज़्यादातर समय घर में टेलीविज़न देखकर बिताती है।

आप उनके लिए anniversary पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस सब्सक्रिप्शन गिफ्ट में दे सकते है और साथ में बैठ कर मूवीज और शो का मज़ा ले सकते हो।

पत्नी को anniversary पर क्या gift दें

आज के ब्लॉग में मैंने आपको पत्नी को anniversary पर क्या gift दें इसके बारे में काफी सारे ऑप्शन बताया है, आप इन आइडियाज का इस्तेमाल ज़रूर करियेगा और अपने एनिवर्सरी को खास बनाइयेगा। मैं उम्मीद करती हूँ की आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा होगा। फिर मिलते है नए ब्लॉग पर धन्यवाद !

error: Content is protected !!