क्या शादी के बाद प्यार करना गलत है ? यह एक ऐसा सवाल है जो हमें गहराई से सोचने पर मजबूर कर देता है रिश्ते के इस मायाजाल के बारे में जो उलझा सा है।

शादी के बाद अपने पार्टनर के अलावा किसी और शख्स से प्यार करना सही है या गलत ये निर्भर करता है की इसके वजह के ऊपर जो की हर कपल की अपनी – अपनी होती है। 

क्या शादी के बाद प्यार करना गलत है या नहीं इसका जवाब आज मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से देने जा रही हूँ। उम्मीद करती हूँ की इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

क्या शादी के बाद प्यार करना गलत है ?

क्या शादी के बाद प्यार करना गलत है या सही जानते है इस ब्लॉग के माध्यम से 🙂

यदि आपको शादी के बाद किसी और इंसान से प्यार हो जाए तो क्या करेंगे आप ?

समझ में नहीं आ रहा है ना तो आइये मैं आपकी मदद करती हूँ इसे समझने में।

नीचे टेबल मे कुछ बिंदु है जो की विवाह के बाद किस स्थिति में प्रेम करना सही या गलत है ये बताएंगे।

 1. गलत है जब आपका पार्टनर आपसे प्यार करता हो 
 2. यदि पार्टनर आपको धोखा दे रहा हो तब सही है 
 3. किसी और इंसान से प्यार करना सही है जब आपका साथी आपको समय ना देता हो
 4. खुशहाल विवाहित रिश्ते के बावजूद भी किसी और की तरफ आकर्षित होना गलत है 
 5. साथी के साथ खुश नहीं है तब किसी और से प्यार करना गलत नहीं है 

चलिए अब इन बिंदुओं को विस्तार से समझते है।

1. गलत है जब आपका पार्टनर आपसे प्यार करता हो

कभी आपने सोचा है की आपके पार्टनर आपसे प्रेम करते है और इसके बावजूद भी आप का किसी के साथ अफेयर है।

तो ये फिर सरासर गलत कर रहे है। आपको कोई हक़ नहीं है ऐसा करने का।

जब आपका साथी आपके प्रति समर्पित है फिर ये सब करना सही नहीं है।

क्या शादी के बाद प्यार करना गलत है ?

2. क्या शादी के बाद प्यार करना गलत है ? सही है यदि पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो

शादी के कुछ साल बाद आपको पता चले की आपके जीवनसाथी आपके साथ बेवफाई कर रहे है।

ऐसे में मैं ये नहीं कह रही की आप भी चीट करे पर आप भी प्यार के भूखे है और आपका हक़ भी है।

फिर तो आप अपने लिए भी किसी ऐसे इंसान की तलाश कर सकते है जो आपको आपके हिस्से की ख़ुशी दे।

3. किसी और इंसान से प्यार करना सही है जब आपका साथी आपको समय ना देता हो

कपल्स के बीच एक समय ऐसा भी आता है जब उनके पास अपने साथी के लिए टाइम नहीं रहता।

हम सभी जानते है की एक दूसरे के साथ रहना किसे नहीं पसंद होता।

जब ये सब आपको अपनी शादी से नहीं मिल रहा तब किसी और से प्यार होना गलत नहीं है।

क्या शादी के बाद प्यार करना गलत है ?

4. खुशहाल विवाहित रिश्ते के बावजूद भी किसी और की तरफ आकर्षित होना गलत है

अच्छे – खासे रिश्ते होने के कारण भी कई लोगों को आदत होती है अफेयर करने की।

यदि आप भी ऐसा ही कुछ कर रहे है तो बंद कर दीजिये अभी ये सब करना।

आपको कोई हक़ नहीं की आप अपने इतने अच्छे साथी को दिल दुखाये।

5. साथी के साथ खुश नहीं है तब किसी और से प्यार करना गलत नहीं है

होता है ऐसा की आपकी आपके पार्टनर के साथ जम नहीं रही है और आप नाखुश है।

आपने कोशिश तो बहुत की अपने रिलेशनशिप को ठीक से चलाने के लिए पर आप नाकाम रहे।

इतना होने के बाद अब आपको किसी और से लव हो गया है तो कोई बुराई नहीं है।

क्या शादी के बाद प्यार करना गलत है ?

मैंने ऊपर बताया की क्या शादी के बाद प्यार करना गलत है और यदि आपको किसी से लव हो गया है और ऐसा होने के कारण क्या है एवं आपको अब क्या करना है ये भी जानते है। 

विवाह के बाद किसी और की तरफ आकर्षित होने के पीछे का कारण क्या है ? आइये जानते है

चलिए अब हो गया आपको किसी और से प्यार तो अब इसको बदल तो नहीं सकते।

भावनाओं पर तो किसी का ज़ोर नहीं होता और आप खुद को पूरी तरह दोषी नहीं कह सकते है।

किसी भी रिश्ते को बर्बाद करने में दोनों ही इंसान का हाथ होता है।

अब ये सब छोड़ते है और ये समझने की कोशिश करते है की आपने ऐसा किया ही क्यों ?

अब मैं आपको कुछ वजह बता रही हूँ नीचे , आप आराम से इसे पढ़े और फिर सोचे।

शारीरिक desire का पूरा ना हो पाना  

आपने अपने साथी को इस वजह से तो धोखा नहीं दिया ना ?

हो सकता है की आपकी जो सेक्सुअल इच्छा है वो पूरी नहीं हो रही हो।

पार्टनर उदासीन हो और ऐसे में आप किसी और के प्यार में पड़ गए।

आपको अपना पार्टनर पसंद  ही नहीं है

ज़्यादातर युवक और युवती अपने माँ – बाप की पसंद से ही शादी करते है।

पसंद ना भी हो तब भी मान – मर्यादा के नाम पर उन्हें ज़बरन तैयार करवा ही लेते है।

यदि आपकी भी शादी दवाब में हुई है तो मुमकिन है की आप घर के बहार प्यार तलाश करेंगे।

विवाह के पहले से ही आप किसी और के प्यार में है

यह भी हो सकता है कि शादी से पहले ही आपका किसी और के साथ चक्कर हो।

मजबूरी में आपने विवाह तो किसी और से कर लिए पर पहला प्यार भूल नहीं पाए।

और ऐसे में आप ये गलत है जानकार भी और शादीशुदा होने के बावजूद भी उस रिलेशनशिप से नहीं निकले।

भावनात्मक तौर पर जीवनसाथी से अलगाव 

कई बार ऐसा होता है की साथ रहने के बावजूद भी हम अपने साथी से जुड़ नहीं पाते है।

न तो वो हमें समझ पाते है और ना ही हम उन्हें जिसके कारण ताल – मेल बढ़ाना मुश्किल हो जाता है।

ऐसे में कोई और बिना बोले ही समझने वाला मिल जाता है तब इंसान भूल जाता है दायरा।

साथी के हरकतों के वजह से किसी और के प्यार में पड़ गए 

कही आप अपने जीवनसाथी से परेशान होकर तो ऐसा नहीं कर बैठे ना ?

आपके प्रति उनकी उदासीन भावनाएं भी इसकी वजह हो सकती है।

कारण तो आपने अब तक पता कर लिया होगा और अब आपको क्या करना है ये सबसे ज़्यादा मायने रखता है।

प्यार ना तो एक दिन में शुरू होता है और ना ही खत्म वक्त लीजिए अपने रिश्ते को समझिये। 

शादी के बाद किसी और से प्यार हो जाए तो क्या करें ?

मैं कोई नहीं होती ये कहने वाली की आप सही कर रहे है या गलत।

पर मैं आपको ये ज़रूर बता सकती हूँ की यदि आप ऐसे सिचुएशन में है तो आपको क्या करना चाहिए।

बेहद सवेंदनशील मामला है , घर टूट जाते है और रिश्ते बिखर जाते है।

फिर भी आपको अपने पार्टनर के होते हुए भी किसी और से प्रेम हो जाये।

तो आप को अपने इस रिश्ते के बारे में अपने साथी को सब सच बता देना है।

एक साथ दो नाव पर सवार होना सही बात नहीं है और अपने जीवनसाथी को अँधेरे में रखना बिल्कुल गलत है।

आपको यदि अपने विवाहित सम्बन्ध को खत्म करने की इच्छा है तो कर सकते है।

अपनी गलती पर आप शर्मिंदा है तो आप साथी से माफ़ी मांग सकते है।

पर आप एक साथ दोतरफे रिश्ते में नहीं रह सकते।

आखिर पति – पत्नी के रिश्ते के बीच क्यों आती है दूरियां

कई शादीशुदा जोड़ों की ये शिकायत रहती है की अब उनके रिश्तें में पहले जैसी बात नहीं रही है।

एक दूसरे के साथ अब वो पहले की तरह नहीं रह पाते है , सबकुछ बदला सा लगता है।

जब एक जोड़ें के बीच की नज़दीकी दूरियों में बदलने लगती है तो रिश्तें के बीच गहरी खाई आ जाती है।

पति पत्नी में दूरियां इसलिए आती हैं क्योंकि उनके बीच बातचीत का जो सिलसिला है कम हो गया है।

साथ ही एक दूसरे में किसी भी तरह की रूचि बाकी नहीं रही।

जिस वजह से वो एक दूसरे से दूर होते जाते है।

रिलेशनशिप एकदम पुराना और बेजान लगने लगता है जब उसमे कुछ नयापन ना हो तो।

परिणामस्वरूप एक दूसरे से कटे – कटे रहते है और जैसे ही शादी के साल बढ़ते है निरश्ता भी बढ़ती जाती है।

शादी के बाद प्यार करना गलत है या नहीं – मेरा नज़रिया

प्रेम एक भावना है जो कभी भी किसी भी इंसान के प्रति आपको महसूस हो सकती है।

भले ही आप कितने अच्छे रिश्ते में क्यों ना हो आप अपना दिल किसी और को दे बैठते हो।

मैं आपको जज बिल्कुल नहीं कर रही हूँ बस अपनी छोटी से राय दे रही हूँ।

कोई दिक्कत नहीं आप शादीशुदा होने के बाद भी किसी और से लव करते है।

अगर आपका पति या पत्नी वो इंसान है जो बिना कोई सवाल किये आज भी आपकी तरफ प्यार से देखता है तो आपको अपने रिलेशनशिप को एक मौका और देना चाहिए। 

आपने वो कहावत तो सुनी ही होंगी “जब जागो तभी सवेरा “।

दोस्तों आज का ब्लॉग क्या शादी के बाद प्यार करना गलत है यही समाप्त होता है। मैंने इस लेख के माध्यम से आपको इस कश्मकश से बाहर निकालने की पूरी कोशिश की है अगर अभी भी आप इसी सवाल में उलझे है तो आप मुझसे खुलकर इससे मुद्दे पर अपनी परेशानी बता सकते है। मैं पूरी कोशिश करुँगी की आपके सवालों का जवाब देकर आपकी मदद कर सकूं। आपको यह ब्लॉग कैसा लगा ज़रूर बतायेगा और साथ ही आप किसी और विषय पर भी लेख चाहते है तो कमेंट करियेगा , मिलते है नए ब्लॉग पर तब तक के लिए अपना ख्याल रखिये धन्यवाद !

error: Content is protected !!