Girlfriend को birthday पर क्या gift दें ? अगर इसका जवाब ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आये हो। इस ब्लॉग में मैं आपको बताउंगी कुछ बेहतरीन गिफ्ट आईडिया के बारे में।
Girlfriend को birthday पर क्या gift दे ये हर boyfriend के लिए टेंशन का विषय बन जाता है क्योंकि ज़्यादातर लड़कों को ये पता ही नहीं होता है लड़कियों के पसंद के बारे में।
Girlfriend को birthday पर क्या gift दें सकते है इसके लिए मैं कुछ गिफ्ट आइडियाज बता रही हूँ जिसकी मदद से आप एक अच्छा सा तोहफा चुन सकते है अपनी प्रेमिका के लिए।
Girlfriend को birthday पर क्या gift दें ? बेहतरीन गिफ्ट्स ऑप्शन
प्रेमिका के बर्थडे के लिए क्या तोहफा लेना है ये अब मैं आपको विस्तार से बताने जा रही हूँ।
चलिए ब्लॉग की तरफ नज़र डालते है की क्या है गिफ्ट्स ऑप्शन में।
1. Girlfriend को birthday पर क्या gift दें ? टेडी बेयर देने का आईडिया कैसा रहेगा ?
टेड्डी बेयर जन्मदिन पर देने वाला बहुत ही कॉमन गिफ्ट है क्योंकि लड़कियों को सॉफ्ट टॉयज बेहद पसंद होते है।
आप 6 फ़ीट जीतना बड़ा टेडी भी गर्लफ्रेंड को तोहफे में दें सकते है।
2. Girlfriend को उनके birthday पर वेस्टर्न ऑउटफिट भी दे सकते है
आजकल ज़्यादातर लडकियां वेस्टर्न ड्रेस पहनना काफी पसंद करती है।
अगर आपकी गर्लफ्रेंड को भी ऐसे आउटफिट पहनना बेहद पसंद है तो उनके लिए इस से अच्छा गिफ्ट कोई नहीं हो सकता है।
3. गर्लफ्रेंड को उसके बर्थडे पर फुटवियर देने का आईडिया कैसा रहेगा ?
अगर आप कन्फ्यूज हैं कि बर्थडे पर गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें तो फैंसी फुटवियर गिफ्ट करना एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
आपको पता होना चाहिए की लड़कियों को ऊँची हील वाले फुटवियर काफी पसंद होते है।
4. प्रेमिका को उसके जन्मदिन पर फूलों का गुलदस्ता भेट कर सकते है
हो सकता है की आपकी जेब खाली है और आपकी प्रेमिका का जन्मदिन भी आ रहा है और अब समझ नहीं आ रहा कि क्या किया जाए ?
ऐसे में फूलों का गुलदस्ता आपके लिए सटीक गिफ्ट रहेगा , ये आपपका बजट में भी आ जायेगा।
बस एक बात का ख्याल रखियेगा की उसमे उनकी पसंद के फूल ज़रूर हो।
5. Girlfriend को उनकी मनपसंद चॉकलेट का बॉक्स भी आप गिफ्ट में दे सकते है
आप चाहें तो चॉकलेट बॉक्स भी दे सकते हैं।
वैसे भी सभी लड़कियों को चॉकलेट काफी पसंद होती है और जब मनपसंद बॉक्स हो पूरा तो क्या ही कहना।
6. Girlfriend को birthday पर क्या gift दें ? cloud बैग
हर लड़की के जीवन में उसका पर्स उसके बहुत महत्व रखता है क्योंकि इसमें वो रोजमर्रा की उन चीजों को अपने साथ रख पाती है जिनकी उन्हें कभी भी ज़रूरत पड़ सकती है।
आप चाहे तो इस बर्थडे अपनी प्रेमिका को स्टाइलिश cloud बैग देने का सोच सकते है।
7. Girlfriend को जन्मदिन पर popup cubes गिफ्ट करे
popup cubes एक तरह का कस्टमाइज्ड गिफ्ट है जिसे आप अपने तरीके से आर्डर कर सकते हैं।
बॉक्स खोलने पर इसमें अंदर रखी चीजें उछल कर बाहर आती है।
ये एक अच्छा ऑप्शन है और आजकल ये काफी ट्रेंड में भी है।
8. आप अपनी गर्लफ्रेंड को उसके बर्थडे पर रोमांटिक डेट पर ले जा सकते है
गर्लफ्रेंड को बर्थडे पर देने के लिए गिफ्ट प्लान तैयार कर रहे हैं तो फिर यह आइडिया आपको चूज करना ही चाहिए।
एक अच्छी सी रोमांटिक डेट का प्लान बनाइए और उन्हें सरप्राइज दे डालिये।
9. Girlfriend को birthday पर स्मार्ट वाच gift करे
स्मार्ट वाच आजकल काफी चलन में है यह हेल्थ , फिटनेस और बहुत सारे टास्क को आसान करने में मदद करता है।
प्रेमिका को बर्थडे पर देने के लिए बहुत अच्छा उपहार है।
10. Girlfriend को birthday पर तोहफे में कपल स्टेचू भी दे सकते है
कपल स्टेचू देखने में बहुत प्यारा लगता है और यह लड़कियों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है।
आपको ज्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है ये गिफ्ट आपकी गर्लफ्रेंड की बहुत पसंद आने वाला है।
11. गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर आप उन्हें गिफ्ट के तौर पर कपल टीशर्ट भी दे सकते है
कपल्स टीशर्ट का आपने नाम तो सुना ही होगा यह बहुत ही फेमस है और कूल है।
जब आप दोनों एक ही तरह के टीशर्ट पहन कर एक साथ बाहर निकलेंगे तो लोग देखते ही रह जायेंगे।
12. प्रेमिका को आप उनके जन्मदिन पर मेकअप बॉक्स तोहफे में दे सकते है
वैसे तो हम सभी जानते है की महिलाओं को सजने सवरने का बहुत शौक होता है और कुछ ही ऐसी होती है जो इसमें रूचि नहीं लेती।
अगर आपकी गर्लफ्रेंड मेकअप करने का शौक रखती है तो आप उन्हें मेकअप बॉक्स बेहिचक गिफ्ट कर सकते है।
13. लवर को आप उसके जन्मदिन पर नेम लेटर नेकलेस भी देने के बारे में सोच सकते है
नेम लेटर नेकलेस एक बहुत ही अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है।
आप अपनी प्रेमिका के नाम के शुरुआती अक्षर वाले लॉकेट उन्हें भेट कर सकते है।
आप चाहे तो अपने पहचान के किसी भी सुनार से गोल्ड या स्लिवर नेम लेटर अलग से बनवा सकते है
14. बर्थडे गिफ्ट के लिए कस्टमाइज़्ड कॉफी मग एक अच्छा विक्लप है
देखा जाये तो कॉफी मग रोजमर्रा के यूज की चीज है और आपकी गर्लफ्रेंड के पास तो होगी ही।
पर मैं बात कर रही हूँ कस्टमाइज़्ड कॉफी मग की जिसपर आप उनकी फोटो , नाम या सन्देश प्रिंट करके गिफ्ट में दे सकते है।
यह कॉफी मग देखने में बहुत आकर्षक लगता है और यह gift पाने वाला भी खुश हो जाता है।
15. गर्लफ्रेंड को स्माइली पिल्लो देना कैसा रहेगा ?
इस बर्थडे पर आप अपनी गर्लफ्रेंड को स्माइली पिल्लो गिफ्ट कर सकते हैं।
वो जब भी इस गिफ्ट को देखेगी आपको बेशक याद करेंगी और उनके फेस पर स्माइल आएगी।
16. अपनी प्यारी प्रेमिका को आप उनके बर्थडे पर विंड चाइम गिफ्ट कीजिये
लड़कियों को दो चीजों का सबसे ज़्यादा शौक होता है एक तो घर सजाने का और दूसरी छोटी छोटी चीजों को जमा करने का।
ऐसे में आप उन्हें विंड चाइम दे सकते हैं।
एक तो यह सकारत्मक ऊर्जा प्रदान करता है और दूसरी उसकी मधुर धुन कानो को बेहद सुकून दे जाती है।
आप अपनी Girlfriend के लिए ये प्यारा सा उपहार ले सकते है।
17. हैंगिंग फोटो डिस्प्ले भी आप birthday पर देने का सोच सकते है
हैंगिंग फोटो डिस्प्ले एक गिफ्ट है जिसमें छोटे छोटे क्लिप लगे होते हैं और उसमें आप पर अपनी खास व्यक्ति की तस्वीरें लगा सकते हैं।
आपकी गर्लफ्रेंड अगर जॉब करती है तो वह उसे अपने ऑफिस डेस्क पर भी इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
ये गिफ्ट आपकी लवर के बर्थडे के लिए परफेक्ट होगा।
18.पर्सनलाइज्ड फ्रॉस्टेड LED Bottle Lamp एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है
प्रेमिका के जन्मदिन को खास बनाना चाहते हैं?
उन्हें बर्थडे के लिए पर्सनलाइज्ड फ्रॉस्टेड एलईडी बॉटल लैंप गिफ्ट करें।
यह लैंप उनकी कोमल चमकती रोशनी के साथ सचमुच उनके दिन और जीवन को रोशन कर देगा।
19. Girlfriend को birthday पर क्या gift दें ? पर्सनलाइज्ड बर्थडे Wooden Photo फ्रेम
यादों को खूबसरती से कैद करने के लिए फोटो फ्रेम से बढ़िया चीज़ कोई और हो ही नहीं सकती है।
पर्सनलाइज्ड बर्थडे Wooden Photo फ्रेम में आप अपने अच्छों पलों को फ्रेम करवा सकते हो।
यकीं मानिये यह गिफ्ट आपकी गर्लफ्रेंड को काफी पसंद आएगा।
20. प्रेमिका को आप Birthday पर Personalized लेदर जर्नल गिफ्ट कर सकते है
जन्मदिन एक नई यात्रा का प्रतीक है, इसे नए विचारों और शब्दों से और भी खास बनाएं।
अपने लवर को इस Personalized हैप्पी बर्थडे लेदर जर्नल के रूप में एक प्यारा सा उपहार दें।
आप इस डायरी में उनका नाम भी लिखवा सकते है।
21. Girlfriend को birthday पर ब्रेसलेट gift किया जा सकता है
लड़कियों को ब्रेसलेट पहनने का बहुत ही शौक होता है।
आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ये गिफ्ट चूज कर सकते है।
आप गोल्ड प्लेटेड ब्रेस्लेट खरीद सकते है जो आपकी काफी किफायती दाम मिल जायेंगे और ये देखने में भी काफी आकर्षक होते है।
मैंने आपको ऊपर बताया की Girlfriend को birthday पर क्या gift दे सकते है , इसके साथ ही मैं इससे जुडी कुछ ज़रूरी बातों पर भी आपसे थोड़ी टिप्स शेयर कर रही हूँ।
Girlfriend को birthday पर क्या gift दें? गिफ्ट देते वक़्त कुछ बातों का रखे ख्याल 🙂
गिफ्ट देने और लेने की परंपरा बेहद पुरानी है।
हर एक gift का अपना एक उपयोग और महत्व होता है जो पाने वालों के दिल में जगह बनाता है।
अगर आप सोच-विचार कर तोहफा खरीदेंगे तो आपके उपहार की उपयोगिता तो बढ़ेगी ही साथ ही उस व्यक्ति की खुशी भी काफी बढ़ जाएगी जिसके लिए आप इसे ले रहे है।
आप अपनी गर्लफ्रेंड को काफी अच्छी तरह से जानते हैं तो आपको पता ही होगा क्योंकि पसंद और नापसंद क्या है ?
ऐसे में आप जो भी प्रेजेंट ले उस पर यह जरूर सोचे कि यह उनके काम की है या नहीं।
ध्यान दे तोहफे खरीदते वक्त कभी भी अमाउंट पर मत जाए।
कभी कभी बड़ी और महंगी गिफ्ट के बजाय छोटी-छोटी चीजें ज्यादा खुशियां देती है।
दोस्तों आज के इस ब्लॉग Girlfriend को birthday पर क्या gift दें में मैंने आपको कुछ गिफ्ट ऑप्शन बताए जो आप अपनी प्रेमिका के लिए चूज कर कस्ते है। मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए की आप क्या दे रहे है , साथ ही आपकी गर्लफ्रेंड को मेरी तरफ से जन्मदिन की बहुत सारी बधाई , मिलते है फिर नए ब्लॉग पर धन्यवाद !

नमस्ते। मेरा नाम दिव्या अरविंद पटेल है। मैं दिव्या दैनिका की संस्थापिका और मुख्य सम्पादिका हूँ। मेरा ब्लॉग मानवीय रिश्तों, विवाहित ज़िन्दगी और लोगो की अंदरूनी पहचान को उभारने के लिए समर्पित है । दिव्या दैनिका के हर लेख के पीछे मेरी खुद की ज़िन्दगी का अनुभव छुपा है।