प्रेमी का जन्मदिन आ रहा है और ऐसे में तोहफे को लेकर आप काफी कंफ्यूज होंगी इसलिए मैं आपको आज इस ब्लॉग के माध्यम से बताऊंगी की अपने Boyfriend को birthday पर क्या gift दें ?
Boyfriend को birthday पर गिफ्ट में क्या देना चाहिए, ये सवाल अक्सर लड़कियों के मन में आता है एक लड़की होने के नाते मैं भी इस situation से गुजर चुकी हूँ जिसके नाते मैं आपकी समस्या अच्छे से समझ सकती हूँ।
Boyfriend को birthday पर क्या gift दें जो उसे पसंद भी आए और आपके बजट में भी हो तो चलिए ढूंढते है आपके प्यार के लिए कुछ स्पेशल गिफ्ट आइटम्स जो इस दिन को खास बना दे।
Boyfriend को birthday पर क्या gift दे ? पढ़े गिफ्ट स्पेशल ब्लॉग 🙂
lover का जन्मदिन है और ऐसे में आपका उन्हें गिफ्ट देना तो बनता ही है साथ ही ये एक जरिया भी होता है प्यार दिखाने का।
फिर देर किस बात की है चलिए उनके लिए एक प्यारा सा तोहफा देखते है।
1. Boyfriend को birthday पर cap गिफ्ट में दे सकते है
देखा जाता है कि अधिकतर लड़कों को कैप पहनना बेहद पसंद होता है।
अगर आपका लवर भी टोपी पहनना पसंद करते है तो ऐसे में आप उन्हें एक प्यारी सी टोपी प्रेजेंट कर सकते हो।
2. Boyfriend को birthday पर टीशर्ट गिफ्ट कर सकते है
टी-शर्ट एक ऐसी चीज है जिसका फैशन कभी भी खत्म नहीं हो सकता।
इसे किसी भी तरीके से कैरी किया जा सकता है।
तो फिर देर किस बात की है इस बर्थडे अपने बॉयफ्रेंड को कूल टीशर्ट्स गिफ्ट करे।
3. lover को birthday पर watch gift किया जा सकता है
प्रेमी के लिए गिफ्ट लेना है और समझ नहीं आ रहा है की क्या ले ?
अरे आप स्मार्ट वाच प्रेजेंट कर सकती है इसमें तरह – तरह के फीचर्स भी होते है।
आपको ये किसी भी मोबाइल स्टोर से मिल जाएगा या फिर आप ऑनलाइन भी खरीद सकती है।
4. Boyfriend को birthday पर क्या gift दें ? स्लिवर ब्रेसलेट
कई लड़कों को ब्रेसलेट पहनने का काफी शौक होता है।
यदि आपके लवर को भी शौक है तो आप सिल्वर ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकती है साथ ही आप दोनों के नाम का पहला लेटर लिखवा सकते हो।
5. Boyfriend को birthday पर परफ्यूम gift करे
बॉयफ्रेंड को उपहार के रूप में परफ्यूम भी गिफ्ट किया जा सकता है।
देर किस बात की है उनके पसंद के परफ्यूम के बारे में पता लगाएं और उन्हें gift कर दे।
6. Boyfriend को birthday पर क्या gift दें ? personalized जंपिंग cubes
जंपिंग cubes जिसमें आप उनकी लाइफ से जुड़े कुछ स्पेशल लम्हों को तस्वीरों में कैद करके उसमें लगवा सकती है।
ये पूरी तरह से पर्सनलाइज्ड होता है आप चाहे तो अपनी और उनकी यादें भी डाल सकती है।
7.10 reasons i love you bottle pills box आप अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट कर सकती है
आप अपने बॉयफ्रेंड से प्यार क्यों करती है यह आपको पता होगा लेकिन आपके बॉयफ्रेंड को नहीं।
ऐसे में आप उन्हें bottle pills बॉक्स गिफ्ट कर सकती है जिसमे आप 10 कारण बता सकती है जिसके वजह से आपको उनसे मोहब्बत है।
है ना मजेदार gift ऑप्शन।
8. Boyfriend को बर्थडे पर personalized keychain gift करे
आजकल पर्सनलाइज्ड गिफ्ट का काफी चलन है।
ऐसे में आप अपने प्रेमी को keychain दे सकती है जो पूरी तरह से आपके अनुसार personalized होगा।
9. बॉयफ्रेंड को जन्मदिन पर memory फ्रेम gift करे
आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है तो ऐसे में खूबसूरत यादों से सजा मेमोरी एल्बम उन्हें देने के लिए बेस्ट गिफ्ट होगा।
आप इसमें उनके साथ बिताए गए खास पलों की तस्वीर अटैच कर सकती हैं और मुझे पक्का यकीन है कि उन्हें ये बेहद पसंद आने वाला है।
10. personalized wallets भी तोहफे में दे सकते है
वॉलेट भले ही कॉमेंट गिफ्ट ऑप्शन है लेकिन यह बहुत ही काम की चीज है।
वैसे भी लड़के अपना पर्स जल्दी नहीं बदलते तो ऐसे में आप उन्हें नया और पर्सनलाइज्ड वॉलेट गिफ्ट कर सकते हैं।
11. प्रेमी को उसके बर्थडे पर 24 hour गिफ्ट हैंपर भेट करे
प्रेमी को देने के लिए बेस्ट गिफ्ट के तौर पर आप 24 hour गिफ्ट हैंपर बुक कर सकती है।
इसमें 24 घंटे में उन्हें आपका भेजा गया गिफ्ट अलग अलग तरीके से मिलता रहेगा।
काफी सरप्राइजिंग होने के साथ साथ इसमें नयापन भी है।
12. बॉयफ्रेंड को birthday पर बॉक्सर shorts gift करे
जी हां आप अपने बॉयफ्रेंड को शॉर्ट भी गिफ्ट कर सकते हैं।
कई लड़के ज़्यादातर शॉर्ट्स पहनना ही पसंद करते है एक तो ये आरमदायक होता है साथ ही फैशनबल भी होता है।
कम्फर्टेबले और फैशन साथ साथ हो तो फिर और क्या चाहिए।
13. पर्सनलाइज्ड बुकमार्क भी आप अपने प्रेमी को गिफ्ट कर सकती है
किताबों के शौकीन लोगों के लिए क्या गिफ्ट सही रहेगा।
आप पर्सनलाइज्ड बुकमार्क भी दे सकती है जिसमे आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए सन्देश लिखे होंगे।
14. Boyfriend को birthday पर क्या gift दें ? स्पोर्ट शूज
क्या आपका प्रेमी रोज सुबह रनिंग पर जाता है या फिर जिम जाता है ?
अगर जाता है तो आप उनके लिए अच्छे ब्रांड के स्पोर्ट शूज ले सकती है।
15. सनग्लासेस भी आप बॉयफ्रेंड को तोहफे में दे सकती है
आजकल मार्केट में काफी कूल और फैशनेबल सनग्लासेस मिल रहे हैं।
ये उनके काम भी आ जायेगा ऐसे में इस बर्थडे आप बॉयफ्रेंड के लिए इसे ले लीजिये।
16. मोटिवेशनल पोस्टर गिफ्ट में देने का आईडिया कैसा रहेगा ?
हम सबकी लाइफ में एक ऐसी उम्र होती है जब हम नेगेटिव सोचने लगते है।
अगर आपका लवर काफी उदास रहता है तो आप उन्हें मोटीवेट करने के लिए इस गिफ्ट को choose कर सकती है।
17. gym एशेंशियल गिफ्ट करे
क्या आपके बॉयफ्रेंड को एक्सरसाइज करना पसंद है और वह काफी समय जिम में बिताते हैं ?
उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए आप जिम एसेंशियल गिफ्ट कर सकती है।
18. Boyfriend को birthday पर क्या gift दें ? प्लेस्टेशन गेम
हम सभी जानते हैं कि लड़कों को गेम खेलने का शौक बहुत होता है।
और मुझे पता है की आपके प्रेमी को भी गेम खेलना पसंद होगा ही।
ऐसे में जन्मदिन पर आप उन्हें प्लेस्टेशन गेम गिफ्ट कर दीजिये ताकि फ्री टाइम में वो भी मज़ा कर सके।
19. musical instrument भी आप बॉयफ्रेंड को गिफ्ट कर सकती है
बर्थडे पर आप बॉयफ्रेंड को म्यूजिकल instrument गिफ्ट कर सकते हो।
अगर आपका बजट अच्छा है तो पिआनो काफी अच्छा रहेगा लेकिन कम है तो गिटार भी एक कूल ऑप्शन है।
20. प्रेमी को बर्थडे में मैसेज बॉटल भेट करे
यह गिफ्ट ऑप्शन आप खुद ही तैयार कर सकती है।
रंग बिरंगे पर्ची बनाये और उसमे प्यारे प्यारे सन्देश लिखे और किसी खाली बॉटल में उसे डाल दे।
प्रेमी को आपका दिया गया ये गिफ्ट काफी पसंद आएगा।
21. रकसैक बैग भी गिफ्ट में दिया जा सकता है
क्या आपका बॉयफ्रेंड ट्रैवल करना ज्यादा पसंद करता है ?
या फिर वो ट्रेवल ब्लॉगर है तो आप उनके लिए ये खास रकसैक बैग गिफ्ट ले सकती है।
22. बॉयफ्रेंड को डेनिम जैकेट भी आप गिफ्ट कर सकते है
डेनिम जैकेट काफी कूल और स्टाइलिश होता है।
खासकर लड़कों को डेनिम जैकेट का काफी शौक होता है।
आप किसी भी e -कॉमर्स वेबसाइट से इसे परचेस कर सकती है।
23. 24 hour वर्चुअल gift मैसेज
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हो और ऐसे में गिफ्ट कैसे दे ये समझ नहीं आ रहा है।
टेंशन क्यों ले रहे हो आप 24 hour वर्चुअल गिफ्ट मैसेज किस काम आएगा।
ये सेवा आप खरीद सकती है और फ़ोन के ज़रिये आपके चुने हुए सन्देश उन्हें भेजा जायेगा।
24. Boyfriend को birthday पर क्या gift दें ? मनपसंद फ़ूड
अगर आप किसी कारणवश अपने बॉयफ्रेंड से उनके जन्मदिन पर नहीं मिल पा रही तो यह गिफ्ट आपके लिए है।
आप उनके लिए ऑनलाइन उनकी मनपसंद फ़ूड का आर्डर कर सकती है।
घर बैठे ही उनके लिए एक अच्छा सा डिनर ऑर्गनाइज़ कर सकते हो।
25. Netflix सब्सक्रिप्शन तोहफे में दिया जा सकता है
आजकल लोग टीवी से ज्यादा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देखना पसंद करते हैं।
ऐसे में आप अपने बॉयफ्रेंड को बर्थडे पर नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन पैक गिफ्ट कर सकती है।
आप दोनों साथ में बैठकर नई नई मूवी और वेब सीरीज का मज़ा आराम से उठा सकते हैं।
26. बॉयफ्रेंड को जन्मदिन पर क्या gift दें ? smart phone
अगर एक नौकरी पेशा युवती है तो और गिफ्ट बजट आपका ज़्यादा है तो ये ऑप्शन सही रहेगा।
नया स्मार्ट फ़ोन पाकर बॉयफ्रेंड भी खुश हो जायेगा।
27. tripod भी आप बॉयफ्रेंड को गिफ्ट में दे सकते है
अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो आप अपने बॉयफ्रेंड को TRIPOD गिफ्ट में दे सकते हैं।
एक तो यूनिक आईडिया है और बड़े काम की भी चीज है तो फिर सोचना क्या है दे डालिये ये प्यारा सा gift।
बर्थडे और गिफ्ट से जुड़े इम्पोर्टेन्ट टिप्स – ज़रूर पढ़े 🙂
मैं समझ सकती हूं कि आप अपने बॉयफ्रेंड के बर्थडे के लिए काफी एक्साइटेड है।
आप गिफ्ट प्रेमी की ज़रूरत को ध्यान में रख कर दे सकते हो।
साथ ही बजट को ध्यान में रखते हुए गिफ्ट को चूज करे भले छोटा हो पर पसंद आना चाहिए।
क्योंकि आप तोहफा के तौर पर उनके पास अपनी यादें छोड़ रहे हो तो अच्छी मेमोरी तो बननी चाहिए ना।
लड़कों को छोटी चीजों से भी खुशियां मिलती है।
Boyfriend को birthday पर क्या gift दें इसके लिए मैंने आपको कुछ गिफ्ट ऑप्शन बताए , मुझे लगता है की अब तक आपने अपने प्रेमी के लिए गिफ्ट का सिलेक्शन भी कर लिया होगा तो फिर कमेंट बॉक्स में मुझे भी बताए की आप क्या गिफ्ट दे रही है। all the best और ढेर सारा प्यार धन्यवाद !

नमस्ते। मेरा नाम दिव्या अरविंद पटेल है। मैं दिव्या दैनिका की संस्थापिका और मुख्य सम्पादिका हूँ। मेरा ब्लॉग मानवीय रिश्तों, विवाहित ज़िन्दगी और लोगो की अंदरूनी पहचान को उभारने के लिए समर्पित है । दिव्या दैनिका के हर लेख के पीछे मेरी खुद की ज़िन्दगी का अनुभव छुपा है।