“शादी करे या ना करे” ये सवाल अगर आपके मन में भी आ रहा हैं तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पर आये हैं। आज मैं आपको इस ब्लॉग के माध्यम से बताऊंगी की विवाह करना जरुरी हैं या नहीं।

शादी करे या  ना करे ? वैसे तो बिना शादी किये भी हम जी सकते हैं। पर एक साथी की कमी तो हमेशा खलती ही रहेगी। हर रिश्ते की तरह वैवाहिक रिश्ता भी बहुत अहम मायने रखता हैं हमारी ज़िंदगी में।

शादी करे या ना करे – ये सवाल अक्सर अविवाहित लड़को और लड़कियों के दिमाग में चलता रहता हैं। कभी – कभी ये तय करने में ही वक़्त गुजर जाता हैं की उन्हें वैवाहिक बंधन में बढ़ना चाहियें या नहीं ?

शादी करे या ना करे – एक महत्वपूर्ण सवाल जो हर युवक और युवती के मन में उठता हैं

शादी करे या  ना करे ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल हैं। वैसे तो इस सवाल पर सबके अपने अपने व्यक्तिगत राय हैं पर मैं यहाँ आप सभी के साथ निचे बनी तालिका में ये बताने जा रही हूँ की शादी करने के क्या फायदे हैं हमारे विशेषज्ञों के नजरिये से।

 1. लम्बी उम्र का लाभ होता हैं

एक शोध के मुतबिक ये पता चला हैं की शादी शुदा लोगों की उम्र लम्बी होती हैं ।

 2.  किसी भी तरह के ऑपरेशन में डटे रहते हैं

एक शोध के मुताबिक विशेषज्ञों का कहना हैं की शादी शुदा लोग एक मेजर ऑपरेशन में अच्छे से सर्वाइव कर लेते हैं ।

 3. तनाव की संभावना कम होती हैं

एक अध्य्यन के मुताबिक शादी शुदा लोगो को डिप्रेशन होने की संभावना कम होती हैं ।

 4. शादीशुदा होने से सेहत को लाभ मिलता हैं

एक नए अध्ययन के अनुसार शादी शुदा होने से बीमारियाँ कम होती हैं |

 5. कैंसर से बचने की संभावना अधिक होना

शोध के मुताबिक विशेषज्ञों ने कहा हैं की शादी शुदा लोगो में निदान के समय जटिल (उन्नत) कैंसर होने की संभावना कम और अधिक समय तक कैंसर से बचने की संभावना ज्यादा होती हैं ।

 6. दिल सम्बन्धी रोग का कम होना

शोध के मुताबिक शादी शुदा लोगो को स्ट्रोक और दिल के दौरे कम पड़ते हैं ।

देखा आपने वैज्ञानिक नजरिये से शादी करने के कितने सारे लाभ हैं।

शादी के बाद ज़िंदगी की राहें आसान हो गयी – मेरे अनुभव

शादी करे या  ना करे दोस्तों ये तो आपका व्यक्तिगत फैसला हैं।

मैं यहाँ आप सबके साथ अपनी शादी शुदा ज़िंदगी के अनुभव शेयर कर रही हूँ जिससे आप समझ सके की शादी करना जरुरी हैं या नहीं।

मेरी शादी को लगभग 5 साल हो गए हैं। ऐसा नहीं हैं की हमारे बीच तकरार नहीं होती।

और फिर हर शादी शुदा ज़िंदगी में थोड़ी – बहुत नोक – झोक तो चलता ही हैं।

पर इन सब बातों के अलावा हम एक दूसरे का ख्याल भी रखते हैं।

दोस्तों मैं शादी करके काफी खुश हूँ शादी शुदा ज़िंदगी का भी अपना एक अलग ही मज़ा हैं । शादी के कारण मैं बहुत सारे तनाव से मुक्त हो गयी ।

हम दोनों पति पत्नी मिलकर घर को सँभालते हैं जिससे फाइनेंसियल समस्या नहीं होती हैं।

इसके साथ कभी कोई इमर्जेन्सी हो जाये या दोनों में से कोई एक बीमार पर जाये तो देखभाल की चिंता नहीं होती।

हम मिल कर सबकुछ हैंडल कर लेते हैं।

वाकई शादी करने के बाद मुझे ऐसा महसूस होता हैं जैसे की ज़िंदगी को एक सुरक्षा कवच मिल गया हो।

मैंने आप सबको मेरे अनुभव बताये अब आप भी अपना शादी का तजुर्बा मेरे साथ कमैंट्स सेक्शन में साझा कीजिये ।

शादी करे या ना करे

शादी किये बगैर भी खुश रह सकते हैं – विशेषज्ञ की राय 🙂

अगर आप शादी नहीं करना चाहते तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं।

विशेषज्ञों के मुताबिक अगर आप शादी नहीं करेंगे तो भी आप खुश रह सकते हैं ।

मैं यहाँ निचे आपको शादी न करने के कुछ फायदे बता रही हूँ।

शादी करे या ना करे

शादी नहीं करने से वित्तीय तनाव कम होना

एक  शोध के मुताबिक ये कहा गया हैं की शादी शुदा लोगो के मुकाबले अविवाहित लोगो में वित्तीय (फाइनेंसियल) तनाव कम होता हैं।

शादी नहीं करने से समस्याओं को हल करने में ज्यादा सक्षम

एक शोध के अनुसार ये बताया गया हैं की शादी नहीं करने वाले (अविवाहित ) लोग समस्यायों को हल करने में ज्यादा सक्षम होते हैं ।

शादी नहीं करने से मनोवैज्ञानिक विकास में काफी बढ़ोतरी

शोध के मुताबिक शादी शुदा लोगो के मुकाबले अविवाहित लोगो के मनोवैज्ञानिक विकास में काफी बढ़ोतरी होती हैं।

शादी न करना शारीरिक आकार के लिहाज से अच्छा

जी हाँ शोध के मुताबिक अगर आप शादी नहीं करते हैं तो शादीशुदा लोगो के तुलना में आपका शारीरिक आकर काफी अच्छा होता हैं।

शादी नहीं करने के कारण बेहतर निंद्रा

शोध के अनुसार वैज्ञानिको ने बताया की शादी नहीं करने वाले लोगो को ज्यादा और अच्छी नींद आती हैं।

सेक्स लाइफ में ज्यादा संतुष्ट होना

एक अध्ययन के मुताबिक ये कहा गया हैं की विवाहित लोगो की तुलना में अविवाहित लोग जिसमे महिलाओं को ज्यादा संतुष्ट  पाया गए अपने सेक्स लाइफ में।

शादी करे या ना करे इस सवाल का ऊपर मैंने आपको जवाब दिया और बताया की शादी करने और नहीं करने से क्या लाभ मिलते हैं। अब मैं आपको कुछ और जरुरी पहलु से भी अवगत कराती हूँ।

शादी करे या न करे एक सवेंदनशील सामाजिक मुद्दा

शादी करना और न करना हर इंसान का अपना फैसला होता हैं।

पर भारी मात्रा में समाज की इसमें एक मुख्य भूमिका होती हैं।

कई बार ऐसा देखा गया हैं आपने भी देखा होगा।

अपने आस- पड़ोस या फिर समाज में की अगर कोई शादी नहीं करना चाहता हैं तो लोग उसे एक अजीब सी निगाहों से देखते हैं।

मजाक उड़ाते हैं और तो और मानसिक रूप से प्रतारित भी करते हैं।

उदाहरण के तौर पे मैं अपने मामा जी का ही किस्सा शेयर कर रही हूँ।

मेरे मामा जी अविवाहित हैं उन्होंने शादी न करने का फैसला लिया।

पर ये फैसला जितना उनके लिए आसान था उतना घरवालों और समाज के लिए आसान नहीं था।

एक हद तक तो घरवालों ने भी उनका फैसला स्वीकार कर लिया पर समाज तरह – तरह के ताने मारने लगा।

लोगों ने यहाँ तक कहना शुरू कर दिया की शारीरिक रूप से तो कही कमजोर नहीं हैं न।

ये सारी बातें सुनकर वो काफी दुखी होते थे।

पर उन्होंने ये फैसला लिया की चाहे कुछ भी दुनिया बोले वो अपने फैसले पर टिके रहेंगे।

और आज भी वो अपने फैसले पर खुश हैं।

मैंने उन्हें अभी तक खुश देखा हैं अपनी लाइफ को अपनी मर्जी से जीते हुए देखा हैं।

दोस्तों मैं आपसे इतना ही कहूँगी की आप खुद अपने फैसले ले सकते हैं।

और शादी करना हैं या नहीं करना हैं ये सिर्फ और सिर्फ आपका फैसला होना चाहियें।

शादी करे या ना करे

हिन्दू धर्म के अनुसार शादी जीवन की बेहतरी के लिए जरूरी

हिंदू धर्म के अंतर्गत सोलह संस्कार बताए गए हैं।

इन संस्कारों में काफी महत्वपूर्ण हैं विवाह संस्कार।

हिन्दू धर्म में शादी का बहुत महत्व हैं।

शादी को व्यक्ति को दूसरा जन्म माना जाता हैं।

क्योंकि इसके बाद वर-वधू सहित दोनों के परिवारों का जीवन पूरी तरह बदल जाता है।

हिंदू विवाह में ऐसा माना जाता हैं की  पति और पत्नी के बीच जन्म-जन्मांतरों का सम्बंध होता है, जिसे कि किसी भी परिस्थिति में नहीं तोड़ा जा सकता।

अग्नि के सात फेरे ले कर दो तन, मन तथा आत्मा एक पवित्र बंधन में बंध जाते हैं।

हिंदू विवाह में पति और पत्नी के बीच शारीरिक संम्बंध से ज्यादा आत्मिक संम्बंध को महत्व दिया जाता हैं।

हिन्दू धर्म के मुताबिक शादी जीवन को बेहतर बनाने में एक मजबूत नीव का काम करती हैं।

शादी कोई अनुबंध की वस्तु नहीं हैं अपितु ये समाज को एक अच्छी व्यवस्था और विकास में सहयोग करती हैं।

शादी करे या ना करे

शादी करे या  ना करे ये आपका अपना फैसला हैं पर अगर आपको कोई पसंद हो और इसी वजह से आप शादी नहीं कर रहे हैं तो उसे छिपाये नहीं परिवार को जरूर बताये।

शादी उसी से करे जो आपको खुश रखे 🙂

शादी करे या ना करे  ये सोचना तो बाद की बात हैं पर ये बेहद जरुरी हैं की शादी उसी से करे जो आपको खुश रखे ।

अगर आप एक ऐसे इंसान से शादी करते हैं जो आपकी कदर करता हैं आपसे प्यार करता हैं।

वो इंसान हमेशा आपको खुश रखेगा आपकी जरूरतों को समझेगा और इसी कोशिश में रहेगा की आप हमेशा मुस्कुराते रहे।

मैं आपसभी को खुद की शादी का ही उदाहरण दे रही हूँ।

मैंने एक ऐसे लड़के से शादी की जो मुझे पसंद करता हैं पुरे ईमानदारी के साथ वो मेरी हर जरुरत का ख्याल रखता हैं।

अगर किसी वजह से नाराज हो जाऊ तो मनाता भी हैं।

अब आप ही सोचिये की ऐसे इंसान से शादी करके जो आपको खुश रखता हो आपकी ज़िंदगी कितनी खुशनुमा हो जाएगी।

शादी करे या ना करे ये तो आपका अपना फैसला हैं लेकिन फिर भी मैंने इस सवाल का जवाब मैंने आपको ऊपर दिया और बताया की शादी करने और नहीं करने से क्या लाभ मिलते हैं। साथ ही साथ मैंने आपको उससे जुड़े कुछ और जरुरी बातों से अवगत भी कराया। वैसे अगर आप चाहे तो मेरा दूसरा ब्लॉग शादी करना जरुरी हैं क्या पढ़ सकते हैं। अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल हैं तो प्लीज कमेंट में पूछे मैं आपके सवालों का जवाब जरूर दूंगी। मिलते हैं फिर नए ब्लॉग पर 🙂

 

 

 

 

 

 

error: Content is protected !!