यदि आप एक विवाहित पुरुष है और आप ये जानना चाहते है की “पत्नी को नौकरी करनी चाहिए है क्या ” तो आप बिल्कुल ही सही ब्लॉग पर आए है। इस लेख के माध्यम से मैं आपके सवाल का जवाब दूंगी।

जी हाँ पत्नी को नौकरी करनी चाहिए। पति पत्नी दोनों ही शादीशुदा ज़िंदगी की नीव होते है ऐसे में परिवार के प्रति जितना फ़र्ज़ पति का होता है उतना ही पत्नी का भी होता है। साथ मिलकर घर चलाने से ज़िम्मेदारियों का बोझ हल्का हो जाता है। 

क्या पत्नी को नौकरी करनी चाहिए ये सवाल हर शादी शुदा पुरुष के मन में आता है। मेरे ख्याल से तो आत्मनिर्भर होने में कोई बुराई नहीं है। तो आइये चलते है और इस ब्लॉग को विस्तार से जानते है।

पत्नी को नौकरी करनी चाहिए है क्या

पत्नी को नौकरी करनी चाहिए है क्या – आत्मनिर्भर होने में कोई बुराई नहीं है 🙂

आज के ब्लॉग पत्नी को नौकरी करनी चाहिए है क्या में मैं आपको बताने वाली हूँ की क्या एक औरत को आत्मनिर्भर होने का हक़ है या नहीं ?

वैसे मैंने एक ब्लॉग लिखा है क्या ससुराल होता है लड़की का घर आप चाहे तो पढ़ सकते है।

 1. पति और पत्नी साथ मिलकर घर चलाएंगे तो ज़िम्मेदारियों का बोझ कम होगा
 2. पत्नी के नौकरी करने से बच्चों का भविष्य सुरक्षित और सुखमय हो जाता है
 3. पत्नी अगर कमाती हो तो विकट परिस्थिति में सहायता मिलती है
 4. पत्नी भी अगर नौकरी करें तो आर्थिक स्थिति और भी मजबूत हो जाती है
 5. किसी कारणवश पति की नौकरी चली जाए तो ऐसे में कमाऊ पत्नी पुरे परिवार को सम्भाल सकती है
 6. पत्नी को भी पूरा हक़ है की वो अपना करियर बनाए
 7. पत्नी के नौकरी करने से पति का सम्मान और भी बढ़ जाता है 
 8. पत्नी के पैसे कमाने से वित्तीय भार कम हो जाता है 
 9. पत्नी अगर नौकरी करती है तो पैसे निवेश करने में सहायता मिल जाती है 
 10. सरकार महिलाओं के हित में कई तरह के योजना बना रही है ऐसे में पत्नी को नौकरी करने देना चाहिए 

अब तालिका में दिए गए बिंदुओं को विस्तार से समझने की कोशिश करते है।

1. पत्नी को नौकरी करनी ही चाहिए दोनों साथ मिलकर घर चलाएंगे तभी तो ज़िम्मेदारियों का बोझ कम होगा 🙂

जी हाँ पत्नी को भी काम (नौकरी ) करना चाहिए।

पत्नी के नौकरी करने से पति के कंधो पर पड़ी ज़िम्मेवारी कम हो जाती है।

जीवनसाथी वैवाहिक गाड़ी के पहिये की तरह होते है इसलिए समान रूप से दोनों को एकजुट होकर निर्वाह करना चाहिए।

2. पत्नी के नौकरी करने से बच्चों का भविष्य सुरक्षित और सुखमय हो जाता है

स्त्री भी घर के काम के अलावा बाहर के कामों यानि की रोजगार करती है।

जब मर्द के साथ साथ औरत भी नौकरी करती है तो बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो जाता है।

हर पति को चाहिए की वो अपने पत्नी को नौकरी करने दे।

3. स्त्री अगर कमाती हो तो विकट परिस्थिति में सहायता मिलती है

जी हाँ अगर औरत कमाती है तो मुश्किल समय में भी कोई दिक्कत नहीं आती है।

आर्थिक रूप से वो घर को आराम से संभाल सकती है।

पत्नी के नौकरी करने से पति को काफी फायदा होता है।

पत्नी को नौकरी करनी चाहिए है क्या

4. महिलाओं के नौकरी करने से परिवार की आर्थिक स्थिति और भी मजबूत हो जाती है

पत्नी भी अगर नौकरी करें तो घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है।

आपने तो ये सुना ही होगा की जिस घर की औरतें पढ़ी – लिखी और कामकाजी होती है वो परिवार बहुत तरक्की करता है।

जीवननुमा पहिये को पति और पत्नी साथ में मिलकर चलाते है तो ज़िंदगी आसान और मजेदार हो जाती है।

5. किसी कारणवश पति की नौकरी चली जाए तो ऐसे में कमाऊ पत्नी पुरे परिवार को सम्भाल सकती है

अक्सर परिवार की पूरी जिम्मेवारी घर के पुरुष पर ही होती है और ऐसे में अगर पति की नौकरी चली जाए तो क्या होगा ?

ऐसी स्थिति से तभी आराम से निपटा जा सकता है जब पत्नी भी नौकरी करती हो।

इसलिए ऐसी परिस्थति का सामना करने के लिए घर की औरत का तो नौकरी करना ज़रूरी है।

पत्नी को नौकरी करनी चाहिए है क्या

6. पत्नी को भी पूरा हक़ है की वो अपना करियर बनाए

हर किसी का सपना होता है अपने भविष्य को लेकर ऐसे में स्त्री को भी अपना सपना साकार करने का हक़ है।

अगर आपकी पत्नी भी कुछ बनना चाहती है या नौकरी करना चाहती है तो इसमें कोई बुराई नहीं है।

एक अच्छा पति अपनी पत्नी का साथ देता है एवं उसे सदैव प्रोत्साहित करता है।

7. औरत के नौकरी करने से पुरुष का सम्मान और भी बढ़ जाता है

पत्नी अगर नौकरी करती है और अपने कार्यक्षेत्र में तरक्की करती है तो पति की इज्जत और बढ़ जाती है।

इससे ये पता चलता है की पुरुष अपनी स्त्री के कामयाबी की पीछे की मजबूत दिवार है जो डट कर खड़ा है।

वैसे भी अब समय बहुत बदल चूका है किसी भी औरत के नौकरी करने में कोई बुराई नहीं है।

8. महिला जीवनसाथी के पैसे कमाने से वित्तीय भार कम हो जाता है

जी हाँ पत्नी के नौकरी करने से वित्तीय भार हल्का हो जाता है।

औरत अगर पैसे कमाती है तो घरेलू जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है खासकर गरीब एवं मध्यमवर्गीय घरों में पत्नी के कमाने से काफी राहत मिलती है ।

अब खुद ही सोचिए की पत्नी के नौकरी करने से कितनी सारी मुश्किल आसान हो जाती है।

9. औरत अगर नौकरी करती है तो पैसे निवेश करने में सहायता मिल जाती है

स्त्री अगर कामकाजी है तो आप अपने भविष्य को नज़र रखते हुए पैसो का निवेश कर सकते है।

आप एक लम्बे समय से किसी ज़मीन या घर खरीदने की योजना बना रहे है और पत्नी अगर नौकरी करती है तो काफी मदद मिल जाती है।

तो फिर सोचना किस बात पर पति पत्नी दोनों मिलकर काम करिये तरक्की करिये और आगे बढ़िए।

पत्नी को नौकरी करनी चाहिए है क्या

10. सरकार महिलाओं के हित में कई तरह के योजना बना रही है ऐसे में पत्नी को नौकरी करने देना चाहिए

पत्नी को नौकरी करना ही चाहिए क्योंकि सरकार के द्वारा औरतों के लिए कई तरह की योजना बनाई गयी है।

जैसे की पुलिस बल में 33 % आरक्षण महिलाओं को दिया गया है एवं मैटरनिटी लीव की अवधी भी 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दी गयी है।

औरतों के लिए कामकाजी महिला कार्ड , छात्रावास , स्कूटर योजना और इस तरह की बहुत सारी योजना बनी है।

आप चाहे तो भारतीय सरकार के इस लेख को पढ़ सकते है जिनमे महिलाओं के लिए बनाये गए योजना का पूरा विवरण है।

दोस्तों मैंने आपको इस ब्लॉग में ये बताया की क्या पत्नी का नौकरी करनी चाहिए और उसके क्या फायदे होते है अब मैं दूसरे बिंदुओं से भी आपको रूबरू कराती हूँ।

क्या आप जानते है कामकाजी महिलाएं बच्चे की परवरिश में बेहतर होती है ?

ऐसा मानना है की नौकरीपेशा औरतें बच्चे का ख्याल ठीक से नहीं रख पाती और ना ही उनकी परवरिश अच्छे से कर पाती है।

ये सोच बिल्कुल ही गलत है और अब समय आ गया है की हम इस सोच को बदले।

आज  के समय में स्त्री का कामकाजी होना बच्चों की बेहतर परवरिश और अच्छी शिक्षा में मददगार साबित होता है।

मां का कामकाजी होना बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए बहुत ही बेहतर है।

एक तो इससे बच्चों को अच्छे स्कूलों में शिक्षा एवं सुविधाएं मिलती है और साथ ही महिला का आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

हमेशा याद रखिये की एक शिक्षित और आत्मनिर्भर औरत अपने परिवार के लिए एक मजबूत नीव साबित होती है।

इनसबके साथ महिला सशक्तिकरण के लिए ये बेहद ज़रूरी है।

पत्नी करे नौकरी और पति संभाले घर – इसमें कोई बुराई नहीं है 🙂

अब आप सोचेंगे की मैं ये क्या कह रही हूँ पति घर कैसे संभल सकता है ज़माना क्या कहेगा ?

कुछ पुरुषों को दफ्तर के बजाए घर का काम करने में ज्यादा अच्छा लगता है और मेरी समझ से ये सामान्य है।

ज़रूरी थोड़े ना है की मर्द का काम घर के बाहर ही हो।

आपने करीना कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्म की और का तो देखि ही होगी की कैसे उसमे पत्नी नौकरी करती है और पति घर संभालता है।

जैसे की मान ले की किसी को बागवानी का शौक है या खाना बनाने का और इसी में वो अपना करियर बनाना चाहता है तो हर्ज क्या है ?

मैंने कई ऐसे जोड़े देखे है जिसमें पत्नी नौकरी करती है और पति घर संभालता है।

बेशक इस बात को लेकर लोग हसते है पर लोग तो ऐसे या वैसे हसेंगे ही क्योंकि ये उनका काम है आप वो करिए जिसे करना चाहते है ना की बस एक रूटीन की तरह ज़िंदगी को काटिए।

आज के ब्लॉग में मैंने आपसबको बताया की पत्नी को नौकरी करनी चाहिए है क्या और साथ ही उससे जुड़े कुछ और पहलु को भी समझाया। अगर आपको कुछ समझ में ना आया हो या कोई सवाल हो तो प्लीज आप कमेंट में बताये मैं आपके सवालों का जवाब जरूर दूंगी और साथ ही यदि आप का कोई लेख अनुरोध है तो वो भी करिए मैं कोशिश करुँगी की आपके किये गए अनुरोध पर लेख लिखू तो दोस्तों इसी के साथ आज का ब्लॉग खत्म अब मिलते हैं अगले नए ब्लॉग पर ।

error: Content is protected !!