“पति मारपीट करे तो क्या करे” – ये सवाल हर उस विवाहित महिला के मन में उठता हैं जो अपने पति के मारपीट से जुंझ रही हैं। आपका पति अगर आपके साथ मारपीट कर रहा हैं और आप उसे चुपचाप सह रही हैं तो ये आप बिल्कुल ही गलत कर रही हैं। ये हमेशा याद रखे की आपके साथ मारपीट करने का हक किसी को नहीं हैं।

पति मारपीट करे तो क्या करे ? अगर आपके पति की आपसे नहीं बनती तो साथ मिलके इस पर बात कर सकते हैं लेकिन किसी भी हालत में आपका पति आप पर हाथ नहीं उठा सकता। आपको मारना पीटना या किसी भी तरह का शारीरिक शोषण करना गलत ही नहीं बल्कि एक गंभीर अपराध हैं। 

मैं अपने इस ब्लॉग के ज़रिये सभी महिलाओं को ये बताने वाली हूँ की अगर उनका पति मारपीट करे तो क्या करना चाहियें। हर महिला को ये पूरा अधिकार है कि वो अपनी हक और भारत के कानून के बारे में जाने। वैसे मैंने एक और ब्लॉग लिखा हैं क्या ससुराल वाले बहु को प्रतारित कर सकते हैं आप चाहे तो पढ़ सकते हैं।

पति-मारपीट-करे-तो-क्या-करे

पति मारपीट करे तो क्या करे – डरे नहीं डट कर सामना करे

आज मैं आपको बताऊँगी की पति अगर मारपीट करे तो क्या करना चाहियें |

भारत में बहुत सी महिलाएं डर में रहती हैं , उनको हिम्मत देने वाला कोई नही होता पर आज मैं आपको कुछ जरुरी बातों से अवगत करवाऊँगी जिसे जानकर आपको खुद पे हो रहे जुल्म से लड़ने की हिम्मत आ जाएगी।

निचे मैं एक तालिका में आपको कुछ ऐसे उदाहरण देने वाली हूँ जिससे आपको पता चले की पति के मारपीट वाले रवैये की वजह क्या हैं।

 1 आपके पति का आपको बिल्कुल भी पसंद न करना
 2 आपके पति का किसी और औरत के साथ सम्बन्ध होना
 3 आपके पति को आपकी बिल्कुल भी कदर न होना
 4 आपका हर बात पर बहस करना
 5 आपका हरवक्त शक करनेवाला स्वभाव
 6 आपके पति का शराब पीना

मेरी महिला मित्रों मैंने आपको ऊपर तालिका में पति के मारपीट करने का कुछ जरुरी कारण बताया है।

आपके पति का आपको बिल्कुल भी पसंद न करना

जी हाँ ये हो सकता हैं की आपके पति को आप बिल्कुल पसंद न हो और किसी मजबूरीवश उन्हें आपसे शादी करनी पड़ी हो।

तो ऐसे में पूरी संभावना हैं की अपनी उस नफरत के कारण आपका पति आपके साथ मारपीट करता होगा।

पति मारपीट करे तो उसका कारण पति का किसी और के साथ सम्बन्ध बनाना 

ये एक मुख्य कारण हैं। कई मामलों में ऐसा देखा गया हैं की पति का बाहर किसी और औरत के साथ सम्बन्ध हो तो घर में अक्सर तनाव और मारपीट होता रहता हैं।

आपको ये पता होना चाहियें की भारत का कानून इस मामले में बहुत साफ है कि एक बीवी के होते हुए किसी और औरत के साथ नाजायज़ रिश्ता कायम करना बिलकुल गलत है ।

आपके पति को आपकी बिल्कुल भी कदर न होना

काफी बार ऐसा देखा गया हैं की पति को लगता है की पत्नी उसकी गुलाम हैं और वह अपनी पत्नी को कुछ भी, कभी भी बोल सकता हैं  और इस सोच के लिए पति अपने पत्नी के साथ मारपीट करता हैं।

लेकिन ये बिलकुल गलत बात है आपकी भी अपनी इज्जत हैं आप किसी की गुलाम नहीं।

पति के मारपीट करने की एक वजह आपका हर बात पर बहस करना

ऐसा देखा गया हैं की कुछ पत्निया अपने पति के साथ झगड़ा करते वक़्त बहुत बहस करती हैं जिसकी वजह से पति को गुस्सा आ जाता हैं और वो मारपीट करना शुरू कर देते हैं।

मैं आपको यही कहूँगी की अगर ऐसा बहस आप और आपके पति के बिच शुरू हो जाये तो उस समय बहस करने से बचे शांति से बात करे।

पति मारपीट करे तो उसका कारण आपका शक्की स्वभाव

पति के मारपीट करने का कारण कही आपका हरवक्त शक करनेवाला स्वभाव तो नहीं हैं ना।

अक्सर ऐसा होता हैं की कुछ शक्की स्वभाव की महिलाएं अपने पति पर बात बात पर शक करती हैं जिससे पति तंग आके मारपीट करना शुरू कर देता हैं।

 पति का शराब पीना आपके साथ मारपीट करने का कारण हो सकता हैं

आजकल तो ये अक्सर सुनने और देखने में आ जाता हैं की पति ने शराब के नशे में पत्नी को पीटा।

शराब एक बुरी लत हैं ये घर को तोड़ देती हैं।

अगर आपका पति शराब पीता हैं तो वो रोज शराब के नशे में आपके साथ मारपीट करता होगा।

ऊपर मैंने उन सभी बिंदुओं पर आपको जानकारी दी जो पति के अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने की वजह हो सकती हैं। अब हम बाकी दूसरे पहलुओं पर भी एक नजर डालते हैं।

अपनी जिंदगी की डोर खुद ही थामे 🙂

चाहे आपका पति आपके साथ जिस किसी भी वजह के कारण मारपीट करता हो पर सच्चाई ये है कि वो किसी भी हालत में आप पर अत्याचार नहीं कर सकता वो आप पर हाथ नहीं उठा सकता।

अगर आप पर किसी भी तरह का अत्याचार हो रहा है तो उस अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज जरूर उठाएं |

अगर आपको ऐसा लगता है कि कोई आपकी मदद नहीं करेगा तो ऐसा बिल्कुल मत सोचिये क्योंकि आपकी सहायता आप खुद ही कर सकती हैं ।

अपने लिए आपको पहले खुद ही खड़ा होना पड़ेगा तब जाके लोग आपकी मदद के लिए आगे आएंगे।

पति मारपीट करे तो क्या करे

पति मारपीट करता हैं घबराये नहीं – जानिए अपने हक और भारतीय कानून को

आप तंग आ चुकी हैं इस रोज के मारपीट से और आप अब अपने पति को उसकी किये की सजा देना चाहती हैं तो आप पोलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कर सकती हैं।

इसके लिए मैं आपको भारत के कानून घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में बताऊँगी जो आपके लिए और आप जैसी हर महिलाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

घरेलू हिंसा अधिनियम का मकसद घरेलू रिश्तों में हिंसा झेल रहीं महिलाओं को तत्काल और आपातकालीन राहत पहुंचाना है | यह कानून महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाता है | घरेलू हिंसा विरोधी कानून के तहत पत्नी या फिर बिना विवाह किसी पुरुष के साथ रह रही महिला मारपीट, यौन शोषण, आर्थिक शोषण या फिर अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल की परिस्थिति में कार्रवाई कर सकती है |

यह कानून घरेलू हिंसा को रोकने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार को जवाबदेह और जिम्मेदार ठहराता है |

इस कानून के अनुसार महिला के साथ हुई घरेलू हिंसा के साक्ष्य प्रमाणित किया जाना जरूरी नहीं हैं |

महिला के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों को ही आधार माना जाएगा क्योंकि अदालत का मानना है कि घर के अन्दर हिंसा के साक्ष्य मिलना मुश्किल होता है |

मैं आपके साथ घरेलू हिंसा से महिला सरंक्षण अधिनियम 2005 कानून शेयर कर रही हूँ जिससे आपको साफ – साफ पता चल जायेगा की आपके पति आपके साथ मारपीट बिल्कुल भी नहीं कर सकते।

पति मारपीट करे तो क्या करे

क्या है आखिर घरेलू हिंसा अधिनियम और यह आपको पति के मारपीट और उत्पीड़न से कैसे बचाएगा ?

घरेलु हिंसा के खिलाफ सबसे शक्तिशाली कानून है – घरेलू हिंसा अधिनियम (Domestic Violence Act, 2005) है ।

ये कानून घरों में होने वाली हिंसा के खिलाफ बना है ।

घरेलू हिंसा अधिनियम का निर्माण 2005 में किया गया और 26 अक्टूबर 2006 से इसे लागू किया गया।

अधिनियम के अंतर्गत पीड़ित महिला किसी भी व्यस्क पुरुष के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकती है जिसके साथ वो घरेलू सम्बन्ध में रही हो या रहती हो |

शादीशुदा महिला या लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला अपने पति या लिव इन पार्टनर या उसके रिश्तेदारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकती है |

इस कानून की सबसे दिलचस्प बात ये है की ये सिर्फ पत्नी ही नहीं बल्कि “लिव इन पार्टनर” को भी वो सारे अधिकार देती है जिससे वो अपने पर होने वाले अत्याचारों से बच सके।

तो देखा आपने की ये कानून कैसे आप और आप जैसी उन हर महिलाओं की मदद करता हैं उनके पति , ससुरालवाले या फिर किसी रिश्तेदार द्वारा मारपीट और उत्पीड़न से बस आपको हिम्मत जुटाने की जरुरत हैं।

शादी के लिए कैसा लड़का चुने 🙂

शादी के लिए कैसा लड़का चुने – ये सवाल मन में आते ही आँखों के सामने हजारों ख्वाब अंगड़ाई लेने लगते हैं |

हर लड़की ये सोचती हैं की शादी कैसे लड़के से करनी चाहिए |

शादी एक ऐसा रिश्ता हैं जिससे जुड़कर हम बहुत सारे नए रिश्तों से जुड़ते हैं |

शादी कोई गुड्डे – गुड़ियाँ का खेल नहीं हैं |

शादी एक ऐसी जिम्मेवारी हैं जिसे तन और मन से निभाना पड़ता हैं |

शादी जन्म – जन्मांतर का बंधन हैं जहाँ हर स्थिति में एक – दूसरे का साथ निभाने का वादा किया जाता हैं |

पति – पत्नी के सामंजस्य और प्यार को ही असल मायने में शादी कहते हैं |

अच्छी और खुशहाल शादी के लिए ये बहुत जरुरी हैं की आप अच्छा साथी चुने |

आप सभी ये जानना चाहती होंगी की शादी के लिए कैसा लड़का चुने वैसे मैंने इसपर एक ब्लॉग लिखा हैं आप चाहे तो पढ़ सकते हैं।

विवाह करने के लिए आदर्श पति के गुण

एक आदर्श पति वो होता हैं जो अपनी पत्नी से बहुत प्यार करें उसकी इज्जत करें पत्नी के बिना बोले ही वो उसकी दिल की बात समझ जाये की पत्नी को चाहियें क्या वो कहना क्या चाहती हैं ।

एक अच्छा पति वही होता हैं जो ऐसा कभी कुछ ना करें जिससे उसका दाम्प्तय जीवन बर्बाद हो ।

वैसे तो ऐसे बहुत सारे गुण हैं जो एक अच्छे पति में होते हैं और आप जानना चाहते हैं वो सारे गुण तो आप मेरा ब्लॉग पढ़ सकते हैं जिसमे आदर्श पति के गुण क्या हैं बताया गया हैं ।

मैंने इस ब्लॉग में आपको बताया की पति मारपीट करे तो क्या करे , पति के मारपीट करने की वजह भी बतायी साथ ही साथ आपको बाकी के जरुरी पहलू भी बताएं | मैं उम्मीद करती हूँ की आप सबको मेरा ब्लॉग अच्छा लगा और आपको इससे महत्वपूर्ण जानकारी मिली । इसके अलावा भी अगर आपके कोई सवाल हैं तो मुझ से ज़रूर पूछिए । अपने सवाल आप कमैंट्स में लिख सकते हैं मैं जवाब जरूर दूंगी।

error: Content is protected !!