पति अपनी पत्नी से चाहता है प्यार , परवाह और रिश्ते में ईमानदारी। पति को खुश रखना हर पत्नी का कर्त्वय होता है, जिसे हर शादीशुदा महिला को पता होना चाहिए।

यूं तो बहुत सारी बातें है जो हर आदमी अपनी औरत से चाहता है और आज मैं आपको उन्ही बातों को जानकारी विस्तार से देने वाली हूँ। तो आइये बढ़ते है ब्लॉग की तरफ।

SUGGESTED : –

पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए 

पति अपनी पत्नी से क्या चाहता है

पति अपनी पत्नी से क्या चाहता है ? हर विवाहित महिला को ये पता होना चाहिए

एक पति अपनी पत्नी से क्या उम्मीद करता है उसकी क्या ख्वाहिश है अपनी अर्धांगिनी को लेकर। आज के लेख में हम इसी पर बात करने वाले है।

1.

एक पति अपनी पत्नी से प्यार की उम्मीद करता है

पति चाहता है की उसकी पत्नी उससे बहुत सारा प्यार करें।

एक अच्छी जीवनसाथी का फ़र्ज़ बनता है की वो अपने साथी को स्नेह और प्यार दे।

अपने शौहर की ज़िंदगी में अपने प्यार की खुशबू बिखेर दे।

पति अपनी पत्नी से क्या उम्मीद करता है ?

2.

दुनिया का हर पति चाहता है की उसकी जीवनसंगिनी उसकी परवाह करें 

पत्नी को चाहिए की वो अपने साथी का ध्यान रखें उसकी हर छोटी बात का ख्याल रखे।

आदमी जब अपने औरत को खुदकी परवाह करते देखता है तो उसे बहुत ख़ुशी मिलती है।

3.

पति चाहता है की पत्नी उसकी इज्जत करें

हर मर्द चाहता है की उसकी औरत उसका सम्मान करें।

पत्नी होने के नाते आपको अपने पति की इज्जत करनी ही चाहिए।

एक अच्छी पत्नी कभी भी अपने जीवनसाथी की बेज्जती नहीं करती है।

पति अपनी पत्नी से क्या चाहता है

4.

पति अपनी पत्नी से उम्मीद करता है की वो उसके परिवार की देखभाल करें

हर पति की अपनी पत्नी से एक आस होती है, जो की लाज़िमी है।

विवाह सिर्फ दो लोगों के बीच होता है पर दो अलग खानदान उसमे आपस में जुड़ते है।

वो चाहता है की जिस लड़की से उसने शादी की वो उसके परिवार को अपना समझे।

5.

हर पति अपनी अर्धांगिनी से आशा करता है की वो उनके रिश्ते के प्रति ईमानदार रहेगी

मिया अपनी बीवी से अपने रिश्ते के प्रति ईमानदारी चाहता है।

वो चाहता है की पत्नी अपनी हर बात उसके साथ शेयर करें।

एक अच्छी पत्नी होने के नाते आपको अपने पति के साथ ईमानदार होना ही चाहिए।

पति अपनी पत्नी से क्या उम्मीद करता है ?

6.

पत्नी होने के नाते आपका फ़र्ज़ बनता है की आप अपने साथी के पसंद के पकवान बनाये

हमने अक्सर अपने घर के बड़े – बुजुर्ग को ये कहते सुना है की ” मर्द के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है “।

हर पति की खाव्हिश होती है की बीवी उसके लिए प्यार से खाना पकाए।

7.

उसके बच्चों से करें प्यार

जी हाँ पुरुष अपनी पत्नी में अपने माँ को ढूंढते है।

वो सोचते है की उनके बच्चों को भी वही प्यार मिले जो उन्हें अपनी माँ से मिला।

हर मर्द उम्मीद करता है की उसकी पत्नी उसके बच्चों की अच्छी माँ बने , उन्हें प्यार दे।

पति अपनी पत्नी से क्या चाहता है

8.

पत्नी उसकी हर बात को समझे

पत्नी को चाहिए की वो अपने पति की हर बात को समझे।

आदमी यही चाहता है की उसके बिना बोले ही उसकी औरत ये समझ जाए की उसे क्या चाहिए।

एक अच्छी जीवनसाथी का ये कर्तव्य होता है की वो अपने साथी को अच्छे से समझे।

9.

हर पुरुष ऐसी पत्नी की चाहत करता है जो विश्वासी हो

भरोसा ऐसा शब्द है जो दो लोगों के बीच की दुरी कम करता है।

उसकी पत्नी का किसी पराये मर्द से सम्बन्ध ना हो।

किसी भी पत्नी को कभी भी अपने साथी को धोखा नहीं देना चाहिए, पति का विश्वास जीते ।

10.

दुनिया के किसी भी पुरुष को फ़िज़ूल की लड़ाई – झगड़े करने बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है

वो चाहता है की उसकी पत्नी उसके साथ बेकार की लड़ाईयां ना करें।

पत्नी होने के नाते आपको ये पता होना चाहिए और जितना हो सके झगड़ा करने से बचना चाहिए।

11.

पति चाहता है की पत्नी रोमांटिक हो

हर पुरुष की ये डिजायर होती है की उसकी शादी एक ऐसी औरत से सो जो बेहद रोमांटिक हो।

सारा दिन काम करके जब पति घर आये तो पत्नी मुस्कराहट लिए उससे हाल पूछे।

उनके साथ रोमांस और प्यारी भरी बातें करे।

12.

पति चाहता है की पत्नी को उसपर भरोसा हो

अपनी पत्नी से भरोसे की उम्मीद करना इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

पुरुष को ऐसी अर्धांगिनी की चाहत होती है जिससे वो जो भी कहे पत्नी उसकी बात को सही माने।

पति बस अपने पत्नी की आँखों में खुद के लिए भरोसा देखना चाहता है।

13.

पति उम्मीद करता है की उसकी पत्नी ड्रामेबाज ना हो

कई बीवियां ऐसी होती है जो हर बात पर ड्रामे करती है।

मर्दों को ऐसी औरतें बिल्कुल पसंद नहीं होती है जो हर बात पर नाटक करें , बेवजह के मुद्दे बनाए।

पति चाह रखता है ऐसी पत्नी की जो ड्रामेबाज ना हो।

पति अपनी पत्नी से क्या चाहता है

14.

जीवन के सफर में उसका साथ दे

सुख हो या दुःख हमसफ़र ऐसी होनी चाहिए जो हर हाल में साथ दे।

जीवन का सफर बहुत लम्बा होता है जिसमे ऐसा साथी होना चाहिए , जो आपका सहारा बन साथ चले।

पति को अपनी पत्नी से ये उम्मीद होती है की वो उसका साथ कभी नहीं छोड़ें, आखिरी सांस तक उसके साथ रहे।

15.

पति चाहता है की पत्नी उसकी तारीफ करे

खुद की तारीफ सुननी किसी पसंद नहीं होती है।

हर इंसान के दिल में अपनी प्रशंषा सुनने की चाह होती है, जो अंदर दबी पड़ी होती है।

हर पुरुष ये चाहता है की उनकी पत्नी उनके गुणों की बखान करें।

पति अपनी पत्नी से क्या चाहता है

16.

पुरुष चाहता है की पत्नी उसकी दोस्त बने

वो विवाहित रिश्ता बहुत खुशनुमा होता है जिसमे पति पत्नी आपस में दोस्त की तरह पेश आते हो।

मियाँ अपनी बीवी में एक मित्र को ढूंढता है।

वो चाहता है की उसकी जीवनसंगिनी ऐसी साथी हो जिसके सामने वो आसानी से अपनी हर बात बता पाए।

17.

पत्नी का स्वभाव सौम्य हो

पति अपनी पत्नी से चाहता है की उसकी बीवी शांत स्वभाव की हो।

कठोर वचन बोलने वाली स्त्री ना होकर परिवार के लोगों से घुलने मिलने वाली हो।

पति अपनी पत्नी से चाहता है वो अपने सौम्य व्यवहार से सबका मन जीत ले।

18.

पति चाहता है की पत्नी ससुराल को अपना घर समझे

पति अपनी पत्नी से ससुराल को घर समझने की चाह रखता है।

जीवनसंगिनी ससुराल में भी अपने मायके की तरह खुश रहे।

ससुराल वालों को अपना समझे एवं उनका ख्याल रखे।

19.

पति चाहता है की उसकी पत्नी उसे अच्छी सलाह दे

हर पति चाहता है की उसकी पत्नी बुद्धिमान हो।

अर्धांगिनी ऐसी होनी चाहिए जो अच्छी संगिनी होने के साथ – साथ एक अच्छी सलाहकार भी हो।

पति अगर भूल से भी गलती करे तो वो आसानी से सबकुछ सही कर सके।

पति अपनी पत्नी से क्या चाहता है

दोस्तों आज के ब्लॉग का विषय था पति अपनी पत्नी से क्या चाहता है, जिसमे मैंने आपको वो बिंदु बताए जो हर पुरुष अपने जीवनसंगिनी में चाहता है। अगर आपको इससे जुड़ा कोई भी सवाल हो तो प्लीज कमेंट बॉक्स में ज़रूर पूछे।

error: Content is protected !!