आज के ब्लॉग में हम इसी बात पे चर्चा करेंगे की आखिर पति पत्नी में कितना उम्र का फासला होना चाहियें ? अगर आपकी शादी होनेवाली हैं तो ऐसे में आपके मन में ये सवाल उठता ही होगा तो आए इस सवाल का जवाब जानते है।

पति पत्नी के बीच उम्र का अंतराल यदि कम हो तो वैवाहिक जीवन की गाड़ी अच्छे तरीके से पटरी पर चलती है और एक दूसरे को समझने में काफी मदद भी मिलती है।

शादी का बंधन बहुत ही खास होता हैं जिसे निभाने के लिए पति और पत्नी को पुरे दिल से एक – दूसरे का साथ देना पड़ता है। जीवनसाथी के बीच अगर आयु का अंतर कम न हो तो शादी रूपी गाड़ी नहीं चल पाती है।

पति पत्नी में कितना उम्र का फासला होना चाहियें

पति पत्नी में कितना उम्र का फासला होना चाहियें – विशेषज्ञों की राय

जीवनसाथी के बीच उम्र के अंतर पर विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है।

मैं नीचे दी गई तालिका में आपके साथ ऐसी सभी राय साझा करुँगी।

वैसे मैंने एक और ब्लॉग लिखा हैं कम उम्र में शादी के नुकसान आप चाहे तो पढ़ सकते है।

हमउम्र पति पत्नी

मनोवैज्ञानिकों के हिसाब से जब एक जोड़ा एक ही उम्र के होते हैं तब उन दोनों की लम्बी उम्र हो जाती है । ये एक महत्वपूर्ण बात है |

जब पति पत्नी से 1-3 साल बड़ा हो

मनोवैज्ञानिक के हिसाब से जब एक जोड़े में 1 – 3 साल का अंतर हो तो ऐसे जोड़े खुशहाल वैवाहिक ज़िंदगी जीते हैं ।

जब पति पत्नी से 3-5 साल बड़ा हो

शोध के अनुसार 3 – 5 साल के अंतर वाले जोड़े सबसे स्थिर सम्बन्ध प्रदान करते हैं |

जब पति पत्नी से 5 साल या उस से भी ज़्यादा बड़ा हो

शोध के मुताबिक पति 5 साल से ज्यादा बड़ा हो तो ऐसी शादी में जल्दी ही अलगाव और तलाक हो जाता हैं |

 पति पत्नी में जब पत्नी पति से 1-3 साल बड़ी हो

शोध के मुताबिक अगर पत्नी पति से 1-3 साल बड़ी है तो दोनों साथ साथ आगे बढ़ते हैं ।

जब पत्नी पति से 3-5 साल बड़ी हो

अगर पत्नी पति से 3-5 साल बड़ी है तो समझ जाओं की  दोनों में बिल्कुल भी असुरक्षा नहीं है ।

जब पत्नी पति से 5 साल या उस से भी ज़्यादा बड़ी हो

अगर पत्नी पति से साल से भी बड़ी हो तो उसमे भी कोई नुकसान नहीं। बल्कि ऐसी स्थिति में पति पत्नी का उम्र के लिहाज से ज़्यादा समय तक साथ देगा  क्योंकि पतियों की औसत दीर्घायु पत्नियों से कम होती है ।

ऊपर तालिका में मैंने आपको महत्वपूर्ण बिंदु बताया अब हम और भी बातों पर गौर से नज़र डालते है।

मेरे पति और मैं हैं हमउम्र – इस से फायदा ही हुआ

मैं और मेरे पति हम उम्र है जिसके कारण हम एक अच्छे और खुशहाल शादी में है।

आयु का अंतराल ना होने के कारण हमारे रिश्तें को बहुत फायदा हुआ है।

एक ही उम्र के होने के कारण हम एक दूसरे को अच्छे से समझते है।

एक दूसरे के साथ बेझिझक अपनी बातें शेयर करते है।

जीवनसाथी एक ही आयु के हो तो ज़िंदगी के सारी मुश्किलें आसान लगने लगती है

जब साथी आप पर भरोसा करे तो आपको ज़माने भर की ख़ुशी मिल जाती है।

पति पत्नी में कितना उम्र का फासला होना चाहियें ? 1-3 साल का फर्क साथ ही फायदे एवं नुकसान

मिया – बीवी के उम्र में अगर 1 या 3 साल का अंतर हैं तो इसमें कोई परेशानी वाली बात नहीं हैं।

शादी करने के लिए आपके जीवनसाथी और आपमें इतने उम्र का फासला ठीक हैं।

पति और पत्नी के बिच इतने उम्र के अंतराल होने से फायदे भी हैं और उसके नुकसान भी हैं ।

इसके क्या फायदे हैं पहले ये जानते हैं ।

पति पत्नी में कितना उम्र का फासला होना चाहियें

पति और पत्नी में 1 -3 साल के फर्क होने के फायदे 

पुरुष और स्त्री में 1 या 3 साल का अंतर हो दोनों समझदार होते है।

पति अपने पत्नी की मानसिक स्थिति अच्छे से समझ सकता हैं क्योकि वो भी कभी उस उम्र में था ।

दोनों में एक जैसा ही जोश होता हैं सेक्स का आनंद भी वो अच्छे से लेते है।

इसका फायदा ये भी होता हैं की उनपे घरवालों का प्रेशर नहीं होता बच्चे के लिए ।

पति और पत्नी में  1 या 3 साल का अंतर होने पर तलाक की गुंजाइश 3% तक ही होती है।

पति पत्नी में 1 – 3 साल के फर्क होने के नुकसान

जीवनसाथी में 1 – 3 साल के फर्क होने के नुकसान भी है।

पत्नी अपने पति को ठीक से समझ नहीं पाती हैं क्योकि उम्र के अंतराल के कारण उतनी परिपक़्व नहीं हो पाती है।

ऐसे में घर में कलह की संभावना बढ़ जाती है।

पति पत्नी में 3 – 5 साल का फर्क –  फायदे और नुकसान

पुरुष और स्त्री में 3 – 5 साल का फर्क होने से ज्यादा दिक्कत नहीं होती है।

हमारे भारतीय संस्कृति के अनुसार पति पत्नी में 3 या 5 सालों का अंतर शादी के लिए उपयुक्त होता है।

लड़कियों में जो हॉर्मोन होता हैं उसके कारण वो जल्द ही बड़ी हो जाती हैं जबकि लड़के भावनात्मक रूप से देर से बड़े होते हैं।

अगर पति पत्नी के उम्र में 3 या 5 साल का अंतर हो तो उसे सही माना जाता है।

इसके फायदे और नुकसान भी हैं जिसके बारे में हम जानेंगे ।

पति पत्नी में कितना उम्र का फासला होना चाहियें

पति और पत्नी में 3- 5  साल के फर्क होने के फायदे 

पति पत्नी में 3 या 5 सालों का अंतर हो तो पारिवारिक जिम्मेवारी बोझ नहीं लगती है।

वहीं एक शोध के मुताबिक  पति अगर पत्नी से 3 से 5 वर्षों का बड़ा हो तो  तलाक की आशंका 18% ही होती है।

पति और पत्नी में 3- 5  साल के फर्क होने के नुकसान 

हमारे समाज में जानबूझ के शादी के लिए लड़कों के उम्र के मुकाबले लड़कियाँ 3 – 5 साल छोटी लेते है ताकि वो कंट्रोल में रहे।

ऐसा करने से पुरुष प्रधान परिवार की नीव गहराती है और तो और पत्नी कम उम्र की होगी तो उस पर आसानी से हावी भी हो सकते है।

पति पत्नी में 5 से ज्यादा साल का फर्क – इसके नुकसान ही हैं

पति पत्नी में अगर 5 से ज्यादा सालों का अंतर हो तो उसमे नुकसान है।

उम्र के अधिक अंतराल वाले जोड़े की शादी शुदा ज़िंदगी अच्छी नहीं होती।

ऐसे जोड़े बोरिंग होते हैं क्योकि लड़का लड़की के उम्र से काफी बड़ा होता हैं।

वो अपनी पत्नी की मनोदशा को समझ ही नहीं पाता और उम्र के अंतर होने के कारण वो आपस में खुल कर बात भी नहीं कर पाते।

अक्सर देखा गया हैं की ऐसे शादी शुदा जोड़े अपने साथी से शारीरिक रूप से असंतुस्ट होने के कारण अपने उम्र के किसी और इंसान के तरफ आकर्षित हो जाते हैं।

उम्र के काफी अंतराल वाले शादी में तलाक की आशंका बहुत ज्यादा होती हैं।

ऐसी शादी में पति अपनी पत्नी पर हावी हो जाता हैं उसका शोषण करता हैं।

शोध के मुताबिक लड़कियाँ लड़कों से ज्यादा जीती हैं और इतना फर्क होगा तो बुढ़ापे में लड़का पहले संसार छोड़ कर चले जायेगा , तब कहा जाएगी औरत ?

आजकल क्यों कर रहे हैं लड़के अपनी से बड़ी उम्र की लड़कियों से शादी ?

आजकल लड़के अपने से बड़ी उम्र की लड़कियों से शादी इसलिए कर रहे हैं क्योंकि समाज आगे बढ़ रहा हैं तो अब इस बात से फर्क ही नहीं पड़ता की लड़की लड़के से बड़ी हैं ।

अधिक आयु की लड़कियाँ काफी मैच्योर होती हैं वो अपने पति से छोटी मोटी बातों पर नाराज़ नहीं होती हैं ।

ऐसी जीवनसाथी अनुभवी और समझदार होती हैं जिससे वैवाहिक ज़िंदगी में कोई परेशानी नहीं आती हैं ।

मैं यहाँ आपको ऐसी शादियों का उदहारण दे रही हूँ जिसमे पत्नी अपने पति से उम्र में बड़ी हैं फिर भी उनका रिश्ता सफल हैं।

पति पत्नी में कितना उम्र का फासला होना चाहियें

प्रसिद्ध बॉलीवुड जोड़े जहाँ पत्नी बड़ी हैं

प्रियंका चोपड़ा जो की एक सफल अभिनेत्री हैं उन्होंने खुद से 10 साल छोटे निक जोनस से शादी की और सबके होश उड़ा दिए।

अभिनेत्री सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू जो सोहा से 5 साल छोटे हैं इनकी एक प्यारी से बेटी भी हैं ।

ऐश्वर्या राय बच्चन जो की एक सफल अभिनेत्री हैं और अभिनेता अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या से 2 साल छोटे हैं इनकी एक प्यारी से बिटिया हैं और वे  एक सफल वैवाहिक जीवन में हैं ।

प्रसिद्ध क्रिकेट जोड़े जहाँ पत्नी बड़ी हैं

क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर को कौन नहीं जाता सचिन अपनी पत्नी से 5 साल छोटे हैं और एक सफल उदाहरण हैं।

अब क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी पत्नी को ही ले लीजिये आयशा मुखर्जी शिखर धवन से 10 साल बड़ी हैं फिर भी ये जोड़ा खुशहाल हैं ।

प्रसिद्ध भारतीय सेलिब्रिटी जोड़े जहाँ पत्नी बड़ी हैं

क्रिकेटर विराट कोहली और हिंदी सिनेमा की नामी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को कौन नहीं जानता हैं।

इन दोनों पति पत्नी में अनुष्का विराट से 1 साल बड़ी हैं इसके बावजूद भी वो  एक खुशहाल शादी शुदा ज़िंदगी में हैं ।

तो आपने देखा की कैसे ये जोड़ियां एक सफल शादी में हैं और इस धारणा पर बिल्कुल पानी फेरते हैं की बड़ी उम्र की लड़कियों से शादी नहीं करना चाहियें ।

पति पत्नी में कितना उम्र का फासला होने चाहियें  वो मैंने ऊपर आपको बताया अब मैं आपको बताने वाली हूँ की पति पत्नी के बीच आयु का अंतराल कितना होना चाहियें।

पति पत्नी में कितना उम्र का फासला होना चाहियें – मेरी राय

मेरे ख्याल से पति पत्नी के बीच उम्र का फासला ज्यादा नहीं होना चाहियें ।

अगर उम्र का अंतर बहुत ज्यादा होता हैं तो वैवाहिक जीवन खुशहाल नहीं हो पाता।

हाँ अगर जीवनसाथी हम उम्र हो तो ज़िंदगी आसान हो जाती हैं।

एक अच्छी और खुशहाल शादी तभी होती हैं जब पति पत्नी के बीच रिश्तों की मजबूती बहुत गहरी होती हैं।

हम उम्र जोड़े एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं और किसी भी रिश्ते को आगे तक चलाने के लिए एक दूसरे की बात समझनी तो पड़ेगी ही न।

आज मैं आपसबको पति पत्नी में कितना उम्र का फासला होना चाहियें वो बताया वैसे मैंने एक और ब्लॉग लिखा हैं कम उम्र में शादी के नुकसान अगर आप चाहे तो पढ़ सकते हैं अगर कोई शंका हैं तो आप कमेंट में अपना सवाल लिख सकते हैं मैं आपको जवाब जरूर दूंगी तो दोस्तों इसी के साथ अब मिलते हैं अगले नए ब्लॉग पर ।

error: Content is protected !!