अक्सर घर की बुजुर्ग महिला विवाहित स्त्री को पति को खुश करने के तरीके बताती रहती है, चुकी समय बदल चूका है और बदलते वक़्त में रिश्ते काफी नाज़ुक हो गए है ऐसे में पति को रिझाने के उपाय पर काफी सोच समझ कर अमल करना ज़रूरी है।

SUGGESTED :- 

पति को रोमांटिक कैसे बनाये 

पति को रिझाने के उपाय ढूंढ रही है तो आज़माए मेरे द्वारा बताए गए ये बेहतरीन तरीके

अगर आप एक अच्छी पत्नी बनाना चाहती हैं, और उन्हें खुश रखना चाहती है तो आइये जानते है की पति को खुश करने के तरीके।

1.

पति को रिझाने के लिए उनके पसंद और नापसंद का ख्याल रखे

अगर आप अपने पतिदेव का दिल जीतना चाहती है तो सबसे पहले उन्हें समझने की कोशिश करिये।

उनकी पसंद क्या है ,कौन सी बात उन्हें तकलीफ पंहुचा सकती है इनका पता होना बेहद ज़रूरी है।

पति को रिझाने के उपाय

2.

पति को खुश रखने के लिए उनके पेरेंट्स का ख्याल रखे

पति को अपनी तरफ रिझाना चाहती है तो उनके माँ – बाप का ख्याल रखना भी आपको आना चाहिए।

कई महिलाएं यही चूक खा जाती है जिसकी वजह से उनके और साथी के बीच में ना चाहते भी दुरी आ जाती है।

देखिये सास – ससुर से आपकी नहीं बनती ये अलग बात है लेकिन उन्हें सम्मान और उनका ख्याल तो आप रख ही सकती है।

3.

पति को रिझाने के लिए उनके काम में हाथ बटांए

पत्नी होने के नाते आपका ये फ़र्ज़ बनता है की आप अपने जीवनसाथी के कामों में मदद करे।

उनकी फाइल जगह पर जमाये ,इस तरह से जितने भी छोटे – मोटे काम है इनको आप कर सकती है।

यकीं मानिये उनको बेहद अच्छा लगेगा और इस तरह आप उनके करीब आ पाएंगी।

4.

पति को रिझाना चाहती है तो उनकी पसंद से तैयार होइए

वैसे तो आप रोज अपने तरीके से तैयार होती होंगी , लेकिन कभी-कभी अपने पति की पसंद से तैयार हों तो क्या कहना।

जब आप उनके साथ डेट पर कहीं बाहर जा रही हो तो ऐसे में उनकी पसंद से रेडी होये आपका ऐसा बदला हुआ अंदाज उन्हें बेहद पसंद आएगा।

5.

हस्बैंड को खुश करने के लिए उनके साथ मस्ती मज़ाक करे

एक हंसता और खुशमिज़ाज़ इंसान सभी को प्यारा लगता है और ऐसे लोगों का साथ सभी को पसंद होता है।

हर वक़्त उनके सामने उदास मत बैठे रहिये , थोड़ी मस्ती मज़ाक भी करिये।

पति को रिझाने के उपाय

6.

प्रेमिका की तरह उनसे प्यार करे

पति को रिझाने के लिए उनके साथ प्रेमिका की तरह बेशुमार प्यार कीजिये।

मैं भी एक पत्नी हूँ और मैं यह पुरे विश्वास के साथ आपको कहती हूँ की आपके ऐसा करने से वो आपको आगे पीछे घूमने लगेंगे।

7.

उनकी पसंद का खाना बनाया करे

पति के दिल को जीतने का आसान तरीका है उनकी पसंद का खाना बनाकर उन्हें खिलाना।

ऐसे में अगर आप उन्हें हमेशा खुश रखना चाहती हैं, तो उनकी फेवरेट डिश बनाएं और अपने हाथों से ही खिलाएं।

8.

उनके दोस्त एवं रिश्तेदारों के साथ अच्छा व्यवहार करिये

ऐसा होता है की हमें कोई इंसान नहीं पसंद तो उनसे हम बात तो दूर की बात है मिलना भी पसंद नहीं करते है।

पति को इम्प्रेस करना चाहती है तो उनके दोस्त एवं रिश्तेदारों के सामने अच्छे से पेश आये भले ही आप उन्हें नापसंद करती हो।

9.

पति को खुश रखना चाहती है तो उनके सामने ज़िद न करे

पति को अपनी तरफ लुभाना है तो अपनी ज़िद्दी स्वभाव को सुधार लीजिये।

उनसे किसी भी चीज या किसी मुद्दे को लेकर अड़े मत रहिये।

10.

खुद को खुश रखने की आदत बनाएं

अगर आप अपने हस्बैंड को रिझाने के बारे में सोच रही है तो पहले खुद खुश रहने की आदत बनाएं।

एक तो इससे घर का माहौल भी खुशनुमा बना रहेगा और रिश्ते में हैप्पीनेस बनी रहेगी फिर ज़ाहिर है की आपके वो आपसे दूर जाने का सोचेंगे भी नहीं।

11.

पर्सनल स्पेस ज़रूर दे

दुनिया के किसी भी मर्द को ये अच्छा नहीं लगेगा की उनसे उनकी व्यक्तिगत आज़ादी छीन ली जाये।

अगर पति को रिझाना चाहती हैं, तो ऐसे में उन्हें पर्सनल स्पेस जरूर दे जिसमें वो अपनी हॉबीज और अपने स्टाइल से टाइम गुजार सके।

12.

उनसे झगड़ा और बहस ना करे

देखा जाये तो हम पत्नियां हर छोटी-बड़ी बात पर साथी से झगड़ा शुरु कर देते है।

हमारे ऐसा करने से रिश्ते में तनाव होता है और हमारे पति हमसे खींचे – खींचे से रहने लगते है।

अगर आप पति को खुश करना चाहती हैं, तो अपनी बात-बात पर झगड़ा और बहस करने की आदत को जल्द ही बदल डाले।

13.

पति को सरप्राइज गिफ्ट दे

गिफ्ट और सरप्राइज किसे नहीं पसंद होता है बेशक आपके पति को भी अच्छा लगेगा की कोई उन्हें तोहफा दे।

अगर आप एनिवर्सरी, बर्थ डे या उनके नाराज होने पर उन्हें कोई गिफ्ट दें या सरप्राइज प्लान करें तो बात बन सकती है।

अगर उनका बर्थडे आ रहा है तो उनके लिए अच्छा सा कोई गिफ्ट प्लान करिये।

पति को रिझाने के उपाय

14.

हस्बैंड को खुश करने के लिए उनके भावनाओं को समझे

हमारे हस्बैंड भी इंसान होते है , कई बार उनके दिल में काफी कुछ चल रहा होता है पर वो किसी से अपनी परेशानी शेयर नहीं करते।

हमें उनके करीब जाना है तो उनकी भावनाओं को समझना और इज्जत करना बिल्कुल आना चाहिए।

15.

हस्बैंड को रिझाना है तो उनकी तरफ दोस्ती का कदम उठाये

पति पत्नी के बीच दोस्ती होना ज़रूरी है इससे आपको एक दूसरे को समझने में काफी मदद मिलती है।

उनके ज़िंदगी में सिर्फ उनकी धर्मपत्नी ही नहीं बल्कि उनकी दोस्त की भी भूमिका निभाए।

16.

पति को रिझाने के उपाय सभी के सामने उन्हें गलत ना ठहराएँ

पार्टनर अगर गलत करता है तो आपका काम है उन्हें समझाना , उनकी गलतियां दिखाना।

पति को खुश रखना चाहती है तो उन्हें गलती करने पर डाटे ज़रूर लेकिन भूल कर भी किसी के सामने उनके गलत मत ठहराए।

17.

ज़िम्मेदारियों को आपस में बांटें

जीवनसाथी एक दूसरे के सुख – दुःख के साथी होते है। तो फिर ज़िम्मेदारियों का बोझ सिर्फ अकेले पुरुष ही क्यों उठाये।

पत्नी होने के नाते आप उनकी सहगामिनी है और उनके कंधे को सहारा देना आपका ही फ़र्ज़ है।

घर के खर्चो में आप भी अपना योगदान दीजिये , जिससे वो हल्का महसूस कर सके और उनके चेहरे पर स्माइल बनी रहे।

पति को रिझाने के उपाय

18.

पति को रिझाना चाहती है तो उनको प्यार दे

ज़रूरी नहीं की हर कोई परफेक्ट हो , हम सब में कुछ न कुछ खामियां है।

आपके पति जैसे भी है आप उन्हें अपने तरफ से उन्हें निस्वार्थ भाव से प्यार दे।

पुरुष प्यार के भूखे होते है और ऐसे में आपका प्रेम उन्हें आपका बना ही देगा।

19.

पति की बातों पर ध्यान देना

अगर आपके हस्बैंड आपसे कुछ कहते है तो उनकी बातों को ध्यान से सुने।

बेवजह उनकी बातों को काटे मत , यह बिल्कुल गलत बात है। इस वजह से वो आपसे दूर होते जायेगे।

जिस तरह आप चाहते है की वो आपकी बात सुने , उसी तरह उनका भी हक़ है की वो आपके सामने अपनी बात रख सके।

पति-पत्नी का जो रिश्ता होता है वह प्यार, विश्वास और आपसी तालमेल पर टिका होता है। कई बार अनजाने में हुई गलतियों की वजह से रिश्ते में तनाव आ जाता है। 

अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा और आपके काम के लायक लगा हो तो कमेंट सेक्शन में मुझे ज़रूर बताए एवं साथ ही साथ कौन सा उपाय आप अपने पति को रिझाने के लिए करने वाली है , वो भी मुझसे ज़रूर साझा कीजिये । अगर आप किसी और विषय पर भी कोई ब्लॉग चाहते है तो प्लीज मुझे यहाँ कमेंट में ज़रूर बताये या आप मुझे मेल भी कर सकते है। तो मिलते है फिर नए ब्लॉग पर धन्यवाद !

error: Content is protected !!