आज के ब्लॉग में हम जानेंगे की पति का दुःख कैसे समझें ? एक अच्छी जीवनसाथी बनने के लिए ज़रूरी है की आप उनका सुख दुःख बाँट सकें एवं उनके मन की हर बात को समझ सके।

“पति का दुःख कैसे समझें ” ये हर पत्नी के लिए एक अबूझ पहेली है क्योंकि पुरुष कभी भी अपनी दिल की बात शेयर नहीं करते चाहे कितनी भी परेशानी हो वो कभी जाहीर नहीं करते।

हस्बैंड की परेशानी को कैसे समझना है उनके बिना बताये ही आज हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे तो चलिए ब्लॉग की तरफ बढ़ते है और जानते है की पति का दुःख कैसे समझें ?

पति का दुःख कैसे समझें

पति का दुःख कैसे समझें ? आसान नहीं है पुरुषों के दिल की बात जान जाना

एक अच्छी बीवी बनना इतना भी आसान नहीं है चाहे आपके पति कितने भी अच्छे क्यों न हों।

आप उनके दिल के करीब होते हुए भी उनके दुःख से अछूते रह जाती है क्योंकि वो बताते नहीं है।

नीचे तालिका में मैं आपको कुछ तरीके बता रही हूं जिससे आपको पति के दुख को समझने में मदद मिलेगी।

 1. पति का दुःख समझने के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है उन्हें समझना
 2. उनकी दोस्त बनने की ज़रूरत है 
 3. एक अच्छा जीवन साथी बनें
 4. अपने पति की ज़रूरतें को समझें
 5. पति का दुःख समझने के लिए उन्हें थोड़ी प्राइवेसी दे
 6. बात – बात पर उन्हें ताना ना मारा करे
 7. माफ़ करना सीखें
 8. खुद के ईगो को रखे साइड
 9. उनके सामने रोती शक़ल लिए ना घूमे 
 10. उनके परिवारवालों की बुराई ना करे 
 11. पुरानी गलती की याद बार बार ना दिलाएं
 12. ससुराल और मायके की तुलना कभी ना करें
 13. शक करने की आदत को छोड़ें
 14. पति की कमाई के हिसाब से घर चलायें
 15. बात बात पर बहस ना करें

ऊपर टेबल में दिए गए बिंदुओं पर अब आइये नज़र डालते है।

1. पति का दुःख समझने के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है उन्हें समझना

एक पुरुष को सबसे ज्यादा दुःख इस बात पर होता है की उसकी पत्नी उसे समझती नहीं है।

उसकी क्या चाहत है ये समझना ही नहीं चाहती , इसलिए आपको तो सबसे पहले अपने सोच में तबदीली लानी है।

पति को बेहतर तरीके से बेहद करीब से समझिये।

पति का दुःख कैसे समझें

2. पति का दुःख कैसे समझें – दोस्त बनने की ज़रूरत है

हर विवाहित जोड़ा अपने साथी में अपना दोस्त ढूंढता है वो चाहता है की उसकी पत्नी उसकी दोस्त बने।

लेकिन जब हम पत्नियां अपने पति के इस खूबसूरत ख्याल को नहीं समझ पाती तो उन्हें तकलीफ होती है।

पति का दुःख समझना है इसके लिए आपको अपने बीच दोस्ती का रिश्ता कायम करना है।

3. कहीं आपको एक अच्छा जीवन साथी बनने की जरूरत तो नहीं ?

जीवनसाथी अगर सही ना हो तो परेशान होना लाज़िमी है।

जब पत्नी अपने पति से ठीक ढंग से पेश ना आए तो दुखी होना तो स्वभाविक ही है।

अगर आप अपने रिश्ते में एक अच्छे पार्टनर की भूमिका नहीं निभा रही तो उन्हें तकलीफ होती होगी।

पति का दुःख कैसे समझें

4. अपने पति की ज़रूरतें को जरूर समझे

पत्नी का धर्म होता है की वो अपने पति की हर ज़रूरत को समझे , बिना उनके कहे भी।

ऐसे में अगर आप अपने हस्बैंड की चाहत को ही नहीं समझ पाती तो फिर दिक्कत शुरू यही से होने लगती है।

फिर यही बातें उनके दुःख की वजह बनती है।

5. पति का दुःख कैसे समझें ? उन्हें थोड़ी प्राइवेसी दे

हर इंसान को अपनी जिंदगी में थोड़ी प्राइवेसी तो चाहिए ही होती है।

और जब हम बिना सोचे समझे किसी की अंदरूनी जिंदगी में घुसने की कोशिश करते हैं तो उसे तकलीफ होती है।

पति-पत्नी है तो क्या हुआ उनकी भी कुछ प्राइवेसी है जिनका आपको ख्याल रखना चाहिए।

पति का दुःख कैसे समझें

6. बात – बात पर उन्हें ताना मारना उनकी दुःख की वजह हो सकती है

अगर आप जानना चाहती है अपने पति की तकलीफ की वजह तो अपने ताना मारने वाली आदत को छोड़ दें।

हर बात पर उनपर व्यंग्य करना और उनका उपहास उड़ाना आपके हस्बैंड के दुःख को बढ़ता है।

अपनी इस आदत को बदलिए और उनको नीचा दिखाना बंद करिये।

7. पति का दुःख कैसे समझें ? माफ़ करना सीखें

ठीक हैं Husband से ऐसी गलती हो गयी है जो आपके बर्दाश्त से बाहर है पर अब क्या ?

आपके बात ना करने से वह गलती सुधर तो नहीं जाएगी।

अगर वह आपसे माफी मांग रहे हैं एवं उन्हें अपनी गलती का एहसास है माफ कर दीजिए।

8. पति का दुःख कैसे समझें ? वजह कहीं आपका ईगो तो नहीं है ना ?

रिश्ते में अभिमान तो होना ही नहीं चाहिए। कुछ औरतें ऐसी होती है जो बेवजह ईगो में रहती है।

जिसकी वजह से वह अपने घर वालों के साथ ठीक से पेश नहीं आती है।

ऐसे में उनके पति को दुख होता है अपनी पत्नी के ऐसे बर्ताव से।

9. उनके सामने अपनी रोती शक्ल लिए ना घूमे

मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि बहुत सारी औरतों की आदत होती है कि जैसे ही पति काम से घर लौटते हैं वह उनके सामने रोनी शक्ल लेकर बैठ जाती है।

आप ही सोचिये की कोई इंसान थका मांदा हो और ऐसे में आप व्यवहार करें तो किसी को भी कैसा लगेगा ?

आपके पति के दुख की वजह यही है तो कोशिश करिए कि आगे से ऐसा ना हो।

पति का दुःख कैसे समझें

10. पति के दुख की वजह कहीं उनके सामने उनके परिवार वालों की बुराई तो नहीं है ?

मैं मानती हूं कि आप अपने ससुराल वालों की वजह से काफी परेशान है।

आप पति को कई बार उनके बारे में बताती भी है जिससे उनको दुख होता है और वह सोचते हैं कि आप उनके परिवार वालों की बुराई कर रही है।

आपको यह बंद कर देनी चाहिए क्योंकि इससे उन्हें तकलीफ होती है अगर ससुराल वाले प्रताड़ित करते हैं तो फिर आप उनके खिलाफ एक्शन ले।

11. पुरानी गलती की याद उन्हें बार बार ना दिलाएं

अगर आपके पति की पहली गलती के बाद आपने उन्हें माफ़ कर दिया है तो आप एक समझदार पत्नी हैं।

इसके बावजूद भी अगर आप उन्हें अभी तक उनके द्वारा की गयी उस पुरानी गलती पर भाषण देती रहती हैं तो फिर ये गलत है।

ऐसे में वो चिड़चिड़े हो जाते हैं और अंदर ही अंदर दुखी होते हैं।

पति का दुःख कैसे समझें

12. ससुराल और मायके की तुलना कभी ना करें

कभी कभी लड़की पक्ष के लोग आर्थिक मामले में लड़के वालों से ज्यादा मजबूत होते हैं।

जिस वजह से कई औरतें बात बात पर अपने हस्बैंड को छोटेपन अहसास करवाती रहती हैं।

भले ही आपके मायके पक्ष के लोग अमीर हो लेकिन आपको इस बात पर अपने पति को गंदा बिल्कुल नहीं फील करवाना चाहिए।

यही बात पति का दुःख का सबसे बड़ा कारण होता है।

13. पति का दुःख कैसे समझें ? शक करने की आदत को छोड़ें

भले आप नए नए ही रिश्ते में बंधे हो या फिर कई साल हो चुके हों इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

अगर आप शक्की मिजाज़ की हैं और बात बात पर अपने Husband पर शक करती हैं तो आपकी ये आदत आपके पति को दुःख देती है।

इसलिए ऐसा व्यवहार कदापि ना रखें।

14. पति की कमाई के हिसाब से घर को चलायें

कुछ औरतें की आदत होती है फ़िज़ूलख़र्ची की जब पति उन्हें तंगी की वजह से किसी सामान को खरीदने से मना करते हैं तो फिर वो झगड़ने लगती है।

आप खुद सोचिये आपके हस्बैंड आपको उतना पैसा ही तो दे सकते हैं जितना वो कमाते है।

आप के इस स्वभाव को देखकर उन्हें दुख पहुंचता है।

15.पति का दुःख कैसे समझें ?  उनसे बात -बात पर बहस ना करें

कोई भी व्यक्ति ऐसी पत्नी से जल्दी ही परेशान हो जाता है जो बात बात पर बहस करती रहती है।

अगर आप खुद के गलत करने के बावजूद भी अपनी गलती नहीं मानती और बहस पर उतर आती हैं तो ये सही नहीं है।

आपका ये व्यवहार आपके पति को तकलीफ पहुँचाता है।

पति का दुःख कैसे समझें

अभी ऊपर मैंने आपको पति का दुःख कैसे समझें ये बताया उम्मीद है ये आपके काम आएगा।

Insecure पति से कैसे निपटे ? जानिए इनसिक्योरिटी से डील कैसे करें ?

ये विवाहिक रिश्ते का एक नाज़ुक मुद्दा है , जहाँ पार्टनर अपने साथी के प्रति असुरक्षित की भावना से ग्रषित होता है जिसके वजह से रिश्ता बोझ सा लगने लगता है।

इन्सेक्युरेटी एक ऐसी फीलिंग है जिसे अगर समय पर कंट्रोल नहीं किया जाये तो बेहद ही विनाशकारी प्रभाव देखने को मिल सकता है।

अगर आपके पति भी आपको लेकर Insecure है तो आपके परेशान मत होइए अधिकतर पतियों की यह समस्या होती है।

इनसिक्योरिटी एक दिन में तो नहीं होती है यह धीरे-धीरे हावी होता है इंसान के दिमाग पर।

मैंने पतियों के इस insecure मुद्दे पर विस्तार रूप से एक लेख लिखा है आप इसे जरूर पढ़ें।

दोस्तों आज मैंने इस ब्लॉग में आपको पति का दुःख कैसे समझें ये बताया है मैं उम्मीद करती हूं कि आपको इससे काफी मदद मिलेगी और आप अपने निज़ी जिंदगी में जो भी समस्या चल रही है उन्हें जल्द ही सुलझा लेंगी , ब्लॉग कैसा लगा यह कमेंट में जरूर बताइए और जो भी सवाल है आपके वही पूछ डालिए या फिर मुझे मेल करे , मिलते है फिर नए ब्लॉग पर धन्यवाद !

error: Content is protected !!