क्या बच्चा पैदा करने के लिए आपके साथ जबरदस्ती हो रही है ? अगर आपका जवाब हाँ है तो ये ब्लॉग आपके लिए ही है , चलिए इसे पढ़ना शुरू करते है।

बच्चा पैदा करना है या नहीं इस बात का फैसला करने का हक़ जितना पुरुष के पास है उतना ही बराबर का अधिकार महिला के पास भी है। 

अगर आपके साथ भी बच्चा पैदा करने के लिए जबरदस्ती हो रही है तो मेरी यही कोशिश रहेगी की इस ब्लॉग के माध्यम से मैं आपकी हरसंभव मदद करू।

क्या बच्चा पैदा करने के लिए आपके साथ जबरदस्ती हो रही है ?

यदि बच्चा पैदा करने के लिए आपके साथ भी जबरदस्ती हो रही है तो चुप मत रहिए।

आप जैसी कई महिलाएं है जिनपर जबरन बच्चा करने के लिए दवाब डाला जाता है।

मेरे साथ आइये और अपने हक़ के लिए आवाज़ उठाइये।

 1. भारत में प्रति दिन 67385 बच्चों का जन्म होता है।
 2. हर 1 मिनट में 46 बच्चे पैदा होते है ।
 3. पूरे विश्व में बच्चों के जन्म का छठाँ भाग भारत में है जिसमे हर मिनट इन नवजात में से एक की मृत्यु हो जाती है। 

ऊपर तालिका में दिया गया डाटा यूनिसेफ के ऑफिसियल वेबसाइट से ली गयी है।

क्या बच्चा पैदा करने के लिए आपके साथ जबरदस्ती हो रही है

क्या औरत बच्चा पैदा करने की सिर्फ एक मशीन बन कर रह गयी है ?

मैं अपने आस पास जब भी किसी विवाहित महिला से बच्चे के बारे में सवाल करते पाती हूँ तो मैं यही सोचती हूँ की आखिर इतना दवाब क्यों दिया जाता है।

मैं ये नहीं कहती की आप बच्चा पैदा मत कीजिये।

मेरा यह कहना है की जब आप एक नए जीवन को जन्म देने के लिए पूरी तरह से तैयार हो तभी इसके बारे में सोचे।

महज किसी और के कहने पर माँ बनने का फैसला मत लीजिये।

एक बच्चे को जन्म देने के लिए जितना आपके मन की तैयारी की ज़रुरत होती है उतना ही शरीर की भी होती है।

कम उम्र में कई युवतियां अपनी नासमझी और समाज के दवाब में आके शिशु को जन्म देने के लिए मान जाती है।

लेकिन प्रसव के वक़्त अपने और अजन्मे बच्चे दोनों के जान से हाथ धो बैठती है।

  लगभग 46 प्रतिशत मातृत्व मृत्यु और 40 प्रतिशत नवजात मृत्यु प्रसव के दौरान या जन्म के पहले 24 घंटों के दौरान होती हैं। नवजात शिशुओं की मृत्यु के प्रमुख कारण समय पूर्व प्रसव (35 प्रतिशत), नवजात संक्रमण (33 प्रतिशत) जन्म के दौरान दम घुटना (20 प्रतिशत) और जन्मजात विकृतियां (9 प्रतिशत) हैं। 

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं – बेटा पैदा करने के लिए बेटियों को ना मारो

इतना महत्वपूर्ण टॉपिक है और मैं यहाँ सबसे ज़रूरी बात कहना तो ज़रूर चाहूंगी।

हम सभी जानते है की बच्चा पैदा करने के लिए आपके साथ जबरदस्ती हो रही है पर सिर्फ इतना ही है पूरा सच ?

क्या आपके परिवार को सच में सिर्फ बच्चा ही चाहिए बिना किसी लिंग भेद के ?

मैं भी एक महिला हूँ और अपने आस पास मैं देखती हूँ ऐसे चेहरे भी जिन्हे बेटियों से ज़्यादा बेटे की लालसा होती है।

सरकार ने कन्या भूर्ण हत्या को रोकने के लिए लिंग परिक्षण को अपराध माना और इसपे कड़े रोक लगाए।

आज भी ऐसे डॉक्टर और सोनोग्राफी सेंटर मौजूद है जहाँ पैसे की खातिर  बच्चियों के जान से खेला जा रहा है।

अभी हाल का ही एक ताज़ा किस्सा किस्सा मेरे पास है।

मेरे पडोसी जिन्हे पहले से ही एक 4 साल की बच्ची है पर बेटे की चाहत में उन्होंने अपनी पत्न्नी का कई बार गर्भपात करवाया।

चंद महीने पहले ही उस महिला ने मुझे ख़ुशी ख़ुशी बताया की अब वो बेटे को जन्म देने वाली है।

मैंने उन्हें बधाई दी और फिर पूछा की आपको कैसे पता ?

उसने लिंग जांच करवाया एक महँगी तय राशि में और अभी 15 दिन पहले ही उसने एक लड़के को जन्म दिया।

तो यह है हमारे समाज का सच।

आप खुद सोचिये की क्या बच्चा पैदा करने के लिए आपके साथ जबरदस्ती हो रही है वो सही है ?

क्या बच्चा पैदा करने के लिए आपके साथ जबरदस्ती हो रही है

बच्चा पैदा करना है , और कब करना है इसका फैसला लेने का हक़ सिर्फ माँ का है

अब आप मुझसे कहेंगी की क्या करे मेरे घर में मेरी कोई सुनता ही नहीं।

या फिर ये कहेंगी की पति के साथ मेरा रिश्ता ठीक नहीं है बच्चे के आने के बाद शायद वो बदल जाये।

तो मैं बस ये कहूँगी की ये सब आपकी ग़लतफ़हमी है , पति पत्नी का रिश्ता कितना मजबूत होगा ये बच्चे पर नहीं निर्भर करता।

सब कुछ भूल कर आप बस ये सोचिये की क्या आप तैयार है आपका शरीर माँ बनने के लिए तैयार है ?

अगर हाँ तो आप ख़ुशी से इस जर्नी के लिए जाइये और अगर नहीं तो पहले खुद को समय दीजिये।

अगर आपके कुछ सपने है अपने करियर को लेकर तो पति के साथ बात करिये।

ऐसा नहीं है की बच्चा होने के बाद औरत अपने ड्रीम पूरी नहीं कर सकती , कर सकती है अगर वो करना चाहे तो।

याद रखिये की माँ बनने का फैसला आपके ऊपर पूरी तरह से निर्भर करता है।

क्या बच्चा पैदा करने के लिए आपके साथ जबरदस्ती हो रही है तो घबराये नहीं हिम्मत से काम लीजिये

अगर आप अभी माँ बनने के लिए तैयार नहीं है और फिलहाल कोई बच्चा नहीं करना चाहती तो इसमें कोई बुराई नहीं है।

सबसे पहले तो आप कोशिश करिये अपने पार्टनर से इस विषय में खुल कर बात करने को।

जब बिना किसी हिचक कर अपने मन की सारी बात कह दोगो तो सुनने वाला भी आपकी बात समझेगा।

मुझे पक्का यकीं है की अगर आप प्यार से उन्हें समझाएंगी तो वो ज़रूर आपकी बात भी सुनेंगे।

वैसे भी आपको एक ना एक दिन तो माँ बनना ही है।

एक बात जो मैं बताना चाहूंगी की अगर आप गर्भवती हो चुकी है और बच्चा नहीं चाहती है तो ऐसे में आपके गर्भपात करने के खिलाफ हूँ मैं। 

भूर्ण हत्या कानून जुर्म है और मैं कभी भी किसी जुर्म को बढ़ावा देने के पक्ष में नहीं हूँ।

महिला सृष्टि की रचियता है , बेवजह किसी निर्दोष की जान लेना उसे बिलकुल भी शोभा नहीं देता।

आखिर मेरे नज़रिये से मातृत्व ख़ुशी है या सजा ये ज़रूर जानिए

इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपके मन में ये सवाल तो बेशक आया होगा की बच्चे करने के बारे में मेरा क्या ख्याल है।

मैं पूरी ईमानदारी से अपनी दिल की बात आप सबसे कहने जा रही हूँ।

मेरे लिए बच्चा कुदरत का एक वरदान है , माँ वही बनती है जिसे प्रकृति का आशीर्वाद मिलता है।

भले ही आज के समय में विज्ञान बहुत आगे बढ़ गया है पर इसके बावजूद भी गर्भ रुकना पूरी तरह कुदरती ही होता है।

आज का जो समय है वो बहुत खराब हो गया है।

ज़्यादातर औरतें बच्चा न रुक पाने की वजह से परेशान है , क्योंकि खान पान में मिलावट बहुत ज़्यादा है।

कई महिला बार – बार गर्भ गिराने और मेडिसिन लेने के कारण भी बांझपन की चपेट में आ रही है।

मैं तो यही कहूँगी की अगर आप फ़ीट है और कुदरत आपको ये तोहफा दे रहा है तो उसे मुस्कुराते हुए ले लीजिये।

ज़्यादा मत सोचिये कभी – कभी कुदरत के हवाले खुद को छोड़ दीजिये।

मातृत्व एक ऐसा अहसास है जो हर महिला अपने जीवन में कभी ना कभी करना तो चाहती ही है।

अगर ये ख़ुशी मेरे दरवाजे आती है तो मैं इससे मुँह नहीं फेरूंगी।

क्या बच्चा पैदा करने के लिए आपके साथ जबरदस्ती हो रही है तो अब आपको पता हो गया होगा की आपको क्या करना है।

बहुओं पे क्यों डाला जाता है बच्चे पैदा करने का दवाब

आपने कभी सोचा हैं की आखिर बहुओं पे क्यों डाला जाता है बच्चे पैदा करने का दवाब ?

शादी हुई नहीं और बस घरवाले और रिश्तेदार का एक ही सवाल खुशखबरी कब सुना रही हो?

ये बिल्कुल ज़रूरी नहीं की शादी किया तो बच्चा पैदा करना ज़रूरी ही है।

हमारे समाज में शादी होते ही बहु पर बच्चे पैदा करने का दवाब डाला जाने लगता है।

देखिये बच्चा तब ही करे जब आप इस ज़िम्मेवारी के लिए तैयार हो।

कई मामलों में तो ससुराल वाले वंश को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ही बहु को गर्भ धारण करने के लिए कहते है।

और उनके मन में ये शंका भी होती है की उनकी बहु बाँझ तो नहीं है ना।

उनके हिसाब से आप बस बच्चा पैदा करने की मशीन भर है।

भले ही आप शारीरिक या मानसिक रूप से अभी माँ बनने के लिए तैयार ना हुई हो पर उन्हें बच्चा तो चाहिए ही।

ऐसा सोच रखने वाले सास ससुर शादी के बाद से ही बहु के ऊपर बच्चे पैदा करने का दवाब डालना शुरू कर देते है।

दोस्तों आज के ब्लॉग में मैंने आपसभी को बताया की क्या बच्चा पैदा करने के लिए आपके साथ जबरदस्ती हो रही है तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए। मुझे लगता है की आपके सारे सालों के जवाब आपको मिल गए होंगे फिर भी अगर आपको इस ब्लॉग से लेकर कोई भी सवाल है या कुछ समझ नहीं आया है तो प्लीज कमेंट बॉक्स में पूछे मैं आपके सवालों का जवाब ज़रूर दूंगी मिलते है फिर नए ब्लॉग पर अपना ख्याल रखिये और अपने मन की बात मुझसे बेझिझक शेयर कीजिये , मैं हूँ यहाँ आपको सुनने के लिए धन्यवाद !

error: Content is protected !!