आज के ब्लॉग में मैं आपको बताउंगी की क्या आपको एक बेवफा पत्नी को माफ़ करना चाहिए या नहीं ? बेवफाई एक ऐसी चोट है जिसका घाव इतनी आसानी से नहीं भर पाता।

किसी भी पुरुष के लिए ये असहनीय होता है की उसकी बीवी उसे धोखा दे, ऐसे में वो समझ नहीं पाता की आखिर करे तो करे क्या ? रह – रह के मन में  बस एक ही सवाल आता है की क्या आपको एक बेवफा पत्नी को माफ़ करना चाहिए ?

बीवी धोखा दे रही है ये जानकर हर पति को झटका लगेगा ऐसे में सब्र से काम लेने की सख्त जरूरत है। चले जानते है की क्या आपको एक बेवफा पत्नी को माफ़ करना चाहिए ?

क्या आपको एक बेवफा पत्नी को माफ़ करना चाहिए

क्या आपको एक बेवफा पत्नी को माफ़ करना चाहिए ? निर्णय आप खुद ले

जब भी एक पुरुष के जीवन में ऐसी स्थिति आती है और उसे पता चलता है की उसकी वाइफ उसे धोखा दे रही है तो वह टूट जाता है।

ना तो वो रो पाते हैं और ना ही जाहिर कर पाते हैं अपनी भावनाओ को खुल कर।

क्योंकि समाज के अनुसार मर्द नहीं रोता।

मैं नीचे टेबल में कुछ पॉइंट आपको दिखा रही हूँ , इसे पढ़िए और सोचिये।

 1. सबसे पहले तो उनके बेवफाई की वजह क्या है उसको जानिए
 2. बातचीत का सहारा लीजिए
 3. आपके प्रति कैसा व्यवहार रखती है इस पर ध्यान दीजिए
 4. क्या शादी से पहले वह किसी और से प्यार करती थी 
 5. क्या आपने अपनी आंखों से उन्हें किसी और मर्द के साथ में देखा है ? 
 6. क्या आपकी पत्नी ने खुद अपना गुनाह कबूला है ? 
 7. क्या आप परिवार की खातिर उन्हें माफ करना चाहते हैं 
 8. क्या उन्हें अपने किए पर पछतावा है ? 
 9. क्या आप उन्हें सच में माफ कर पाएंगे ? 

YouGov की प्रकाशित एक रिसर्च की लिंक मैं यहाँ दे रही हूँ जहाँ शादीशुदा औरतों और मर्दों से हर प्रभावी स्केल पर सर्वे की गयी।

1. क्या आपको एक बेवफा पत्नी को माफ़ करना चाहिए ? सबसे पहले तो उनके बेवफाई की वजह क्या है उसको जानिए

मैं समझ सकती हूं इस वक्त आप किस तनाव से गुजर रहे हैं।

आपके लिए काफी मुश्किल हो रहा होगा यह सोचना कि आखिर मुझे मेरी वाइफ ने क्यों धोखा दिया।

फिर भी आपका यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर बेवफाई के पीछे की वजह क्या है ?

क्या आपको एक बेवफा पत्नी को माफ़ करना चाहिए

2. क्या आपको एक बेवफा पत्नी को माफ़ करना चाहिए ? बातचीत का सहारा लीजिए

मैं अपनी हर ब्लॉग में ये बात कहती हूं और मैं आज फिर यही कहूँगी कि बातचीत करना कभी भी ना छोड़े।

कई बार ऐसा होता है कि बात करने से ही कई समस्याओं का समाधान निकल जाता है।

ऐसे में जो भी समस्या है आप अपनी पत्नी के सामने खुलकर रखें और किसी निश्चित समाधान निकाले।

3. आपके प्रति कैसा व्यवहार रखती है इस पर ध्यान दीजिए

मेरा कहने का यह मतलब है कि शादी के बाद अब तक वह आपके साथ किस तरह पेश आती है।

क्या वह आपको रिस्पेक्ट देती है आपकी बातों को समझती है।

अगर वह एक अच्छी बीवी की भूमिका निभा रही है तो आपको किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले काफी विचार करना होगा।

क्योंकि जल्दीबाजी में लिए गए फैसले सही नहीं होते है।

4. क्या शादी से पहले वह किसी और से प्यार करती थी

क्या आपने कभी उनके मुंह से ऐसा कुछ सुनना उनके पास्ट के बारे में।

कभी कभी ऐसा हो जाता है कि महिलाएं अपने पहले प्यार को भुला नहीं पाती।

अगर पति से झगड़ा होता है तो उस वक्त वह ऐसे शख्स को याद करती है जो उनकी बात को समझे।

हमें यह नहीं कह सकते हैं कि उनका अफेयर चल रहा है किसी इंसान के साथ।

अगर ऐसी स्थिति है तो अभी भी आप अपनी पत्नी को वापस पा सकते हैं।

क्या आपको एक बेवफा पत्नी को माफ़ करना चाहिए

5. क्या आपने अपनी आंखों से उन्हें किसी और मर्द के साथ में देखा है ?

कई बार ऐसा होता है कि हम सुनी सुनाई बातों पर विश्वास कर लेते हैं।

मैं आप से सवाल कर रही हूं कि क्या आपने खुद उन्हें किसी गैर मर्द के साथ देखा है ?

अगर देखा है तो आपको प्रूफ जुटाने होंगे जो यह साबित कर सके कि वह आपको धोखा दे रही है।

6. क्या आपकी पत्नी ने खुद अपना गुनाह कबूला है ?

होता है कई बार इंसान रास्ता भटक जाता है गलत संगत में आकर।

बाद में उसे अफसोस भी होता है और अगर आपकी बीवी को भी ऐसा कुछ हो रहा है तो फिर आप माफ करने का सोच सकते हैं।

वो खुद आपके पास आकर सब कुछ बता रही है तो फिर आपको सोचना चाहिए।

7. क्या आप परिवार की खातिर उन्हें माफ करना चाहते हैं

यदि आप अभी यह सोच रहे हैं कि जो हुआ चलो माफ करके आगे बढ़ते हैं तो मैं यह जानना चाहूंगी कि ऐसी सोच के पीछे की वजह क्या है ?

क्या आप किसी तरह के दबाव में ऐसा फैसला लेने की सोच रहे हो।

पत्नी के ना होने से बच्चे को माँ की कमी महसूस होगी या बूढ़े माँ – बाप का ख्याल कौन रखेगा।

बच्चे या परिवार की बारे में सोचते हुए अगर आप ऐसा करना चाहते हो तो मत करो।

क्या आपको एक बेवफा पत्नी को माफ़ करना चाहिए

8. क्या आपको एक बेवफा पत्नी को माफ़ करना चाहिए ? उन्हें अपने किए पर पछतावा है या नहीं ?

चलो जो हुआ सो हुआ एक बार यह भी मान कर चलते हैं तो क्या आपने अपनी बीवी की आंखों में पछतावा देखा है ?

क्या आपकी वाइफ को उनके किए पर शर्मिंदगी है।

अगर नहीं है ना तो बेहतर होगा कि आप इस रिश्ते से बाहर निकल जाए।

ऐसे इंसान के बारे में क्या ही सोचना जिसे अपने किये का रत्ती भर भी अफ़सोस ना हो।

9. क्या आपको एक बेवफा पत्नी को माफ़ करना चाहिए ? उन्हें सच में माफ कर पाएंगे ?

एक सीधा सवाल है आपसे कि क्या आप वह शख्स है जो पुरानी बातों को भूल जाने में समझदारी मानते हैं।

क्या आप सच में सब कुछ भूल कर उनके साथ एक नई शुरुआत कर सकते हैं ?

अगर कर सकते हैं तब तो ठीक है लेकिन नहीं कर सकते हैं तब फिर आप जबरदस्ती के रिश्ते को मत निभाए।

अभी मैंने आपको ऊपर बताया की क्या आपको एक बेवफा पत्नी को माफ़ करना चाहिए मुझे लगता है आपने कोई फैसला तो ज़रूर ले लिया होगा। चलिए दूसरे ज़रूरी बातों पर भी एक नज़र डालते है। 

आपकी बेवफा पत्नी कहीं आप को ब्लैकमेल तो नहीं कर रही ?

हम सब जानते हैं कि जब भी कुछ होता है तो मर्द को ही दोषी माना जाता है।

मर्द दोषी होते हैं लेकिन हर मर्द एक जैसे तो नहीं होते।

अगर आप एक सीधे साधे इंसान है और आपकी बीवी आपको धोखा दे रही है फिर आपको ब्लैकमेल कर रही है तो सतर्क हो जाये।

क्योंकि कई बार ऐसा होता है की बुरी औरतें अपने पति के साथ ऐसा करती है।

ऐसे में आपको जरूरत होगी कि आप उनकी करतूतों का काला चिट्ठा जमा करें।

हमारे देश में जितने भी कानून है वह सिर्फ महिलाओं के हित में काम करते हैं ऐसे में पुरुष दोषी ना होने पर भी सजा के हक़दार हो जाते है।

आपने ऐसे केस देखे ही होंगे जहां महिला अपने हक का गलत उपयोग करती है और ऐसे इंसान को मुजरिम बना देती है जिसने कुछ गलत किया ही नहीं था। 

इस तरह की कोई मुसीबत में यदि आप फसे हो तो किसी प्राइवेट जासूस को हायर करके आप उनकी पोल पट्टी खोल सकते है।

मुझे उम्मीद है कि आप मेरी बात अच्छे से समझ गए होंगे।

पत्नी की धोखेबाजी की वजह से कहीं आप अवसाद के घेरे में तो नहीं आ रहे ?

वह डायलॉग तो याद ही होगा “मर्द को दर्द नहीं होता “।

समाज में पुरुषों को ऐसा साँचा में ढाला है जिसमें उनका रोना कमजोरी की निशानी माना जाता है।

जिस वजह से ना तो आप रोते हैं नहीं अपने दिल की बात किसी से बता पाते हैं।

बीवी की बेवफाई यह तो एक ऐसा मुद्दा है जिसमें आप की मर्दानगी पर ही उंगली खड़ी कर दी जाती है।

ऐसी स्थिति में आपका डिप्रेशन में चले जाना तो लाजिमी ही है।

खुद को दोष देना बंद कीजिए और अपने मन की पीड़ा को बाहर निकालिये।

कई बार आत्महत्या करने के भी ख्याल आते हैं तो ऐसे सोच को दिल – दिमाग से उखाड़ फेके।

एक बात याद रखें कि आपकी जिंदगी अभी खत्म नहीं हुई है।

किताबें पढ़े ,मूवी देखिए दोस्तों के साथ घूमने जाए और परिवार के साथ वक़्त बिताये।

रोयेगा वो जिसने गलती की , आप खुद को कसूरवार ना समझे और ना ही बुरा इंसान।

चलिए खुद से अभी एक वादा कीजिये की आप खुश रहेंगे और आगे बढ़ेंगे।

दोस्तों आज के ब्लॉग में मैंने आपको बताया की क्या आपको एक बेवफा पत्नी को माफ़ करना चाहिए या नहीं। मुझे उम्मीद है की आपको अपना जवाब अब तक मिल चूका होगा। मैं ये भी कहना चाहूंगी की यदि आप कुछ कहना या पूछना चाहते है तो बेझिझक मुझसे सवाल कर सकते है। आप कमेंट में या मुझे मेल के द्वारा भी जो चाहे वो पूछ सकते है इस विषय में , मुझे इंतज़ार रहेगा आपके सवालों का। तब तक के लिए अलविदा मिलते है फिर नए ब्लॉग पर धन्यवाद !

error: Content is protected !!