क्या आपके काम करने पर पति पाबंदी लगाता है तो यह ब्लॉग आपके लिए ही है। मैं आपको बताउंगी की कैसे आप हस्बैंड के इस सोच के दायरे को तोड़ खुद को आत्मनिर्भर बना सकती है।

क्या आपके काम करने पर पति पाबंदी लगाता है ? ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जो कुछ करना चाहती है जिनके सपने हैं खुद के लिए पर उनके जीवनसाथी ही उन्हें आगे बढ़ने से रोकते है। 

क्या आपके काम करने पर पति पाबंदी लगाता है और आप फिर भी नौकरी करना चाहती है तो चिंता मत करे मैं लायी हूँ कुछ ऐसे उपाय जिनकी मदद से आप आर्थिक रूप से अपने पैरों पर खड़ी होंगी ही होंगी।

क्या आपके काम करने पर पति पाबंदी लगाता है

क्या आपके काम करने पर पति पाबंदी लगाता है तो ऐसे में खुद को आर्थिक रुप से स्वतंत्र कैसे बनाएं ?

यह ब्लॉग उन सभी महिलाओं को समर्पित है जो कि पति के मना करने के बावजूद भी काम करना चाहती है।

तो चलिए आपको बताती हूँ मैं कुछ उपाय जिनसे आप खुद को आत्मनिर्भर बनाने में सक्षम हो जाएँगी।

 1. पति के सामने साफ़ – साफ़ अपनी बात रखें 
 2. चाहे कुछ भी हो अपने फैसले पर अडिग रहे 
 3. परिवार वालों की मदद ले 
 4. अपने व्यक्तिगत ज़िंदगी में पति को दखल ना देने दे 
 5. अपने पति को नौकरी करने के फायदे बताए
 6. अपने सपने को जूनून में बदल डालिये 
 7. वर्क फ्रॉम होम से करे शुरुआत 
 8. ज़रुरत पड़ने पर अपने सपनों के लिए पति से लड़ने में भी ना चुके 
 9. ऐसे लोगों के साथ पति का मेल जोल बढ़ाये जो अपनी पत्नी को काम करने से नहीं रोकते 
 10. काम करना शुरू कर दे 
 11. प्यार से अपने पति को मनाने की कोशिश करे 

ऊपर तालिका में दिए गए बिंदुओं को विस्तार से समझते है।

1. क्या आपके काम करने पर पति पाबंदी लगाता है तो उन के सामने साफ़ – साफ़ अपनी बात रखें

हम सबका अपना अपना एक सपना होता है जिसे हम से बेहतर कोई नहीं जान सकता।

कई बार बातों को घुमा फिरा कर करने से अच्छा होता है की आप मुँह पर सच बोले।

आपको काम करने की इच्छा है तो आपको खुल कर अपने पति को बता देना चाहिए।

क्या आपके काम करने पर पति पाबंदी लगाता है

2. चाहे कुछ भी हो अपने फैसले पर अडिग रहे

आपने यह तो सुना ही होगा कि वही लोग कामयाब होते हैं जो अपने फैसले पर कायम रहते हैं।

जिंदगी में कुछ करना है तो सबसे पहले अपने निर्णय पर अडिग रहना सीखे।

आप ये ठान ले की चाहे कुछ भी को अगर मुझे काम करना है तो दुनिया की कोई भी ताकत मुझे नहीं रोक सकती।

3. क्या आपके काम करने पर पति पाबंदी लगाता है ? परिवार वालों की मदद ले

पति अगर आपके काम करने के फैसले को मंजूरी नहीं दे रहे हैं तो आप परिवार वालों से भी मदद ले सकती है।

अगर फैमिली वाले उन्हें समझाएंगे तो बेशक कुछ ना कुछ तो बदलाव आएगा ही उनकी सोच में।

तो फिर देर किस बात की है आज ही घरवालों से बात कीजिये और अपने सपनो को पूरा करने के लिए एक कदम उठाइये।

क्या आपके काम करने पर पति पाबंदी लगाता है

4. अपने व्यक्तिगत ज़िंदगी में पति को दखल ना देने दे

भले ही आपका रिश्ता पति पत्नी का क्यों ना हो आपको अपने साथी को अपने व्यक्तिगत जिंदगी में दखलअंदाजी नहीं करने देना है।

शादीशुदा होने का यह मतलब नहीं है कि आप एक दूसरे की हर चीज में ताका झांकी करें।

इसलिए आपको अपनी कुछ बात अपने तक ही सीमित रखनी है।

5. क्या आपके काम करने पर पति पाबंदी लगाता है तो उन्हें नौकरी करने के फायदे बताए

अगर आपके पति आपको काम नहीं करने दे रहे हैं तो उन्हें समझाइए।

आपके नौकरी करने से क्या-क्या फायदा होगा यह बात उन्हें अच्छे से बताएं।

मुझे यकीन है अगर आप सारी बातें विस्तार से उन्हें समझाएंगी तो वह जरूर समझेंगे।

क्या आपके काम करने पर पति पाबंदी लगाता है

6. अपने सपने को जूनून में बदल डालिये

किसी भी चीज को पाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है दृढ़ शक्ति।

आपकी इच्छा शक्ति ही आपके आगे बढ़ने की दिशा को निर्धारित करती है।

यदि आप काम करना चाहती है तो सबसे पहले अपने अंदर उस जुनून को पैदा कीजिये जो आपको आपकी मंज़िल तक ज़रूर ले जाएगी।

7. क्या आपके काम करने पर पति पाबंदी लगाता है ? वर्क फ्रॉम होम से करे शुरुआत

हो सकता है कि आपके पति आपको बाहर नहीं जाने देना चाह रहे हैं।

तो ऐसे में आप घर बैठे भी ढेरों काम कर सकती है जिसमे आपको कही जाने की ज़रुरत भी नहीं होगी।

आजकल इंटरनेट का जमाना है और आप भी यहाँ आपको वर्क फ्रॉम होम के हज़ारों तरह के ऑप्शन मिल जायेंगे।

आप भी खुश और आपके पति भी खुश और क्या पता इसी बीच आपके हस्बैंड की सोच भी बदल जाये।

क्या आपके काम करने पर पति पाबंदी लगाता है

8. ज़रुरत पड़ने पर अपने सपनों के लिए पति से लड़ने में भी ना चुके

आपने अपने तरीके से हर प्रयास कर लिया है उन्हें समझने का पर आपके हस्बैंड है कि वह मान ही नहीं रहे हैं।

ऐसे में आप खुद से पूछिए कि आपका सपना आपके लिए कितना जरूरी है।

अगर काम महत्व रखता है तो फिर आप अपने हक के लिए खड़े हो जाइए पति के सामने।

मैं यहाँ आपको झगड़ा या मारपीट करने को नहीं बोल रही हूँ।

9. ऐसे लोगों के साथ पति का मेल जोल बढ़ाये जो अपनी पत्नी को काम करने से नहीं रोकते

आपने यह तो देखा ही होगा ना कि संगत का कितना असर पड़ता है।

आप ऐसे लोगों के साथ पति की दोस्ती कराये जो बीवी को आत्मनिर्भर रहने को खराबी नहीं मानते।

देर ही सही आपके हस्बैंड में भी बदलाव होगा जब वो अच्छे सोच वाले दोस्तों से जुड़ेंगे।

क्या आपके काम करने पर पति पाबंदी लगाता है

10. क्या आपके काम करने पर पति पाबंदी लगाता है तो बिना पूछे काम करना शुरू कर दे

बहुत हो गया सोचना और पूछना आपको अगर काम करना है तो फिर देर किस बात की है।

कई बार अपने ख्वाबों को पूरा करने के लिए मजबूत निर्णय लेने पड़ते है।

मैं मानती हूँ की ये मुश्किल होगा और आप दर भी रही होगी की पति से बिना पूछे कैसे क्या करे ?

पर अगर आप सच में कुछ करना चाहती है तो फिर आज और अभी से शुरू कर दीजिये

11. क्या आपके काम करने पर पति पाबंदी लगाता है ? प्यार से मनाने की कोशिश करे

मेरा मानना है की जो बात आप प्यार से समझा सकते है वो गुस्से और ऊंची आवाज़ में क्यों करना।

आप भी ये सोचती है की हस्बैंड को प्रेम से मना ले तो फिर ये तो अच्छी बात है।

अपने पति को तो आप बेहतर तरीके से जानती तो होंगी ही।

अगर शांति के साथ आप उन्हें मना सकती है तो फिर ज़रूर मनाये।

ये तो मैंने आपको बताया की क्या आपके काम करने पर पति पाबंदी लगाता है तो ऐसे में आप क्या कर सकती है। हिम्मत कीजिये और मुझे विश्वास है की आप ज़रूर सफल होंगी। 

पत्नी का नौकरी करना भी है बेहद जरूरी – एक नज़र यहाँ भी डाले

वैसे तो आज हम ऐसे समाज में रहते हैं जहां औरत और पुरुष कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं।

उसके बावजूद भी हमारे बीच ऐसे लोग हैं जो मानते हैं कि औरतों को जॉब नहीं करना चाहिए।

उनके हिसाब से महिलाओं को सिर्फ घर संभालना चाहिए ना कि ऑफिस।

मैं नहीं जानती कि इस तरह की विकृत सोच क्यों समाज में घर कर गयी है।

हर महिला को हक है कि वह अपने सपनों को पूरा करें।

औरत के काम करने और आत्मनिर्भर होने में कोई खराबी नहीं है।

स्त्री और पुरुष दोनों काम करते हैं तो काफी ज़िम्मेवारी आसानी से पूरी हो जाती है।

जहाँ एक तरफ वित्तीय भार कम होता है वही दूसरी तरफ निवेश में भी आसानी हो जाती है।

आप खुद सोचिये की जब दो लोग काम करेंगे तो ज़िंदगी कितनी आसान हो जाएगी।

पितृसतात्मक समाज की सोच – अच्छे घर की औरत काम नहीं करती

जी हाँ यही तो कहा जाता है और हमने सुना भी है आज तक की अच्छे घराने की महिला बाहर काम नहीं करती।

दिव्या दैनिका के मंच पर मैं खुल कर कहूं तो कामकाजी औरतों को समाज बेशरम का तमगा देता है।

मैंने बहुत ऐसे पुरुषों को यह कहते सुना है की हमारे घर की बहु – बेटी काम करने नहीं जाती क्योंकि उनके मर्यादा का ख्याल है।

यह जो पुरुष प्रधान सोसाइटी में हम रहते है यहाँ की यही सच्चाई है जो कड़वी लगेगी सुनने में।

नौकरी करने से कोई बदचलन नहीं हो जाता है।

कही ना कही मर्दों को ये डर है की अगर औरत काम को बाहर निकलेगी और अपने पैरों पर खड़ी हो जाएँगी तो हम उन्हें दबा कर नहीं रख पाएंगे।

क्योंकि ऐसे पुरुषों के लिए स्त्री महज एक गुलाम है जो उनके इशारों पर नाचे।

मेरी मानिये ऐसी नकारात्मक सोच के बंधन को तोड़ डालिये सपनो का आसमान बहुत बड़ा है उड़ान भरिये

दोस्तों आज का ब्लॉग क्या आपके काम करने पर पति पाबंदी लगाता है इसी पर समाप्त होता है। मैं उम्मीद करती हूँ की आपके सारे ख्वाब पुरे होंगे। मुझे कमेंट में ये बताये की हस्बैंड के मना करने के बावजूद भी क्या आप नौकरी करने के लिए तैयार होंगी ? अगर आपके पास कोई सवाल है तो वो भी आप बेहिचक पूछे , चलिए मिलते है नए ब्लॉग पर तब तक के लिए धन्यवाद !

error: Content is protected !!