अहंकारी पति से कैसे निपटें उसके साथ किस तरह से पेश आए। चलिए अभिमानी पतिदेव के बारे में विस्तार से जानते है।

कई विवाहित स्त्रियां अपने जीवनसाथी के अभिमानी स्वभाव से परेशान रहती है ऐसे में वो क्या करें ? अहंकारी पति से निपटने के लिए पत्नी को चाहिए की वो खुलकर उनसे बात करें।

SUGGESTED :-

ईर्ष्यालु पति से कैसे निपटें

अहंकारी पति से कैसे निपटें ? अभिमानी जीवनसाथी से निपटने के 19 तरीके

खुद को ही सबकुछ मानने वाले पति से कैसे निपटे ?

वैसे तो अहंकारी स्वभाव एक तरह की बीमारी होती है , हेल्थलाइन वेबसाइट पर छपी ये लेख आप चाहे तो पढ़ सकते है।

1.

एक दूसरे को ताना ना मारें

शादी के बाद कई महिलाएं अपने पति के घमंडी स्वभाव के कारण काफी परेशान रहती है।

अहंकारी होना वाकई में एक असाध्य रोग की तरह है जो समय के साथ फैलता ही चला जाता है।

अगर आपके पति भी खुद को ही सर्वस्य मानने की सोच से चलते है तो ऐसे में आप एक दूसरे को ताना ना मारे।

2.

अहंकारी पति से निपटने के लिए खुद के गुस्से के ऊपर काबू रखें

अहंकारी व्यक्ति ना तो अपनी पत्नी और ना ही अपने परिवार की कदर करता है।

ऐसे में लाज़िमी है की आपको गुस्सा आएगा , लेकिन गुस्से से बात और बिगड़ेगी।

पति के सामने अपने क्रोध के ऊपर काबू रखे और शांत दिमाग से कदम उठाये।

3.

खुद की तुलना एक दूसरे से ना करें

हर इंसान की अपनी अलग सोच और अपनी समझदारी होती है , एक जैसा कोई नहीं होता है।

आप और आपके पति भी एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। आपका अपना नज़रिया है उनका अपना।

ऐसे में खुद की तुलना एक दूसरे से करने का कोई मतलब ही नहीं होता है।

पति पत्नी जीवनभर के हमसफर होते है लेकिन अपनी अपनी पहचान और सोच के साथ।

अहंकारी पति से कैसे निपटें

4.

बार – बार एक ही बात को ना दोहराए

ज्यादातर पत्नियों की ये आदत होती हैं, की वो हर बात को पति के सामने बार बार दोहराती है।

बार – बार एक ही बात को ना दोहराये और ना ही बात को खींचे।

पति अगर घमंडी है तो उनके सामने पिछली बातों की चर्चा बिल्कुल भी ना करें।

5.

पति से बात करते वक़्त हमेशा ” हम ” शब्द का इस्तेमाल करे

जितना हो सके तुम की जगह पर हम शब्द का इस्तेमाल करना सीखे।

ऐसा करने से उन्हें ऐसा अहसास होगा, जैसे आप दोनों एक ही है।

जब भी आप किसी समस्या या परेशानी के बारे में बात करें तब हमेशा “तुम” की बजाय “हम” का इस्तेमाल करें।

पति घमंडी है तो क्या करे

6.

जो बात बीत चुकी है उन्हें ना याद करें

जो समय बीत गया वो वापस नहीं आने वाला है इसलिए बीती बातों को याद कर कुछ नहीं होने वाला।

कई बार बीती बातों को याद करके मन में खटास पैदा होता है और आगे चल कर रिश्तों में दरार आ जाती है।

कभी भी गुज़री हुई बातों को ना कुरेदे और ना ही उसे याद कर अपने रिश्तें पर हावी होने दे।

7.

एक दूसरे को नीचा ना दिखाएँ

पति पत्नी का रिश्ता हमेशा बराबरी का होता है ना कोई ऊंचा और ना कोई नीचा।

एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश ना करें।

यदि आपका पति घमंडी है तो भी उसे छोटा दिखाने का प्रयत्न ना करें।

8.

अभिमानी पति से निपटने के लिए साथी से बात करें

आप शादीशुदा है और ऐसे में आपका उनसे बात करना ज़रूरी है।

आपको उनसे उन मुद्दों के ऊपर खुलकर और ईमानदारी के साथ में बात करना चाहिए जिनसे आपको परेशानी हो रही है।

पति से बात करते वक़्त, अपने मन को शांत रखने की कोशिश करें बिना आवाज़ ऊंची किये बात को समझाने की कोशिश करें।

9.

अहंकारी पति से कैसे निपटें ?  एक दूसरे की भावनाओं की कदर करें

एक दूसरे से झगड़ा करने से अच्छा हैं की आप दोनों एक दूसरे की भावनाओ की कदर करे।

भले आपका पति खुद को तीस मार खां समझता है लेकिन आपको अपनी इज्जत के साथ अपने रिश्तें की भी इज्जत करनी चाहिए।

कोशिश करें की आपके पति भी आपकी भावना की कदर करना सीखे।

10.

शकनुमा बीमारी को अपने रिश्तें के बीच ना आने दे

शक किसी भी रिश्तें में दीमक की तरह लगता है और उसे खोखला कर देता है।

अपने रिश्तें के बीच में किसी भी तरह के संदेह को ना पनपने दे।

जहाँ अहंकार होता है तो वहां शक चिंगारी का काम करता है जो रिश्तें को जला डालता है।

11.

पति कितना भी अहंकारी क्यों ना हो , जब भी बुरे वक़्त में उन्हें आपकी ज़रुरत पड़ें उनके लिए मौजूद रहें

जी हाँ पति कितना भी घमंडी क्यों ना हो आपको किसी भी परिस्थति में उनका साथ नहीं छोड़ना है।

जब भी उन्हें आपके सहारे ही ज़रुरत पड़े आप उनके लिए मौजूद रहे।

आपके इस तरह के व्यवहार से उन्हें खुद के ऊपर ग्लानि महसूस ज़रूर होगा।

12.

कभी भी चरित्र पर ऊँगली ना उठाए

पति कितना भी अहंकारी क्यों ना हो कभी भी उनके चरित्र पर ऊँगली ना उठाए।

ना ही आप कभी पति को ऐसा मौका दे की वो आपके चरित्र पर शक करें।

ये सोचना बिल्कुल भी बेबुनियाद है की घमंडी इंसान का चरित्र गन्दा होता है।

13.

पति को समझने के लिए उनसे सवाल जवाब करें

हर रिश्तें का सबसे मजबूत जोड़ है ” बातचीत “। बात करने से आधी समस्या खत्म हो जाती है।

पति अहंकारी है तो उन्हें समझने के लिए बात करे , जिनसे आपको उनके बारे में जानने में आसानी होगी।

जितना हो सके उनसे सवाल जवाब करे और उन्हें भी खुद से सवाल पूछने का मौका दे।

14.

उनके ऐसे स्वभाव के पीछे की वजह क्या है जानने की कोशिश कीजिये

आप तो ये जानते ही होंगे की कोई भी इंसान जन्म से तो अहंकारी होता नहीं है।

इसलिए आप ये जानने की कोशिश करें की आखिर आपके पति के ऐसे स्वभाव के पीछे की वजह क्या है।

उनके साथ समय बिताए जिससे आपको उन्हें समझने का मौका मिलेगा।

15.

घमंडी पति से निपटना है तो उन्हें दे  पूरा अटेंशन दे

जीवनसाथी अगर घमंडी या अपने आप में ही रहने वाला हो तो आपको उन्हें अटेंशन देना होगा।

आपने देखा होगा की ऐसे इंसान चाहते है की हर कोई बस उन्हें देखे या उनकी ही बात करें।

खुद के सामने वो किसी और की बड़ाई कभी नहीं बर्दास्त कर पाएंगे।

ऐसे में आपको भी अपने साथी पर ध्यान देना होगा ताकि उनके अभिमानी स्वभाव को ठेस ना पहुंचे।

16.

अहंकारी पति से निपटने के लिए खुद की भूमिका को अहम बनाए

अहंकारी पति से निपटने के लिए खुद की भूमिका को अहम बनाए।

खुद को हमेशा बेचारी या हीन नज़रिये से ना देखे अपितु खुद को शस्कत बनाए।

वैवाहिक रिश्तें में अपनी एक मज़बूत जगह बनाए ताकि आपको कोई परेशानी ना हो।

17.

अपने ऊपर  विश्वास रखें

अभिमानी जीवनसाथी से कैसे निपटू कुछ समझ नहीं आ रहा है ?

चाहे कुछ भी हो खुद के ऊपर हमेशा भरोसा बनाए रखे।

एक अभिमानी इंसान के साथ रहना बहुत मुश्किल होता है।

लेकिन खुद पर अगर आपको विश्वास हो तो आप अपने साथी के अहंकारपन से निपट सकती है।

18.

पति अगर आपकी बेज्जती करें तो खुद के लिए स्टैंड लीजिये

अभिमानी जीवनसाथी से निपटना है तो  अगर आपका पति आपकी बेज्जती करें तो खुद के सम्मान के लिए खड़े हो।

कई मामलों में देखा जाता है की औरतें चुपचाप सबकुछ सहती रहती है , जोकि गलत है।

किसी का भी ना तो ये हक़ नहीं है ना ही मजाल की वो आपकी बेज्जती कर सके।

19.

जब बात हद से ज्यादा बिगड़ जाये तो ऐसे रिश्तें से बाहर निकल जाए

किसी भी रिश्तें में अगर आपके साथ ज़्यादती हो रही है तो उसे सहते रहना कही से भी सही नहीं है।

अहंकारी पति अगर आपके साथ गलत कर रहा है तो उसके खिलाफ आवाज उठाए।

बात जब हद से ज़्यादा बिगड़ जाए तो ऐसे रिश्तें से बाहर निकल जाना ही उचित होगा।

मैंने एक ब्लॉग लिखा है “क्या ससुरालवाले बहु को प्रतारित कर सकते है” , आप इसे ज़रूर पढ़े।

अहंकारी पति से कैसे निपटें

आज के ब्लॉग में मैंने आपको बताया की अहंकारी पति से कैसे निपटें ? अगर आपको इस ब्लॉग से लेकर कोई सवाल है तो उसे कमेंट बॉक्स में ज़रूर पूछे , मैं आपके सवालों का जवाब ज़रूर दूंगी। मिलते है फिर नए ब्लॉग पर धन्यवाद !

error: Content is protected !!