आप यह सोच रही होगी की बहु को birthday पर क्या gift दें जो उसे पसंद आये और काम भी , पर गिफ्ट में देना क्या है ये आपको समझ में आ नहीं रहा है तो फ़िक्र की कोई बात नहीं है मैं हूँ ना आपकी मदद के लिए।
सास – बहु का रिश्ता इमली की तरह होता है थोड़ा खट्टा थोड़ा मीठा इसके बावजूद भी आप अगर सोच रही है की बहु को birthday पर क्या gift दें तो वाकई आप प्रशंसा की पात्र है।
बहु को birthday पर क्या gift दें ? इसके लिए आपको पढ़ना होगा यह ब्लॉग जिसमे मैं लायी हूँ एक से बढ़कर एक ideas जो इस दिन को यादगार बना देगा और बहुरानी के दिल में आपके लिए प्यार भी बढ़ेगा।
बहु को birthday पर क्या gift दें ? पढ़े best गिफ्ट आइडियाज
आपके बेटे की पत्नी का जन्मदिन है और ऐसे में बड़े होने के नाते आपका ,तोहफा और आशीर्वाद देना बनता है।
तो चलिए जानते है कुछ स्पेशल गिफ्ट आईडिया के बारे में जो आप अपनी बहु को दे सकते है।
1. बहु को birthday पर ज्वेलरी gift कर सकते है
जैसा की हम सभी जानते है की औरतों को गहने बहुत पसंद होते है।
ऐसे में आप भी अपनी बहुरानी को उसके जन्मदिवस पर ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते है।
आप चाहे तो अच्छा सा पेंडेट , इयररिंग्स , रिंग या और भी जो ऑर्नामेंट्स होते है वो दे सकते है।
2. बहू का जन्मदिन है तो परेशान मत होए दीजिये गिफ्ट में एक डिज़ाइनर साड़ी
साड़ी एक अच्छा गिफ्ट विक्लप है अगर आपकी बहु को साड़ी पहनना पसंद है तो।
मार्केट में आजकल काफी कलरफुल और एक से बढ़कर एक डिज़ाइनर साड़ी मिल रही है।
वैसे आप चाहे तो इसे ऑनलाइन E-commerce वेबसाइट से भी घर बैठे मंगवा सकते है और आपको लेटेस्ट और अच्छा प्रोडक्ट भी मिलेगा।
3. बहु को birthday पर gift में ब्रांडेड डिनर सेट गिफ्ट करे
अगर आपकी बहु आपसे अलग दूसरे शहर में रहती है तो उनके लिए ये गिफ्ट काम की चीज होगी।
ये तोहफा आपकी डॉटर इन लॉ को ज़रूर पसंद आएगी क्योंकि ये तो आपको भी पता है की हर औरत चाहती है की उसके किचन में बेस्ट डिनर सेट हो।
4. बहुरानी को birthday पर वॉच गिफ्ट करे
कूल और अट्रैक्टिव वॉचेस किसे नहीं पसंद , मुझे तो बहुत पसंद है।
आप भी अपनी लाडो बहु को हैंड वाच गिफ्ट कर दीजिये मेरी मानिये तो उन्हें भी ये तोहफा पसंद आनेवाला है।
5. बहु को उसके जन्मदिन पर आप स्किनकेयर गिफ्ट सेट दे
स्किनकेयर आइटम गिफ्ट में देना भी अच्छा आईडिया है।
हर कोई अपनी स्किन को लेकर काफी सवेंदनशील होता है ऐसे में gift के लिए ये अच्छा ऑप्शन भी है।
अच्छी ब्रांड और जिसका क्रीम आपकी बहु के स्किन को सूट करता है आप उसे ही खरीदे देने के लिए।
6. तोहफे के रूप में आप बहु को मेकअप सेट भी गिफ्ट कर सकते है
सबसे पहले तो मैं आपसे ये कहूँगी की आप वाकई बहुत ही अच्छे सास – ससुर है जो अपनी बहु के लिए ये ब्लॉग पढ़ रहे है।
आपकी रानी बहु मेकअप करना पसंद करती है तो आप उन्हें मेकअप सेट दे और अगर नहीं भी करती है तो भी दे ताकि वो खुद को सजा सवार सके।
मेकअप ज़रूरी नहीं है लेकिन ये कॉन्फिडेंट देता है।
7. बहु को birthday पर क्या gift दें ? बुक का आईडिया कैसा रहेगा ?
किसी भी किताब प्रेमी को अगर आप गिफ्ट में बुक देते है तो बस उसे इस पुरे जहाँ की ख़ुशी मिल जाती है।
अगर आपकी बहुरानी भी बुक लवर है तो आप उसे किताबों का एक पूरा जथ्ता भेट कर सकते है।
मैं अपनी तरफ से एक बुक रिकमंडेड करना चाहती हूँ अक्टूबर जंक्शन ये बहुत अच्छी कहानी की किताब है।
वैसे आप अपनी बहु की पसंद के राइटर की बुक भी दे सकते है।
8. वायरलेस earbuds भी गिफ्ट कर सकते हैं
संगीत प्रेमी हो या रोज काम पर जाने वाले इनके लिए ear बड्स बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन है।
मैं तो जब भी किचन का काम कर रही होती हूँ या कपड़े धोते वक़्त इसे पहन मनपसंद गाने सुनते हुए फटाक से सारे काम कर डालती हूँ।
आप भी दे सकते है इसे तोहफे में और ये वायरलेस है तो इसे इस्तेमाल करने में कोई झंझट भी नहीं होता।
9. डॉटर इन लॉ को उसके बर्थडे पर स्टाइलिश जैकेट भी गिफ्ट किया जा सकता है
ठंड का मौसम है और ऐसे में बतौर गिफ्ट जैकेट देना तो बनता है।
अगर अभी आपकी बहू का बर्थडे है तो आप किसी भी e कॉमर्स वेबसाइट से उनके लिए एक अच्छी सी स्टाइलिश जैकेट परचेस कर सकते हैं।
अच्छा ब्रांड एवं अच्छी कीमत पर एक से बढ़कर एक jacket मिल जाएंगे।
10. बहु को birthday पर क्या gift दें ? कॉफी मग विथ स्पेशल मैसेज
शायद आपको पता हो या ना हो पर मैं आपको बता दे रही हूं कि आजकल कस्टमाइज्ड गिफ्ट का बहुत ज्यादा चलन है।
आप इसे मन मुताबिक अपने तरीके से बनवा सकते हैं।
आप एक कॉफी मग के ऊपर अपना कोई संदेश लिखवा सकते हैं अपनी बहू के लिए या उनकी फोटो भी लगवा सकते है।
यह गिफ्ट आप को ऑनलाइन भी मिल सकती हैं।
साथ ही आपके पास का मार्केट के गिफ्ट दुकान से भी आप इसे आर्डर देकर बनवा सकते है।
11. Blanket भी एक अच्छा गिफ्ट आईडिया है
आप सोच रहे होंगे कि यह कैसा गिफ्ट बता रही है।
थोड़ा अलग है पर बहुत अच्छी गिफ्ट है , इसमें आपको कंबल पर अच्छे अच्छे सन्देश देखने को मिलेंगे।
साथ ही आप इसपर अपनी बहु का नाम भी लिखवा सकते है।
सोचिये जब आपकी बहु इसे देखेगी तो कितनी खुश होगी।
12. बहुरानी को birthday पर एक आरामदायक चेयर गिफ्ट करे
सारा दिन काम करके बहु रानी थक जाती है तो आराम करने के लिए एक आरामदायक चेयर होना तो चाहिए ना।
तो फिर सोच क्या रहे हैं इस बार बर्थडे में आप उन्हें कंफर्टेबल चेयर गिफ्ट कर दे।
इससे आपके दिल में जो उनके लिए प्यार और लगाव है यह भी दिखेगा।
13.स्माइलिंग जार भी गिफ्ट कर सकते है
इस gift को आप अपने घर पर ही तैयार कर सकते हैं।
एक कांच का ज़ार ले ले और उसमें रंग बिरंगी पर्ची पर अच्छी-अच्छी बातें लिखिए।
जिसे आप अपनी बहू को कहना चाहते हैं पर कभी कह नहीं पाते हैं।
थोड़ा इमोशनल है पर ये सबसे बेस्ट गिफ्ट होगा बहु के लिए।
14. एक हॉलीडे पैकेज देने का आईडिया कैसा रहेगा ?
बहू का बर्थडे है और ऐसे में तो उसके लिए एक हॉलिडे पैकेज बनता ही है।
ज्यादा कुछ नहीं आपको उनकी पसंद का कोई डेस्टिनेशन चुनना है और उनके लिए बुकिंग करनी है।
थोड़े दिन के लिए बहु भी स्ट्रेसफुल लाइफ से आजाद रहेंगी और इंजॉय करेंगी।
15. स्पा gift बॉक्स दे
बहू को बर्थडे पर हेयर स्पा किट भेट में दे।
यह बालों पर लगाया जाने वाला ट्रीटमेंट है जो फ्रीज़ी और रुफ्फ़ बालों पर अप्लाई किया जाता है।
इससे आपकी बहु के बाल और भी ज़्यादा सुन्दर और चमकदार दिखेंगे।
16. बहु को जन्मदिवस पर family photo ornament गिफ्ट कीजिये
आपकी नई नई बहू है या नई-नई शादी हुई है तो आप फैमिली फोटो ऑर्नामेंट गिफ्ट कर सकते है।
इसमें आप अच्छी सिलेक्टिव तस्वीरें डाल सकते हैं जो की शादी की और परिवार की हो।
यह आपलोगों के साथ बिताये अच्छे पल की उन्हें याद दिलाएगा।
17. oil painting photo frame एक अच्छा गिफ्ट आईडिया है
अगर आपके जान पहचान में कोई पेंटिंग बनाना जानता है तो आप यह गिफ्ट दे सकते हैं।
बहुरानी की एक प्यारी सी तस्वीर चुनिए और उसकी ऑयल पेंटिंग बनवाएं।
आपका यह तोहफा देख कर वह खुशी से झूम उठेगी।
18.बहु को birthday पर सरप्राइज पार्टी भी दे सकते है
आप एक सरप्राइज पार्टी का भी आयोजन कर सकते हैं।
बहू के करीबी दोस्त और उनके मायके वालों को बुलाये जिनसे वो एक काफी वक़्त से मिली नहीं है।
यकीं मानिये ये तोहफा बेहद पसंद आएगा उन्हें वैसे भी सरप्राइज गिफ्ट किसे नहीं पसंद आती है।
19. बहु को birthday पर बेस्ट डॉटर इन लॉ अवार्ड गिफ्ट करे
रोजमर्रा की जिंदगी में आपकी बहू कितना कुछ आपके लिए करती है।
आपके बेटे से भी ज्यादा वह आपका ख्याल रखती है।
ऐसे में आपको उन्हें शुक्रिया अदा करने के लिए यह गिफ्ट देना जरूरी है।
बेस्ट बहु अवार्ड के साथ एक प्यारा सा नोट लिखिए आप उन्हें पढ़ कर भी सुना सकते है।
20. वाहन भी आप बहु को बर्थडे में गिफ्ट कर सकते है
आपकी बहु कामकाजी और नौकरीपेशा है तो ऐसे में रोज ही उन्हें घर से अप – डाउन करना होता होगा।
कभी – कभी बस या रिक्शा के ना मिलने के कारण दफ्तर जाने में देर भी हो जाती होगी।
ऐसे में आप उन्हें अपने बजट के अनुसार स्कूटी या कोई भी वाहन दे सकते है।
यह उनके काम को और आसान कर देगी।
21. बहु को birthday पर क्या gift दें ? फुट मसाजर गिफ्ट कीजिये 🙂
आपकी बहु दिन रात परिवार का ख्याल रखने के लिए भागती फिरती है।
ऐसे में आपको भी उनके पैरों को आराम देने के बारे में सोचना चाहिए।
जी हाँ इस बार उनके लिए गिफ्ट में फुट मसाजर ले जाये और उनके प्रति प्यार जताये।
बहु को birthday पर क्या gift दें इसके लिए मैंने आपके साथ कुछ कुछ अच्छे आईडिया शेयर करे। मैं उम्मीद करती हूँ की यह आपके काम भी आएगा नीचे कमेंट में मुझे ज़रूर बताये की इस बार आप अपनी बहुरानी को क्या गिफ्ट दे रहे है और साथ ही आपके कोई सवाल हो तो उसे ज़रूर पूछे मुझे अच्छा लगेगा आप कीजिये अपनी बहु की बर्थडे की तैयारी 🙂 तो मिलते है नए ब्लॉग पर धन्यवाद !

नमस्ते। मेरा नाम दिव्या अरविंद पटेल है। मैं दिव्या दैनिका की संस्थापिका और मुख्य सम्पादिका हूँ। मेरा ब्लॉग मानवीय रिश्तों, विवाहित ज़िन्दगी और लोगो की अंदरूनी पहचान को उभारने के लिए समर्पित है । दिव्या दैनिका के हर लेख के पीछे मेरी खुद की ज़िन्दगी का अनुभव छुपा है।