प्यार का मौसम आ रहा है ऐसे में आप सोच रहे होंगे की इस बार पत्नी को valentine’s day पर क्या gift दें ? फ़िक्र छोड़िये मैं लायी हूँ आपके लिए स्पेशल गिफ्ट आईडिया।
पत्नी जो ज़िंदगी के हर कदम पर आपका साथ देती है , उन्हें कभी – कभी कुछ खास मौकों पर अपने प्यार का एहसास जरूर दिलाइये तो सोचिये की पत्नी को valentine’s day पर क्या gift दें दिया जाये ?
मैं आपको बताउंगी ऐसे बेस्ट valentine’s day Gift जो आप अगर पत्नी को देंगे , तो उनकी ख़ुशी कई गुना बढ़ जाएगी और ये दिन बेहद खास बन जायेगा।
पत्नी को valentine’s day पर क्या gift दें ? बेहतरीन आइडियाज जो इस दिन को खास बना दे
वाइफ को वैलेंटाइन डे पर ऐसा क्या तोहफा दे जिससे उनका दिल ख़ुशी से झूम उठे।
आइये ब्लॉग की तरफ बढ़ते है और आपकी पत्नी के लिए एक अच्छा सा उपहार ढूंढते है।
वैसे मैंने पत्नी को एनिवर्सरी और बर्थडे पर देने के लिए गिफ्ट आइडियाज पर भी लेख लिखा है ज़रूर पढ़े।
1. पत्नी को valentine’s day पर क्या gift दें ? वुडेन स्क्रैपबुक फोटो एल्बम
इस दुनिया में अगर कोई सबसे कीमती चीज है तो वो है मेमोरीज , सोचिये अगर आप यादें भेट कर सके तो कैसा रहेगा ?
वुडेन स्क्रैपबुक फोटो एल्बम में साथ बिताये उन पलों को सहेजिये और उसे पत्नी को valentine’s day पर gift कीजिये।
2. पत्नी को valentine’s day पर क्या gift दिया जाये ? 7 डे 7 प्रॉमिसेस
प्यार भरे इस मौसम को 7 दिन तक सेलिब्रेट किया जाता है , और इसके हर दिन का अपना एक अलग ही महत्व होता है।
ऐसे में आपको भी इन सातों दिन के बारे में ध्यान रखते हुए 7 गिफ़्ट 7 प्रॉमिसेस वाला गिफ्ट का ये आईडिया choose करना चाहिए।
3.पत्नी को valentine’s day पर पर्सनलाइज्ड मेमोरी बोतल लैंप gift करे
पर्सनलाइज्ड memories बोतल लैंप यह एक बेहद ही खूबसूरत उपहार है।
आप फोटो रुपी तमाम अच्छी यादों को इसमें पिरो कर एक बेहतरीन गिफ्ट वाइफ के लिए ले सकते है।
4. पत्नी को valentine’s day पर क्या उपहार दे – Q & A जर्नल
Q & A यह एक सवाल और जवाब से भरी डायरी रुपी किताब है।
यह जर्नल आप दोनों को ही एक विशेष प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रेरित करेगी।
यह गहन बातचीत के साथ ही आत्म-प्रतिबिंब को भी प्रोत्साहित करेगी।
5.पत्नी को valentine’s day पर क्या gift दें ? pocket watch
पॉकेट वॉच पुराने दिनों की बेहद ही खूबसूरत चीज मानी जाती है। पहले के ज़माने में ये काफी चलन में थी।
पत्नी को अगर विंटेज चीजों से लगाव है तो ये वॉच आप उन्हें वैलेंटाइन गिफ्ट के तौर पर दे सकते है।
6. पत्नी को valentine’s day पर क्या उपहार दे ? कपल रिंग
शादी के कई साल बाद भी अभी तक आपने साथी को कोई अंगूठी gift नहीं कि है, तो इस दिन पर उन्हें कपल रिंग गिफ्ट किया जा सकता है।
7. wife को valentine’s day पर हार्ट शेप पिल्लो gift करे
इस valentine’s day पर पत्नी को heart शेप पिल्लो या कुशन गिफ्ट कर सकते है।
आप चाहे तो तकिये पर कोट्स लिखा सकते है साथ ही आपदोनो की क्यूट फोटो प्रिंट करा सकते हो।
8. वाइफ को वैलेंटाइन डे पर तोहफे में कार्ड देने का आईडिया कैसा रहेगा ?
valentine’s day पर कार्ड देने का विचार काफी अच्छा है।
ETSY नामक वेबसाइट पर आपको हैंडमेड कार्ड मिलेंगे साथ ही आप उसमे अपनी तरफ से कोई POEM या कोट्स भी उसमे ADD करवा सकते है।
9. पत्नी को इस valentine’s day पर प्रिंटेड स्क्रॉल सन्देश देने का आईडिया कैसा रहेगा ?
आपने प्रिंटेड स्क्रॉल सन्देश का नाम तो सुना ही होगा अगर नहीं सुना है तो मैं आपको बताती हूँ।
पहले के ज़माने में राजा के लिए उनके ख़बरी जिस लपटे हुए कपडे में खबर लाते थे उसे ही स्क्रॉल सन्देश कहते है।
ऐसा ही कुछ आप पत्नी को गिफ्ट कर सकते है।
10. wife को valentine’s day पर गिफ्ट में जंपिंग बॉक्स दे सकते है
जंपिंग बॉक्स एक कस्टमाइज़्ड गिफ्ट है जिसे आप अपने तरीके से आर्डर कर सकते है की box में आपको क्या चाहिए और आप वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को इसे भेट कर सकते है।
11. valentine’s day पर wife को Spotify फ्रेम गिफ्ट करे
आपकी पत्नी को संगीत से प्रेम है तो आप उन्हें स्पॉटिफाई फ्रेम गिफ्ट कर सकते है।
अपने साथ की तस्वीर के साथ Spotify प्लेयर थीम वाले फोटो फ्रेम को Personalized कर सकते हैं।
12. पत्नी को valentine’s day पर Customized wall हैंगिंग प्रेजेंट दे
valentine’s डे के इस शाम को वाइफ को Customised वॉल हैंगिंग गिफ्ट करे ।
ये एक प्रकार का दीवार पर लगाने वाला फ्रेम है और ये उपहार आपकी पत्नी को बेशक पसंद आएगा।
13. वाइफ के लिए किसी ऐसी जगह का ट्रिप प्लान करे जहाँ वो हमेशा से जाना चाहती हो
पत्नी को valentine’s day पर देने के लिए gift प्लान तैयार कर रहे है तो फिर ये आईडिया आप ज़रूर यूज़ कर कीजिये।
उनकी पसंदीदा रोमांटिक जगह पर घूमने जाए और उसकी बुकिंग पहले से करकर उन्हें सरप्राइज कर दे।
14. पत्नी को valentine’s day पर क्या gift दें ? Quality बॉक्स
क्वालिटी बॉक्स का आइडिया कैसा रहेगा इस मोहब्बत भरे दिन के लिए।
खाली बॉक्स लें और उसमें आप नोट लिखें उन चीजों की जो आपको अपनी वाइफ में अच्छी लगती है और उनकी इसी खूबी के वजह से आपको उनसे प्यार है।
15. ब्रेसलेट भी वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट में दे सकते है
महिलाओं को ब्रेसलेट पहनना काफी पसंद होता है।
तो आप अपनी पत्नी को इस प्यार भरी शाम को गिफ्ट के रूप में पर्सनलाइज्ड ब्रेसलेट दे।
16. पत्नी को valentine’s day पर क्या gift दें ? हौट ऐयर बैलुन राइड
वे गिफ्ट आईडिया थोड़ा अलग और हटकर है और यकीं मानिये आपकी पत्नी को ये बहुत पसंद आनेवाला है।
आप चाहे तो valentine’s day पर अपने साथी को हौट ऐयर बैलुन राइड पर भी ले जा सकते है।
17.wife के साथ स्काइडाइविंग के लिए जाए
वैलेंटाइन डे को आप और खास बना सकते है स्काइडाइविंग से।
यदि आप या wife को जोखिम भरा काम करने में मज़ा आता है , खुले आसमान में उड़ने का मन करता है तो फिर ये आईडिया आपके लिए ही है।
18. चॉकलेट हैंपर विथ रेड rose
सभी ये बात जानते है की महिलाओं को चॉकलेट खाना कितना ज़्यादा पसंद होता है।
आप उनके लिए चॉकलेट हैंपर और साथ में रेड रोज भी दे सकते है।
19.अपना पूरा दिन अपने life पार्टनर के साथ बिताये
अपना पूरा दिन अपने पार्टनर के साथ बिताये, बातें करें अगर आपको साथ में टाइम स्पेंड करने का मौका नहीं मिलता है तो आप इस दिन समय बिताये एक दूसरे के साथ।
यही उनके लिए सबसे अच्छा तोहफा होगा।
20. valentine’s day पर कोट्स वाले मैचिंग कपड़े
आपने देखा होगा कई जगह ऐसे फोटो जिसमे हस्बैंड वाइफ कोट्स लिखे मैचिंग कपड़े पहनते है।
आप भी इस मौके पर पत्नी और खुद के लिए ऐसे टीशर्ट ले सकते है और gift कर सकते है।
21.रोमांटिक नाईट डेट का प्लान बनाये
valentine’s day है और ऐसे में आप एक नाईट डेट का प्लान बना सकते है।
रोमांटिक माहौल बनाने के लिए मोमबत्तियों और फूलों के साथ अपने घर के उस एक हिस्से को सजाये और वाइफ को सरप्राइज दे।
22. wife को शायरी बॉक्स गिफ्ट करे प्यार के इस मौके पर
शायरी लिखने के अगर आप शौक़ीन है तो क्यों नहीं आप उनके लिए खुद से प्यारे shayri लिखे।
वैलेंटाइन डे पर इससे अच्छा गिफ्ट और क्या ही हो सकता है उनके लिए।
23. पत्नी को valentine’s day पर कस्टमाइज्ड बेडशीट दें
कस्टमाइज्ड बेडशीट गिफ्ट में देने का आईडिया आजकल काफी चलन में है।
आप आर्डर देकर ऐसी चादर बनवा सकते है जिसमे आप दोनों की खूबसूरत पल फोटो के रूप में कैद हो।
24. क्विलिंग फ्रेम (quilling frames)
यह एक तरह का फोटो frame होता है जो की पूरी तरह से हैंडमेड होता है।
दिखने में भी यह बेहद खूबसूरत होता है ये फोटो फ्रेम आप पत्नी को valentine’s day gift के तौर पर दे सकते है।
25. स्टोन कपल इमेज – एक बढ़िया valentine’s day गिफ्ट आईडिया
हम सभी जानते है की हर कपल के लिए वैलेंटाइन डे काफी खास होता है और हो भी क्यों ना।
इस दिन सभी अपने साथी को कुछ ऐसा गिफ्ट देना चाहते है जो उनके पार्टनर को पसंद आये।
मैंने अपने पति को valentine’s day पर स्टोन कपल दिया था जो उन्हें बेहद पसंद आया था।
इस आईडिया को पुरुष और महिला दोनों इस्तेमाल का सकते है।
26. पर्सनलाइज्ड एडवेंचर राइड Caricature with वुडेन स्टैंड
अगर आप घूमने के शौक़ीन कपल है और मौका पाते ही निकल पड़ते है दुनिया देखने तो ये गिफ्ट सटीक रहेगा।
साथ में यह आप दोनों की अभी तक की प्यार भरी जर्नी को भी दिखायेगा।
27. wife को वैलेंटाइन पर लेटर्स टू माई लव टाइम कैप्सूल
हम सभी के अंदर कुछ ना कुछ अच्छाई होती ही है आपकी पत्नी की भी होगी।
अपनी वाइफ के अच्छाई के बारे में 12 पत्र लिखे जिनसे आप प्रेरित और प्रोत्साहित है।
उन्हें पेपर टाइम कैप्सूल में सील कर दें और साथी को कहें कि जब उसे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो तो वो एक लेटर को पढ़े।
28. valentine’s day पर gift में पेन दिया जा सकता है
कलम एक बेहद प्यारा सा उपहार है, जिसे आप किसी भी अवसर पर दे सकते हो और ये सभी को पसंद भी आता है।
आप customised कलम दे सकते है जिनपर उनका नाम या कोई सन्देश लिखवाया गया हो।
29. प्लानर डायरी
आपकी पत्नी समय की एकदम पक्की हैं और हर काम टाइम पर करना पसंद करती है तो यह गिफ्ट उनके लिए ही है।
यह उपहार उनके काम को और आसान कर देगा इसमें वे दिनभर की जरूरी जानकारी नोट कर सकती है।
30. स्टाइलिश जैकेट का आईडिया कैसा रहेगा प्यार के इस मौके पर
इस प्यार के मौसम में ठण्ड तो होती ही है तो ऐसे में उन्हें आप गरमाहट भरा ये तोहफा देने की सोच सकते है।
आपको ऑनलाइन काफी कूल और स्टाइलिश जैकेट मिल जायेंगे।
31. योगा मैट
यदि आपकी पत्नी योग करती है तो उनके लिए योगा मैट एक बेहतरीन गिफ्ट है जो आप उन्हें इस बार वैलेंटाइन पर दे सकते हैं।
और यदि नहीं भी करती है तो ये तोहफा देकर आप उन्हें हेल्थ के प्रति जागरूक करने का कदम उठा सकते है।
उनकी फिटनेस के लिए एक बेहतरीन उपहार है।
32. स्किन केयर सेट
हम महिलाओं को अक्सर अपनी ब्यूटी व स्किन से बहुत प्यार होता है और वे इसे सुंदर बनाए रखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं।
आप valentine’s day पर पत्नी को स्किन व ब्यूटी केयर सेट गिफ्ट में दें।
पर ध्यान में रखे उन्हें वही प्रोडक्ट गिफ्ट करे जो उनको सूट करता हो।
33. bangles का सेट
आपकी पत्नी को चूड़ियां पहनने का शौक है तो आप इस वैलेंटाइन डे पर चूड़ियों का सेट गिफ्ट कर सकते है।
34.सनग्लासेस
आजकल ज्यादातर लेडीज सनग्लासेस लगाती हैं और इसमें कोई बुराई भी नहीं है।
यदि आपकी श्रीमती जी को थोड़ा ट्रेंडी, और फैशनेबल दिखना पसंद है तो आप वैलेंटाइन डे पर उन्हें सनग्लासेस भेट कर सकते है।
35. फोटो हैंगिंग क्लिप्स
फोटो हैंगिंग क्लिप्स लाइट के साथ होते हैं इसमें छोटे-छोटे क्लिप्स लगे होते हैं, जिसमें अपनी या किसी खास व्यक्ति की छोटी-छोटी तस्वीरें लगाई जाती है।
यह घर और ऑफिस डेस्क दोनों जगह इस्तेमाल की जा सकती है।
पत्नी को देने के लिए यह भी एक अच्छा वैलेंटाइन डे गिफ्ट हो सकता है।
36. headphone
वैलेंटाइन डे गिफ्ट की लिस्ट में हैडफ़ोन का नाम भी शामिल है।
आप अपनी वाइफ के लिए अच्छे ब्रांड की हैडफ़ोन खरीद कर उन्हें वैलेंटाइन गिफ्ट में दे सकते हैं।
37. ड्रीम कैचर
औरतों को घर सजाने और छोटी-छोटी चीजों का शौक ज्यादा होता है। ऐसे में आप उन्हें ड्रीम कैचर दे सकते है।
मान्यताओं के अनुसार ड्रीम कैचर सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है और नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखता है।
आप अपनी वाइफ के लिए ये प्यारा सा उपहार ले सकते है।
38. सॉफ्ट टॉयज
भले ही शादी हो गयी है लेकिन महिलाओं को सॉफ्ट टॉयज तो हमेशा से पसंद रहा है।
इसलिए आप अपनी पत्नी को valentine’s day पर कोई उनकी पसंद का soft toys गिफ्ट कर सकते है।
39. पत्नी को valentine’s day पर क्या gift दें ? चॉकलेट केक
विश्वास करें यह सबसे बेहतरीन गिफ्ट है जिसे आपकी पत्नी हमेशा याद रखेंगी।
इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपनी वाइफ को हो सके तो खुद के हाथो से बनाकर चॉकलेट केक गिफ्ट में दें।
40. रोमांटिक प्ले लिस्ट
valentine’s day के लिए रोमांटिक प्लेलिस्ट भी एक बेहतरीन उपहार है।
पत्नी को प्यारे और क्लासिक गाने सुनने का शौक है तो आप उन्हें उनकी पसंद की अच्छे गानों की प्लेलिस्ट गिफ्ट में दें।
41. बाथटब ट्रे
मैं आपको जो आईडिया बता रही हूँ वो बहुत ही ज़्यादा रोमांटिक है।
आपके बाथरूम में बाथटब तो होगा ही आपको बस इस valentine’s day पर अपनी वाइफ के साथ वहां प्यारा समय बिताना है।
आप ट्रे में फ्रूट्स , वाइन भी ले जा सकते है और आराम से इस दिन को स्पेंड कर सकते है।
मैंने आज इस ब्लॉग में “पत्नी को valentine’s day पर क्या gift दें” इसके लिए 41 गिफ्ट ऑप्शन बताए , मैं उम्मीद करती हूँ की आपको अपनी वाइफ के लिए गिफ्ट आईडिया मिल गया होगा। कमेंट में मेरे साथ ज़रूर साझा करें की आप इस वैलेंटाइन डे अपने साथी को क्या गिफ्ट कर रहे है।

नमस्ते। मेरा नाम दिव्या अरविंद पटेल है। मैं दिव्या दैनिका की संस्थापिका और मुख्य सम्पादिका हूँ। मेरा ब्लॉग मानवीय रिश्तों, विवाहित ज़िन्दगी और लोगो की अंदरूनी पहचान को उभारने के लिए समर्पित है । दिव्या दैनिका के हर लेख के पीछे मेरी खुद की ज़िन्दगी का अनुभव छुपा है।