हर पत्नी अपने आदमी से ये उम्मीद करती है की उसका जीवनसाथी उससे कुछ भी ना छिपाए , लेकिन अगर ऐसे में ” पति झूठ बोले तो क्या करना चाहिए ” आज के ब्लॉग में हम ये जानेंगे।

पति जब झूठ बोलने लगे तब पत्नी को चाहिए की वो अपने जीवनसाथी के साथ दोस्ती और विश्वास का रिश्ता मजबूत करें। अपने रिश्तें की नीव को इतना गहरा करें की कुछ भी छिपाने की ज़रुरत ही ना पड़े।

किसी भी रिश्तें की मजबूती उसके सच्चाई पर टिकी होती है, पति पत्नी का रिश्ता भी इसी आधार पर टिका होता है , तो आइये जानते है की पति झूठ बोले तो क्या करना चाहिए ?

पति झूठ बोले तो क्या करना चाहिए ?

पति झूठ बोले तो क्या करना चाहिए ? पढ़िए पत्नियों की इस समस्या का समाधान

हर विवाहित स्त्री ये जानना चाहती है की अगर उनके पति उनसे बातें छिपाते है तो वो इस स्थिती में क्या करें ?

इस लेख के माध्यम से मैं आपके सवाल का जवाब देने की छोटी सी कोशिश कर रही हूँ।

वैसे आप मेरा लिखा ब्लॉग पति के अफेयर के संकेत पढ़ सकते है।

 1. पति झूठ बोल रहा है तो पत्नी को सच जानने के लिए उनके साथ ज़बरदस्ती नहीं करनी चाहिए 
 2. अपने जीवनसाथी को समझने की कोशिश करिये 
 3. पति के ऊपर बात – बात पर हुकुम मत चलाइये 
 4. जितना हो सके अपने बीच एक दायरा बनाकर चले
 5. पति की दोस्त बनने की कोशिश करे
 6. अपनी सारी बातें पति के साथ शेयर करिए
 7. उनपर विश्वास करे और उन्हें ये अहसास कराए की आप उनपर भरोसा करती है
 8. बिना किसी मतभेद और निर्णय के उनकी बातों को सुने
 9. सारा वक़्त सिर्फ उनके बारें में ही ना सोचे बल्कि खुद का भी ख्याल रखे
 10. पति के साथ कहा – सुनी होने के बावजूद भी उनसे बात करना ना बंद करें 
 11. पति के दोस्तों के बारे में पूरी जानकारी रखें
 12. अपने पति को उनके हिस्सें का समय ज़रूर दे 
 13. कुछ ऐसा करिए साथ मिलकर जिनसे आप दोनों को ख़ुशी मिले 
 14. किसी भी हाल में आप अपने साथी का साथ नहीं छोड़ें 
 15. सूझ बुझ और शांत दिमाग से कोई कदम उठाये 
 16. घरवालों के सामने पति से किसी भी तरह की बहस करने से बचे 
 17. रोमांटिक डेट पर जीवनसाथी को लेकर जाए
 18. साथी की गतिविधियों पर नज़र बनाए रखे 
 19. ज़रूरत पड़े तो पति के फ़ोन या लैपटॉप की भी जाँच करें 

ऊपर तालिका में दिए गए बिंदुओं को समझने की कोशिश करते है।

1. पति झूठ बोल रहा है तो पत्नी को सच जानने के लिए उनके साथ ज़बरदस्ती नहीं करनी चाहिए

बहुत दुःख होता है जब आपका जीवनसाथी आपसे बातें छिपाने लगे।

जब पति आपसे झूठ बोलने लगे तो ऐसे में आपका उनके साथ शांतिपूर्वक ढंग से पेश आना बहुत ज़रूरी है।

आप ज़बरदस्ती उनको सच बोलने के लिए नहीं तैयार कर सकती है और ऐसा करना सही भी नहीं होगा।

2. अपने जीवनसाथी को समझने की कोशिश करिये

क्या आपको ऐसा लगता है की आप अपने पति को अच्छे से समझती है।

कभी – कभी हमें जो लगता है वास्तव में वैसा होता ही नहीं है। अपने जीवनसाथी पर ध्यान दे उन्हें समझने की कोशिश करें।

हर रिश्तें की मजबूती इसी आधार पर बनती है की आप अपने जीवन के साथी को कितना समझते है।

3. पति के ऊपर बात – बात पर हुकुम मत चलाइये

कई महिलाएं ऐसी होती है जो हर बात पर अपने पति पर हुकुम चलाती है।

आपके डराने और शासन करने वाले विचार के कारण कई बार पुरुष अपने पत्नियों से बातें छुपाने लगते है।

आप खुद सोचे की आपके इस स्वभाव से सबसे ज़्यादा आपको ही परेशानी होगी।

पति झूठ बोले तो क्या करना चाहिए ?

4. पति झूठ बोले तो अपने और साथी के बीच जितना हो सके एक दायरा बनाकर चले

हर रिश्तें के बीच एक बॉउंड्री होनी बहुत ज़रूरी है।

चाहे आप पति – पत्नी ही क्यों ना हो आपके बीच एक दायरा होना बेहद अनिवार्य है।

आपके पति आपसे कुछ भी शेयर नहीं करते और ना ही आपसे कभी सच बोलते है तो आप उनसे ज़बरन बात तो नहीं जान सकते।

ऐसे समय में जो आपके बीच लाइन खींची गयी है वो आपको बिखरने से बचाएगा।

5. पति की दोस्त बनने की कोशिश करे 🙂

मिया – बीवी के बीच दोस्ती का रिश्ता होना बहुत ही ज़रूरी है।

आपके पति आपसे झूठ बोलते है और इस वजह से आप परेशान है तो इसका हल है दोस्ती।

जी हाँ जब आप अपने जीवनसाथी से एक दोस्त का रिश्ता शेयर करेंगी तो आपके बीच कुछ भी छिपा नहीं रहेगा।

पति झूठ बोले तो क्या करें

6. अपनी सारी बातें पति के साथ शेयर करिए

आप अपने पति की हर बात जानना चाहती है की वो कब क्या करते , कहाँ जाते है वगैरह – वगैरह।

इसके लिए सबसे पहले आप अपने हस्बैंड के साथ सारी बातें शेयर करना शुरू कर दे।

उनके साथ खुलिये तभी वो आपके साथ खुलेंगे और आपसे झूठ नहीं बोलेंगे।

7. उनपर विश्वास करे और उन्हें ये अहसास कराए की आप उनपर भरोसा करती है

आपके पति आपसे कितना सच और कितना झूठ बोलते है ये तो आपके ऊपर निर्भर करता है।

अपना रिश्ता इतना मजबूत बनाये की उनको कभी आपसे झूठ बोलने की ज़रुरत ही महसूस ना हो।

अपने जीवनसाथी के ऊपर भरोसा करिये और उनके विश्वास को जीतिए।

8. पति झूठ बोले तो ऐसे में बिना किसी मतभेद और निर्णय के उनकी बातों को सुने

किसी भी इंसान में इतना धैर्य होना ज़रूरी है की वो दूसरों की बात सुन सके।

आप अपने पति की हर बात को सुनिए बिना किसी प्रतिक्रिया के चाहे वो अच्छी है या बुरी।

भले आपको उनकी बात अच्छी ना लगे , गुस्सा आए लेकिन आपको शांति से उन्हें सुनना है अगर आप चीखेगी तो वो कभी भी आपको कुछ नहीं बताएँगे।

9. सारा वक़्त सिर्फ उनके बारें में ही ना सोचे बल्कि खुद का भी ख्याल रखे

आपके पति आपसे झूठ बोलते है जिस वजह से आप बहुत उदास रहने लगी है।

कई बार कुछ बातों पर आपका नियंत्रण नहीं होता तो ऐसे में उसके बारे में सोच कर खुद को तकलीफ देना सही नहीं है।

आप अपने ऊपर ध्यान दे। जीतना हो सके खुद के दिमागी और शारीरिक स्वास्थ्य का ख्याल रखे।

पति झूठ बोले तो क्या करें

10. पति के साथ कहा – सुनी होने के बावजूद भी उनसे बात करना ना बंद करें

आपका अपने साथी से कितना भी झगड़ा हो आपको बात करनी नहीं बंद करनी है।

कई बार देखा जाता है की हम गुस्से में आकर अपने पार्टनर के साथ कम्युनिकेट करना खत्म कर देते है।

भले आपको पता है की वो आपसे झूठ बोल रहे है लेकिन आपको बातचीत बंद नहीं करनी है।

11. पति के दोस्तों के बारे में पूरी जानकारी रखें

पत्नी होने के नाते ये आपका फ़र्ज़ बनता है की आप अपने पति के व्यक्तिगत जीवन के बारें में जानकारी रखे।

पता करिये की आपके पति के दोस्त कैसे है , उनका क्या व्यक्तित्व है।

आपको तो ये पता ही होगा की संगत का असर पड़ता है , तो कही आपके साथी के सच ना बोलने की पीछे की वजह ये तो नहीं ?

12. अपने पति को उनके हिस्सें का समय ज़रूर दे

हर विवाहित स्त्री को चाहिए की वो पुरुष को उनके हिस्से का समय दे।

हर वक़्त पति पर पहरेदार की तरह पीछे लगने से वो आपसे चिढ़ने लगेंगे और आपसे कुछ भी नहीं शेयर करेंगे।

साथी को थोड़ा फ्री छोड़िये। उन्हें आपका रिश्ता बोझ जैसा नहीं महसूस होना चाहिए इसका ध्यान रखे।

13. कुछ ऐसा करिए साथ मिलकर जिनसे आप दोनों को ख़ुशी मिले

साथी के झूठ बोलने वाली आदत से परेशान होने की ज़रुरत नहीं है।

ठन्डे दिमाग से काम ले। पति के साथ वक़्त बिताइए। वो करिये जिनसे आप दोनों को ख़ुशी मिलती हो।

जैसे आपके बीच की दुरी खत्म होगी वो भी आपसे झूठ बोलना बंद कर देंगे।

पति झूठ बोले तो क्या करना चाहिए ?

14. किसी भी हाल में आप अपने साथी का साथ नहीं छोड़ें

साथी आपको सबकुछ सच बताए इसके लिए उन्हें आप पर यकीन होना ज़रूरी है की आप उन्हें नहीं छोड़ेगी।

कई पति अपने पत्नियों को इसलिए सही बात नहीं बताते क्यूंकि उन्हें लगता है की वो उनका साथ नहीं देगी।

जब वो आप पर विश्वास करेंगे तभी तो वो आपको सबकुछ बताएँगे।

15. पति झूठ बोले तो अपनी सूझ बुझ और शांत दिमाग से कोई भी कदम उठाये

पति अगर झूठ बोले तो ऐसे में चाहिए की आप सूझ बुझ से कोई रास्ता निकाले।

अपने आस पास की स्थिति को गौर से देखिये और ऐसे में आप क्या कर सकती है वो करिए।

याद रखिए की पति का आपसे झूठ बोलना आपके उनके प्रति किये गए रैवये पर आधारित होता है।

16. घरवालों के सामने पति से किसी भी तरह की बहस करने से बचे

आप और आपकी शादीशुदा ज़िंदगी में क्या चल रहा है ये सिर्फ आपदोनो तक ही सीमित रहनी चाहिए।

हस्बैंड कितना ही झूठ क्यों ना बोल रहा हो , आप को घरवालों के सामने अच्छे से पेश होना है।

अपने गुस्से पर काबू करें और परिवार के सामने उनसे बहस करने से बचे।

17. रोमांटिक डेट पर जीवनसाथी को लेकर जाए

पति से सच बुलवाने की एक तरकीब है की उनके लिए कुछ सरप्राइज तैयार करें।

रोमांटिक मूड में उनसे पेश आये और कोशिश करें की वो आपसे छोटी ही सही पर बातें शेयर करे।

हो सकता है की आप बातों ही बातों में ये जान जाए की वो क्या और क्यों छिपा रहे है आपसे।

पति झूठ बोले तो क्या करें

18. पति झूठ बोले तो उनकी हर गतिविधियों पर नज़र बनाए रखे

आपके पति की हर एक छोटी सी बात आपको मालूम होनी चाहिए।

उनके इस बदलते हुए व्यवहार के पीछे क्या कारण है ये आपको पता करना है।

उनकी हर एक गतिविधि पर आपकी नज़र होनी चाहिए ताकि आप जान सके की वो क्यों झूठ बोल रहे है।

19. ज़रूरत पड़े तो पति के फ़ोन या लैपटॉप की भी जाँच करें

पति अगर झूठ बोले तो इसकी वजह जानने की कोशिश करिए।

अगर आपको उनके फ़ोन या लैपटॉप को चेक करना पड़े तो वो भी करिए।

हो सकता है की शायद पति का अफेयर चल रहा हो जिसके कारण वो आपसे झूठ बोल रहा है

पति झूठ बोले तो क्या करें

नमस्ते दोस्तों, आज के ब्लॉग पति झूठ बोले तो क्या करना चाहिए को पढ़ कर आपको कैसा लगा ये ज़रूर बताइएगा। टाइम्स ऑफ़ इंडिया का लेख झूठे पति के साथ कैसे डील करें शेयर कर रही हूँ , ज़रूर पढ़ियेगा। इस ब्लॉग से जुड़े आपके सवाल हो तो उन्हें कमेंट बॉक्स में ज़रूर पूछे , मैं जवाब ज़रूर दूंगी धन्यवाद !

error: Content is protected !!