क्या आप जानना चाहती है की पति को birthday पर क्या gift दें तो ये ब्लॉग आपके लिए ही है। आज के इस ब्लॉग में मैं आपके लिए लायी हूँ कुछ ऐसे बेस्ट यूनिक आइडियाज जो जन्मदिवस को यादगार बना देगी।
पति को birthday पर क्या gift दें जो उन्हें पसंद आये। हम सभी जानते है की मर्दों की पसंद अलग होती है और उन्हें तोहफा देने के बारे में हमें बहुत सोचना पड़ता है की ऐसा क्या दे जो उन्हें सच में अच्छा लगे।
आइये चलते है ब्लॉग की तरफ और जानते है 61 स्पेशल यूनिक गिफ्ट आइडियाज जो आप पति को उनके जन्मदिन पर दे सकती है और उन्हें आपके द्वारा दी गयी यह भेट बहुत पसंद आएगी।
पति को birthday पर क्या gift दें ? 61 बेस्ट यूनिक गिफ्ट आइडियाज
पत्नी होने के नाते अपने पति को उनके birthday पर ऐसा क्या दे जो उन्हें पसंद आये और उनके काम की भी हो , जानेंगे आज हम ऐसे ही कुछ गिफ्ट आईडिया के बारे में।
1. पति को birthday पर डिजिटल घड़ी (Watch) gift करे
आप अपने साथी को उनके जन्मदिन पर डिजिटल वाच दे सकती है, ये विक्लप काफी अच्छा भी है।
आजकल ये काफी ट्रेंड में है और मर्दों को काफी पसंद भी आ रही है तो फिर सोचना किस बात का।
2. पति को जन्मदिन के तोहफे में हेडफोन दे
हैडफ़ोन काफी अच्छा गिफ्ट हो सकता है अगर आपके पति ज्यादातर फ़ोन या लैपटॉप पर काम करते है और गाना सुनने का शौक हो उन्हें तो।
आपका दिया गया ये तोहफा वाकई उन्हें पसंद आएगा और उनके काम भी।
आप किसी दुकान या किसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से इसे खरीद सकती है।
3. पति को birthday पर वॉलेट gift करे
आप अपने हस्बैंड को उनके जन्मदिवस पर वॉलेट यानि की पर्स भी भेट कर सकती है।
आजकल नए और काफी यूनिक टाइप के मेल पर्स फैशन में चल रहे है।
ये एक अच्छा और कम बजट में आनेवाला तोहफा है साथ ही साथी को पसंद भी आएगा।
4. उनके स्कूल के पुराने और खास दोस्तों को साथ लेकर गेट टुगेदर प्लान करे
पति का बर्थडे है और समझ नहीं आ रहा की क्या गिफ्ट दे जो उन्हें वाकई में पसंद आये।
ऐसे में आप अपने हस्बैंड के लिए एक सरप्राइज पार्टी रख सकती है जिनमे उनके ऐसे दोस्तों को बुलाये जिनसे वो काफी समय से मिले नहीं है और वो सारे उनके लिए अज़ीज़ हो।
यकीं मानिये आपका दिया गया ये तोहफा उन्हें बहुत सुकून और ख़ुशी देगा।
5. पति के लिए किसी ऐसी जगह का ट्रिप प्लान करे जहाँ वो हमेशा से जाना चाहते हो
आप अपने जीवनसाथी को अच्छी तरह से जानती है तो ऐसे में आपको ये पता होगा की उनकी क्या ख्वाहिश है।
कोई ऐसा ड्रीम प्लेस जहाँ वो हमेशा से जाना चाहते हो।
आप उनके लिए उस जगह की ट्रिप बुक कर सकती है और ये वाकई उनके लिए एक शानदार birthday gift होगा।
6. पति को birthday पर उनकी मनपसंद वस्तु भेट करे
आपको पता होगा की आपके पति की पसंदीदा स्टफ यानि की चीज क्या है।
बर्थडे पर इससे अच्छा तोहफा और क्या होगा की आप उनकी मनपसंद वस्तु उन्हें भेट करे।
7. पति को birthday पर रिंग दे
हस्बैंड के जन्मदिन पर आप उन्हें तोहफे में रिंग यानि की अगूंठी दे सकती है।
आप चाहे तो सोने या प्लेटिनियम की रिंग उन्हें गिफ्ट कर सकती है।
8. पति को birthday पर gym टूल्स गिफ्ट करे
आपके साथी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस है और जिम जाते है तो वाकई ये गिफ्ट उनके लिए ही है।
पति को birthday पर उन्हें gift में घर पर इस्तेमाल करने के लिए जिम टूल्स दे सकती है।
उनको आपका दिया गया ये तोहफा काफी अच्छा लगेगा।
9. पति को birthday पर स्मार्ट फ़ोन गिफ्ट करे
स्मार्ट फ़ोन गिफ्ट में देना एक अच्छा आईडिया है।
पति का फ़ोन पुराना या सिंपल है तो उनको नया फ़ोन आप तोहफे में दे सकती है।
10. परफ्यूम गिफ्ट में दे सकते है
आपके हस्बैंड खुशबू के शौक़ीन है तो आप उन्हें परफ्यूम दे सकती है।
आपको ऑनलाइन ऐसे कई परफ्यूम यानि की सेंट के कॉम्बो पैक मिल जायेंगे जो आप gift कर सकती है।
11. जीवनसाथी को गिफ्ट में किताब दे सकते है
आपके पति को अगर किताबों का शौक है तो ये एक अच्छा विक्लप है।
आपके साथी को किस तरह की बुक पढ़नी है उनके पसंद के अनुसार वैसी किताबों का सेट भेट कर सकती है।
Ikigai एक बहुत ही अच्छी किताब है जिसमे खुश और पॉजिटिव रहने का तरीका बताया है आप चाहे तो ये पुस्तक अपने पति को दे सकती है।
12. पति को birthday पर उन्हें फूलों का गुलदस्ता दें
आपके साथी को फूल अच्छे लगते है तो आप उन्हें अच्छा सा एक फूलों का गुलदस्ता यानि की बूके दे सकती है।
आप चाहे तो बाजार से खरीदकर या फिर अपने हाथों से एक सुन्दर सा फूलों का गुच्छा यानि की गुलदस्ता बनाकर दे।
13. सरप्राइज कैंडल लाइट डिनर का प्लान बनाए
पति को birthday पर क्या gift दें ? ये सवाल सोचने पर मजबूर कर देता है की क्या ऐसा दे जो उन्हें पसंद आये।
आपके पति का बर्थडे आनेवाला है और आप उन्हें कुछ स्पेशल सा गिफ्ट देना चाहती है तो उनके लिए अच्छी सी एक रोमांटिक कैंडल नाईट डिनर का प्लान बना सकती है।
14.ऐसा कुछ गिफ्ट करे जिनकी उन्हें ज़रूरत है पर वो किसी कारणवश ले नहीं पा रहे है
अपने साथी के लिए आप कुछ ऐसा गिफ्ट खरीद सकते है जिसकी उन्हें ज़रुरत है पर वो खरीद नहीं पा रहे है।
ये एक अच्छा आईडिया है। सोचिये की ऐसा क्या है कौन सी चीज है जिसे आपके पति लेना चाहते है।
15. पति को उनके birthday पर कपड़े gift कर सकती है
आपके हस्बैंड बढ़िया कपड़ों के शौक़ीन है तो आप उन्हें एक अच्छी जीन्स , जैकेट या शर्ट दे सकती है।
आप को ऑनलाइन काफी अच्छी और सस्ती कीमत पर अच्छे ब्रांड के क्लॉथ मिल जाएगी।
16. आप उनकी पसंद की Vehicle यानि की वाहन भी भेट में दे सकती है
अगर आपके पास बजट ज्यादा है तो ये आईडिया आपके लिए ठीक रहेगा।
आप अपने पति को उनके बर्थडे पर उनकी पसंद का बाइक या कोई गाड़ी दे सकती है।
17. पति को उनके birthday पर हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड दे सकती है
अगर आपके पति को हाथ से बनायीं हुए चीजें अच्छी लगती है तो हैंडमेड कार्ड अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है।
आप चाहे तो अपनों हाथों से बना सकती है अथवा खरीद कर भी दे सकती है एक अच्छे सन्देश के साथ।
मैं यहां आपके साथ एक हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड बनाने का वीडियो शेयर कर रही हूँ इससे आप कार्ड बनाना सीख सकते है।
18. फोटो फ्रेम birthday प्रेजेंट में दें सकती है
पति को birthday पर फोटो फ्रेम gift दें सकती है।
आजकल customized फ्रेम काफी चलन में है लोगों को ये पसंद भी आ रहा है।
आप इसे अपने तरीके से आर्डर देकर बनवा सकती है जिसका खर्चा आपके बजट में आसानी से आ जायेगा।
19. पति को birthday पर क्या gift दे – शोपीस (Showpieces) कैसा रहेगा ?
showpieces एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है।
आप वुडेन से बनाई गयी सुन्दर एंटीक शोपीस भी गिफ्ट के तौर पर दे सकती है।
बाकि भी कई ऑप्शन है जैसे एक प्यारा सा दो हंसो का जोड़ा , किसिंग कपल वगैरह।
20. पति को बर्थडे में पालतू जानवर भी गिफ्ट में दे सकते है
अगर हस्बैंड को पालतू जानवरों से लगाव है तो आप उन्हें एक पेट् भी गिफ्ट कर सकती है।
Pug , Cocker Spaniel और Golden Retrievers उनमे से कुछ पालतू डॉग्स के टाइप है।
आप कैट , रैबिट या कोई भी ऐसा जानवर उन्हें भेट में दे सकती है जो उन्हें पसंद है।
21. पति को birthday पर क्या gift दे – टाई बॉक्स
टाई बॉक्स एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है उनके लिए जो अक्सर किसी मीटिंग या सेमिनार में जाते रहते है।
आप अपने पति के लिए अच्छी और प्यारी सी Bowtie ले सकती है अगर वो ज्यादातर पार्टी या इवेंट में जाते है तो।
वैसे तो टाई के बहुत टाइप्स है आप उनके पसंद के अनुसार उनमे से कोई भी उन्हें गिफ्ट कर सकती है जो की उन्हें पसंद आएगी ही आएगी।
22. हस्बैंड को जन्मदिवस पर सनग्लासेस (Sunglasses) gift करे
Sunglasses एक अच्छा गिफ्ट आईडिया है हस्बैंड को देने के लिए।
अपने साथी के लिए आप ऑनलाइन बहुत सी ऐसी कूल चश्मे मिल जायेंगे।
23. साथी को उनके बर्थडे पर शूज प्रेजेंट दे सकते है ?
आप पति को गिफ्ट में जूतों का कॉम्बो सेट दे सकती है।
जिसे वो वीक के सातों दिन इस्तेमाल कर सकते है और मैं बता दूँ आपको की आपको ऑनलाइन बहुत सी ऐसे कॉम्बो पैक मिल जायेंगे।
24. ब्रेसलेट (Bracelet)
आप अपने साथी को तोहफे में ब्रेसलेट दे सकते है।
आप चाहे तो Personalised ब्रेसलेट का आर्डर भी दे सकते है।
25. लॉकेट और चेन
आप चाहे तो जन्मदिन की भेट पर पति को लॉकेट और चेन दे सकते है।
यह एक बढ़िया गिफ्ट आईडिया है , और Customised पेंडेंट्स आजकल काफी ट्रेंड है।
26. हेलमेट
आपके पति अगर ज़्यादातर बाइक चलाते है तो आप उन्हें गिफ्ट में हेलमेट भी दे सकती है।
एक तो आजकल मार्किट में काफी स्टाइलिश हेलमेट चल रहे है और दूसरा सेफ्टी के ख्याल से भी ये अच्छा है।
आपके इस तोहफे में उनको अहसास होगा की आप उनकी कितनी फ़िक्र करती है।
27. 24-Hour Surprise Hamper
ये गिफ्ट आईडिया काफी हटके है और अलग भी।
आप ऑनलाइन 24 hour सरप्राइज हैंपर बुक यानि की खरीद सकती है।
इसमें आपके दिए गए एड्रेस और निर्देश के अनुसार डिलीवरी एजेंट आपके पति को अलग तरीके से सरप्राइज गिफ्ट देते रहेंगे।
28. हैंडमेड पेंटिंग
पति को जन्मदिन के गिफ्ट के तौर पर आप हाथों से बनाई गयी उनकी तस्वीर भी दे सकती है।
आपको बहुत सारे ऐसे आर्टिस्ट मिल जायेंगे जो Customised हैंडमेड पेंटिंग बनाते है।
29.Personalized जर्नल ( डायरी )
साथी को अगर लिखने का शौक है तो ये उनके लिए बेस्ट गिफ्ट आईडिया है।
आप उन्हें Personalized Journal यानि की डायरी बतौर gift के तौर पर दे सकती है।
Customised diary एक अच्छा विक्लप है जिसमे आपके कहे अनुसार आर्टिस्ट आपको डायरी बना कर दे देंगे।
30. कीचेन (Keychain)
गिफ्ट में Keychain देना कैसा रहेगा ?
आप आर्डर देकर एक चाभी रिंग बनवा सकती है जिसमे आप उनकी फोटो या आप दोनों की फोटो डलवा सकती है।
वाकई ये एक खूबसूरत और प्यारा तोहफा है।
31. 24-Hour Virtual गिफ्ट
कभी कभी ऐसा भी देता है की पति का बर्थडे है पर वो घर से दूर किसी दूसरे शहर में है तो ऐसे में कैसे गिफ्ट दे ?
एकदम सिंपल और बेस्ट आईडिया है 24 hour Virtual Gift का ऑप्शन।
इसमें आप इस सर्विस को खरीद सकती है और फ़ोन के ज़रिये आपके हस्बैंड को आपके बताये गए प्यारे प्यारे सन्देश भेजा जाता रहेगा।
आपको इसके बारें में यहाँ अधिक जानकारी मिल जाएगी।
32. लैपटॉप या ऑफिस बैग
आप अपने पति को एक लैपटॉप या ऑफिस बैग भी दे सकती है गिफ्ट के रूप में।
आप लेदर या फैंसी बैग भी दे सकती है , ये काफी स्टाइलिश दिखते है।
33. कैमरा
साथी को अगर तस्वीरें खींचने का शौक है तो कैमरा उनके लिए परफेक्ट गिफ्ट होगा।
आप सोनी या कैनन का कैमरा दे सकते है , ये काफी अच्छे होते है।
आपके इस तोहफे से वाकई हस्बैंड का दिल ख़ुशी से भर जायेगा।
34. शेविंग किट बैग
ये तोहफा उन पुरुषो के लिए है जो घर पर दाढ़ी बनाना ज़्यादा पसंद करते है।
आप दाढ़ी बनाने वाली किट भी दे सकती है गिफ्ट के तौर पर।
35. कार फ़ोन चार्जर
कार फ़ोन चार्जर उनके लिए अच्छा तोहफा है जो ज़्यादातर ट्रेवल करते है।
आप अपने हस्बैंड को एक ऐसा फ़ोन चार्जर दे सकते है जिसे वो अपनी गाड़ी में इस्तेमाल कर सकते है।
36. ट्रीमर सेट
एक ट्रिमर सेट कैसा रहेगा पति को गिफ्ट देने के लिए ?
उनके लिए ये gift सही रहेगा जो पूरी तरह से अपने बियर्ड नहीं शेव करते बस उन्हें ट्रिम करते है।
37. गिटार
ऐसे लोगों के लिए जिन्हे संगीत का शौक हो उनके लिए अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है।
आप अपने पति को उनके birthday पर गिटार या कोई अन्य musical instruments भी दे सकते है।
38. वायरलेस चार्जिंग पैड
बिना तारों वाला चार्जिंग पैड आप अपने पति को दे सकती है।
आपको ऑनलाइन कई सारे ऐसे वायरलेस चार्जिंग पैड मिल जायेंगे जो किफायती और काफी अच्छे होते है।
39. Carvaan रेडियो
पति को birthday पर उन्हें Carvaan रेडियो भी दे सकती है।
पुराने गाने सुनने के शौक़ीन है अगर हस्बैंड तो ये उनके लिए बेस्ट गिफ्ट है।
आप Carvaan रेडियो को ऑनलाइन भी खरीद सकती है।
40. ट्रेवल Pillow और Eye मास्क

41. Customised कॉफ़ी मग
पति को उनके बर्थडे पर आप Customised कॉफ़ी मग दे सकती है।
कॉफ़ी मग के द्वारा आप अपने साथी के लिए प्यार भरा सन्देश बहुत ही खूबसूरत तरीके से दे सकती है।
42. फिश हंटिंग टूल्स
आप सोच रहे होंगे की क्या ये भी एक gift हुआ ? पर मेरा यकीं मानिये ये एक अच्छा आईडिया है।

43. वाटरप्रूफ kindle e- reader
कई लोगों को मोबाइल या पैड पर वर्चुअल किताब पढ़ने का शौक होता है।
Kindle – e – reader उनके लिए एक अच्छा गिफ्ट साबित होगा जिन्हे मोबाइल पर पढ़ना अच्छा लगता है।
अगर आपके पति भी ऐसे ही लोगों में शामिल है तो ये गिफ्ट उनके लिए ही है।
44. हैट कलेक्शन
अगर आपके जीवनसाथी को टोपियों का शौक है तो आप उन्हें उनके बर्थडे पर हैट कलेक्शन गिफ्ट कर सकती है।
आपको ऐसे कई स्टोर मिल जायेंगे जहाँ काफी अच्छे और उनकी पसंद की बहुत सारी टोपी मिलेगी।
45. मिनी प्रोजेक्टर
पति अगर इंडोर के बजाय आउटडोर सिनेमा देखना पसंद करते है तो मिनी प्रोजेक्टर उनके लिए सही रहेगा।
आपको ऑनलाइन काफी अच्छे रेंज में ये मिल जायेगा।
46. आइस बॉक्स
स्माल आइस बॉक्स पानी या कोल्ड ड्रिंक को ठंडा करने का काम करता है।
साथ ही ये इतना छोटा होता है की इसे आसानी से कही भी ले जाया सकता है।
हस्बैंड को अगर ट्रेवल या पिकनिक का शौक है तो ये गिफ्ट आईडिया सही रहेगा।
47. पति को birthday पर कॉम्प्लिमेंट बॉक्स gift में देना एक अच्छा आईडिया है
कॉम्पिलमेंट बॉक्स एक बहुत ही अच्छा gift आईडिया है।
आपको अपने पति में क्या अच्छा लगता है उनकी छोटी – छोटी नोट्स बनाये और उसे एक बॉक्स में जमा करे।
साथ ही लोगों से कहे आपके हस्बैंड के लिए पॉजिटिव नोट्स लिखे , जैसे उनके साथ काम करने वाले साथी , दोस्त , परिवार के सदस्य , पडोसी जो भी हो।
यकीं मानिये जब वो अपने बारे में इतने अच्छी बातें जानेंगे तो उन्हें बहुत ख़ुशी होगी।
48. पति को birthday पर पौधे gift में दें
कई लोग ऐसे होते है जिन्हे पेड़ – पौधे लगाने का शौक होता है।
गांव में तो ये आसान होता है पर जो लोग शहरों में रहते है वो जगह की कमी के कारण अपनी इस चाहत को दबा लेते है।
आपके साथी को भी पोधों से प्यार है तो आप उन्हें ऐसे प्लांट गिफ्ट कर सकती है जो आप अपने घर के अंदर भी लगा सकती है।
49. गेम सेट
ज़्यादातर तो लड़कों को गेम खेलने का शौक होता है पर शादीशुदा पुरुषों को ये इतना ही पसंद है।

50. बार एक्सेसरीज सेट
मैं बता दूँ की ये तोहफा उनके लिए होगा जिनका कोई रेस्ट्रा, होटल या नाईट क्लब हो।
अक्सर ऐसी जगह पर बार का होना आम बात है।

51. टेबल लैंप फॉर स्टडी
पति को अगर देर रात तक जागकर किताब पढ़ने का शौक है तो टेबल लैंप आप उन्हें gift कर सकते हो।
काफी सारे अच्छे डिज़ाइन के आपको नाईट लैंप मिल जायेगे ऑनलाइन शॉपिंग साइट से।
52. पति को birthday पर क्या gift दें – नेक मसाजर पिल्लो
हम अक्सर सारा दिन काम करकर थक जाते है खासकर जब हम लैपटॉप पर काम करते है।
ऐसे में सभी चाहते है की उनके गर्दन की अच्छी सी मालिश हो जाती तो कितना अच्छा होता।
आपके पति भी ऐसा ही कुछ चाहते है तो नेक मसाजर पिल्लो उन्हें आप बर्थडे के तोहफे के रूप में दे सकते हो।
53. हस्बैंड को birthday पर सैंडविच मेकर दे
ये गिफ्ट उन पतियों के लिए है जिनके जिम्मे नास्ता बनाने की ड्यूटी है या फिर वो जो अपने पेशे से कुक है।
आप उन्हें सैंडविच मेकर दे सकती है जिससे उनका जो काम है वो थोड़ा सा आसान हो जायेगा।
54. पर्सनलाइज्ड ऑफिस डेस्क नेम प्लेट
आपके साथी का ऑफिस है या वो किसी ऑफिस में काम करते है तो आप उन्हें डेस्क नेम प्लेट भी दे सकती है।
आप इसे अपने तरिके से पर्सनलाइज्ड कर सकती है और पति के मनमुताबिक आर्डर करके बनवा सकती है।
55. पति को birthday पर जिम मेम्बरशिप प्लान gift करे
ये काफी कूल आईडिया है जिम मेम्बरशिप प्लान गिफ्ट में देने का।
आजकल सभी अपने फिटनेस को लेकर काफी ध्यान देते है ऐसे में आप अपने हस्बैंड के लिए उनके हेल्थ प्लान में थोड़ी मदद कर सकती है।
उनकी पसंद का जो जिम है उनकी मेम्बरशिप प्लान आप उन्हें उनके birthday पर gift में दे।
56. कस्टमाइज्ड वुडेन बुकेंड्स (Bookends)
वुडेन बुकेंड्स का इस्तेमाल हम किताबों को रखने के लिए करते है।
आपके पति किताबों में दिलचस्पी रखते है तो आप उन्हें कस्टमाइज्ड वुडेन बुकेंड्स gift कर सकती है।
57. पति को गिफ्ट में क्या दे ? कस्टमाइज्ड कूल टी -शर्ट्स
आपके HUBBY को अगर कूल और फंकी टी -शर्ट्स का क्रेज है तो ये गिफ्ट उनके लिए सही रहेगा।
आप उनकी पर्सनैल्टी के अनुसार आर्डर करके कोई भी टी -शर्ट्स बनवा सकती है जिसे कस्टमाइज्ड T – Shirt दे सकती है।
58. जीवनसाथी को उनके जन्मदिन पर सॉक्स गिफ्ट बॉक्स दे
कई बार ऐसा होता है की पति ज़्यादातर जूतों में ही नज़र आते है।
ऐसे में सॉक्स गिफ्ट बॉक्स उनके लिए सही gift होगा birthday पर देने के लिए।
59. पति को birthday पर फ़ोन सैनिटाइजर gift में दे
आप सोचेंगी की ये किस तरह का तोहफा है ?
लेकिन जबसे कोविद – 19 हमारी ज़िंदगी में आया है तभी से हम सभी ज़्यादा फिकरमंद हो गए है अपनों के लिए।
फ़ोन सैनिटाइजर भी पति की नज़र में आपके इसी प्यार और फ़िक्र को दर्शायेगा और उन्हें ये पसंद आएगा।
60. पति को birthday पर सर्फ़बोर्ड (Surfboard) दे
पति को birthday पर क्या gift दें – सर्फ़बोर्ड देना कैसा रहेगा ?
कुछ लोग बहुत ही रोमांचक होते है और उन्हें बहुत मज़ा आता है रोमांचित काम करने में।
पति को अगर समुन्दर से प्यार है और उसमे सर्फिंग करने से भी तो आप उन्हें जन्मदिन पर सर्फ़बोर्ड ज़रूर भेट कर सकती है।
61. पति को birthday पर पेंटिंग टूल्स gift करे
पति को अगर पेंटिंग बनाने का शौक है या वो चित्रकार है तो ये गिफ्ट उन्ही के लिए है।
आप उन्हें पूरी की पूरी पेंटिंग टूल्स gift कर सकती है जो उन्हें यक़ीनन पसंद आयेंगी।