शादी की सालगिरह आने वाली है और आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है की पतिदेव को क्या दे तोहफे में ? ऐसे में मैं आपके लिए इस ब्लॉग में लायी हूँ कुछ आइडियाज जो की पति को anniversary पर क्या gift दें इस विषय में आपकी हेल्प करेगा।

anniversary हर शादीशुदा जोड़ें के लिए बहुत ही खास होता है। ये उस दिन की याद दिलाता है जब आप हमेशा के लिए एक दूसरे के साथ एक खूबसूरत से बंधन में बंधे थे।

पति को anniversary पर क्या gift दें ? इस सवाल का जवाब ढूंढते है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है। वैसे मैंने एक ब्लॉग लिखा है हस्बैंड को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दें इसे भी पढ़ सकते है।

पति को anniversary पर क्या gift दें ?

पति को anniversary पर क्या gift दें ? 33 बेहतरीन आइडियाज जो इस दिन को यादगार बना दे

अपने जीवनसाथी को anniversary पर क्या gift देना है अब इस सवाल के बारे में सोचकर ज़्यादा परेशान मत होइए।

मेरे इस ब्लॉग को पढ़िए इसमें आपको एक से बढ़कर एक गिफ्ट आईडिया मिलेगा।

1.पति को anniversary पर Barbeque देने का आईडिया कैसा रहेगा ?

आपकी शादी की सालगिरह है और पार्टनर को क्या गिफ्ट देना है ये सोचकर हर पत्नी को confusion होती है।

जो पुरुष खाना बनाने का चाव रखते है या शेफ है तो उनके लिए Barbeque अच्छा तोहफा होगा।

अगर आपके जीवनसाथी को भी ऐसा ही शौक है तो ये आईडिया आपके लिए ही है।

पति को anniversary पर क्या gift दें ?

2.पति को anniversary पर कस्टमाइज्ड बेडशीट दें ?

कस्टमाइज्ड बेडशीट गिफ्ट में देने का आईडिया काफी चलन में है आजकल।

आप आर्डर देकर अपने पति के लिए ऐसी चादर बनवा सकती है जिसमे आप दोनों की खूबसूरत पल फोटो के रूप में कैद हो।

पति को anniversary पर क्या gift दें?

3.पति को anniversary पर क्या gift दें ? स्विमिंग सूट कैसा रहेगा ?

पार्टनर एक अच्छे तैराक है या उन्हें तैरना पसंद है तो फिर आप उन्हें स्विमिंग सूट दे सकते है।

आप ऑनलाइन किसी अच्छे ब्रांड के स्विमिंग सूट खरीद सकती है।

वेडिंग एनिवर्सरी पर पति के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडियाज

4.पति को anniversary पर कैनवास बोर्ड gift दे

कैनवास बोर्ड भी एक अच्छा गिफ्ट आईडिया है जिसे आप गिफ्ट में दे सकती है।

पेंटिंग्स बनाने का शौक और हुनर भी है आपके पति को तो उनके लिए ये तोहफा काफी सही रहेगा।

5.शादी की सालगिरह पर पति को गोल्फ सेट गिफ्ट करे

गोल्फ खेलना किसे नहीं पसंद होता। शादी के बाद आपको काफी हद तक साथी की पसंद का पता चल ही गया होगा।

अगर ये उनका पसंदीदा खेल है तो इससे अच्छा anniversary gift और क्या ही हो सकता है।

6. जीवनसाथी को anniversary पर पर्सनलाइज्ड एप्रन गिफ्ट में देना कैसा रहेगा ?

ज़रूरी नहीं की हर मर्द घर से बाहर ही काम पर जाये कुछ पुरुष घर का काम भी करते है।

अगर आपके पति भी इसी लिस्ट में शामिल है तो पर्सनलाइज्ड apron उन्हें गिफ्ट में दे।

पति को anniversary पर क्या gift दें ?

7. बेल्ट एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है

कभी – कभी ऐसा भी होता है की सालगिरह के गिफ्ट के बारे में सोचने को ज्यादा टाइम नहीं मिल पाता।

तो ऐसे में जल्दबाजी में आप शादी की anniversary पर पति को लेदर बेल्ट भी दे सकती है।

8. Beard केयर किट

पुरुषों को दाढ़ी रखना बहुत पसंद आता है और कई पुरुष तो अपने Beard से प्यार भी करते है।

ऐसे में आप अपने पति को गिफ्ट के रूप में Beard केयर किट दे सकते हो।

पति के लिए ज़बरदस्त gift आईडिया

9. Personalized तकिया

पर्सनलाइज्ड तकिया देने का गिफ्ट ऑप्शन काफी कूल रहेगा।

आप भी अपने पति को anniversary पर गिफ्ट देने के लिए इसका चुनाव कर सकते है।

10.पति को anniversary पर क्या gift दें – चॉपिंग बोर्ड

जिनके भी पति किचन में अपनी पत्नी की सब्जी काटने में मदद करते है या उनका खाना बनाने का टर्न आता है तो उनके लिए चॉपिंग बोर्ड आप ले सकते है।

11. हस्तलिखित प्रेम पत्र

पति को anniversary पर एक प्रेम पत्र भी आप gift के तौर पर दें सकती है।

आपका लिखा गया लेटर जिसमे आप उनसे कितनी मोहब्बत करती है इसको बताने में आपकी हेल्प करेगा।

12. हौट ऐयर बैलुन राइड

वे गिफ्ट आईडिया थोड़ा हटकर है और यकीं मानिये आप और आपके पति को ये बहुत पसंद आएगा।

आप चाहे तो शादी के सालगिरह पर अपने साथी को  हौट ऐयर बैलुन राइड पर भी ले जा सकती है।

13.अडरबीयर

सुनने में आपको अजीब लगेगा पर हाँ आप इसे भी अपनी anniversary पर गिफ्ट का ऑप्शन समझ सकती है।

अंडरवियर कॉम्बो पैकेट आप गिफ्ट में दे सकती है पति को और इसमें कुछ भी गलत नहीं है वो भी एक परिधान ही है।

पति को anniversary पर क्या gift दें ?

14.स्काइडाइविंग के लिए जाए

यदि आप या आपके साथी को जोखिम भरा काम करने में मज़ा आता है , खुले आसमान में उड़ने का मन करता है तो फिर ये आईडिया आपके लिए ही है।

पति के साथ स्काइडाइविंग के लिए जाए इससे और अच्छा गिफ्ट भला और क्या हो ही सकता है।

15. पिक्चर एल्बम

पति को anniversary पर पिक्चर एल्बम gift करे।

अपनी शादी के फोटो से लेकर वो सरे अच्छे पल जो आपने अपने फ़ोन के कैमरे में कैद की थी उनका फोटो निकाल कर एक एल्बम बनाए।

यादों को अगर जीना हो तो तस्वीर ही वो माध्यम है जो आपको जोड़ती है उस पल से।

16. रोमांटिक जगह पर घूमने जाए

पति को anniversary पर देने के लिए gift प्लान तैयार कर रही है तो फिर ये गिफ्ट आईडिया ज़रूर यूज़ कर सकती है।

किसी पसंदीदा रोमांटिक जगह पर घूमने जाए और उसकी बुकिंग पहले से करकर उन्हें सरप्राइज कर दे।

पति को anniversary पर क्या gift दें ?

17. ग्रिल सेट

आपके पति को खाना बनाने का काफी शौक है या वे कुक है तो आप उन्हें ग्रिल सेट दे सकती है।

इसका उपयोग वो आउटडोर पिकनिक या पार्टी में भी कर सकते है और आप के लिए टेस्टी नॉनवेज फ़ूड भी बना सकते है।

पति को anniversary पर क्या gift दें ?

18.चॉकलेट हैंपर

ये बिल्कुल भी सच नहीं है की पुरषों को चॉकलेट खाना पसंद नहीं।

वो भी इंसान है और चॉकलेट खाना स्पेशल जेंडर को प्रमोट नहीं करता है।

पति को anniversary पर चॉकलेट हैंपर दें सकती है अगर उन्हें भी इसे खाना पसंद है तो।

पति को anniversary पर क्या gift दें ?

19. पति को anniversary पर Quality बॉक्स दें

पति को एनिवर्सरी पर गिफ्ट देने के लिए  क्वालिटी बॉक्स का आइडिया कैसा रहेगा ?

खाली बॉक्स लें और उसमें आप नोट लिखें उन चीजों की जो आपको अपने हस्बैंड में अच्छी लगती है और उनकी इसी खूबी के वजह से आपने उनसे शादी की।

पति को anniversary पर क्या gift दें ?

20.अपना पूरा दिन अपने पार्टनर के साथ बिताये

अगर आप दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताना बेहद ही पसंद करते हैं तो ये गिफ्ट tip आपके लिए ही है।

अपना पूरा दिन अपने पार्टनर के साथ बिताये, बातें करें अगर आपको साथ में टाइम स्पेंड करने का मौका नहीं मिलता है तो आप अपने सालगिरह के दिन समय निकाले एक दूसरे के साथ।

21.अपने हाथों से बनाया हुआ उनकी पसंद का टेस्टी खाना खिलाये

आप खाना बनाने की शौकीन और पति टेस्टी टेस्टी खाने के शौकीन हैं तो आप एनिवर्सरी के दिन कुकिंग कर सकती है।

अपने हाथों से बनाया हुआ उनकी पसंद का टेस्टी खाना खिलाये इससे अच्छा गिफ्ट उनके लिए और कोई हो ही नहीं सकता।

पति को anniversary पर क्या gift दें ?

22. कफ़लिंक

आपके पति ऑफिस में काम करते हैं या ज्यादातर उन्हें किसी सेमिनार में जाना होता है तो ऐसे में आप उन्हें कफ़लिंक भेट कर सकती है।

आपको ऑनलाइन cufflink मिल जाएंगे जो गुणवन्ता के आधार पर अच्छा और आपके बजट में भी फिट बैठेगा।

23. प्रिंटर्स

आप अपने पति को शादी की सालगिरह के गिफ्ट के रूप में प्रिंटर्स भी दे सकती है।

अगर हर वक्त उन्हें डॉक्यूमेंट के प्रिंट निकलने की जरूरत होती है जिसकी वजह से उन्हें बार-बार प्रिंटर के पास जाना पड़ता है तो आपकी गिफ्ट के कारण वो घर में ही बिना किसी झंझट के print निकाल पाएंगे।

पति को anniversary पर क्या gift दें ?

24.पति को anniversary पर gift में हैंडमेड स्क्रैपबुक दे

हैंडमेड स्क्रैपबुक भी आप बतौर गिफ्ट दे सकती है।

इसमें आप दोनों की फोटो लगा सकती है और शायरी या खुद के लिखे कोट्स भी डाल सकती है।

25. पति को anniversary पर टाइपराइटर gift कर सकते है

जी हां, दुनिया भर में टाइपराइटर का इस्तेमाल करना अभी भी काफी आम हैं।

पति को अगर लिखने का शौक है तो आप anniversary पर उन्हें ये गिफ्ट दे सकते है , एक अच्छा और किफायती typewriter आपको ऑनलाइन मिल जायेगा।

26. कोट्स वाले मैचिंग कपड़े

आपने देखा होगा कई जगह ऐसे फोटो जिसमे हस्बैंड वाइफ कोट्स लिखे मैचिंग कपड़े पहनते है।

आप भी अपने पति और खुद के लिए ऐसे टीशर्ट ले सकती है और gift कर सकते है।

27.ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस सब्सक्रिप्शन

पति को फिल्में देखना या वेब सीरीज देखना अच्छा लगता है तो आप उनके लिए anniversary पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस सब्सक्रिप्शन गिफ्ट में दे सकते है और साथ में बैठ कर मूवीज और शो का मज़ा ले सकते हो।

पति को anniversary पर क्या gift दें ?

28. मैरिज anniversary पर जीवनसाथी को स्पीकर्स गिफ्ट कर सकते है

साथी को anniversary पर स्मार्ट स्पीकर्स दें। आपके पति को ये तोहफा ज़रूर पसंद आएगा।

इस स्मार्ट स्पीकर को वाईफ़ाई से कनेक्ट कर सकते हैं और इसमें ब्लूटूथ का भी सपोर्ट होता है।

29. वेडिंग एनिवर्सरी पर पति को पर्सनल वीडियो बनाकर दे

हर किसी के ज़िंदगी में उसकी एनिवर्सरी का दिन काफी खास रहता है। इस दिन को आप चाहे तो और भी यादगार बना सकते है।

पर्सनल वीडियो ऐसा ही एक गिफ्ट है जो आप अपने जीवनसाथी को anniversary पर दे सकती है उन्हें ये पसंद आएगा।

अच्छा सा सन्देश रिकॉर्ड करिये और अपने पति को सेंड कर दीजिये।

पति को anniversary पर क्या gift दें ?

30. पति को anniversary पर gift में हैंडमेड Rose दे

अगर आप क्राफ्ट बनाने में एक्सपर्ट है और पति को भी हाथ से बनाई गयी वस्तु पसंद है तो ये आईडिया आपके लिए ही है।

आप उन्हें खुद अपने हाथ से बनाकर फूल भेट कर सकती है।

31. डेडिकेट सांग

आप पति के लिए रेडियो पर उनकी पसंद का गाना डेडिकेट कर सकते है।

अपने पास के रेडियो स्टेशन के आरजे से साथी के लिए गीत प्ले करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

यक़ीनन आपका दिया गया ये तोहफा उनको बेहद पसंद आएगा।

32. साथी को anniversary पर धार्मिक प्रतीक मूर्ती दें

यदि आपके पति पूजा पाठ और ईश्वर में विश्वास करते है, तो सालगिरह उपहार के रूप में एक धार्मिक मूर्ति देना अच्छा विचार है।

वह इसे अपने ऑफिस डेस्क या अपनी कार के डैशबोर्ड पर भी रख सकते है।

33. रोमांटिक नाईट डेट का प्लान बनाये

शादी की सालगिरह है और ऐसे में आप एक नाईट डेट का प्लान बना सकती है।

रोमांटिक माहौल बनाने के लिए मोमबत्तियों और फूलों के साथ अपने घर को सजाये और पति को सरप्राइज दे।

आज के ब्लॉग में मैंने आपको पति को anniversary पर क्या gift दें इसके बारे में काफी सारे ऑप्शन बताया है, आप इन आइडियाज का इस्तेमाल ज़रूर करियेगा और अपने एनिवर्सरी को खास बनाइयेगा। मैं उम्मीद करती हूँ की आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा होगा। फिर मिलते है नए ब्लॉग पर धन्यवाद !

error: Content is protected !!