विवाहित जिंदगी में रोमांस का होना बेहद जरूरी होता है हस्बैंड अगर रोमांटिक है तब तो जीवन में रोमांस ही रोमांस है ,अगर साथी रोमांटिक नहीं है तो मैं आपको बताऊंगी की पति को रोमांटिक कैसे बनाये ?
एक पत्नी होने के नाते मेरी ज़िंदगी में भी एक ऐसा समय आया जब लाइफ में पहले की तरह रोमांस नहीं रहा ऐसे में जो भी प्रयास मैंने किए अपने रिश्ते को पहले की तरह बनाने के लिए वही उपाय मैं आपके साथ शेयर करुँगी।
वैवाहिक जीवन में जितना महत्व कपल के आपसी समझदारी का है उतना ही रोमांस का भी है। इसमें जोड़ें के बीच का प्यार और इंटीमेट भी आता है तो आज के ब्लॉग पति को रोमांटिक कैसे बनाये पर नज़र डालते है।
पति को रोमांटिक कैसे बनाये ? जाने मेरे द्वारा आज़माए गए 24 तरीके
हर पत्नी चाहती है की उसका पति को रोमांस का किंग हो और उससे ढेर सारी प्यारी बातें करे।
नीचे बनी तालिका में मैंने उन तरीकों की लिस्ट बनाई है जिससे आप हस्बैंड के अंदर के रोमांस के कीड़े को जगा सकते है।
1. सुबह की शुरुआत पति को गुलाब दे कर करे |
2. टिफ़िन बॉक्स में लव यू नोट्स ज़रूर डाले |
3. खुद को अच्छे से ट्रीट करिये |
4. पुरानी यादों को करें फिर से ज़िंदा |
5. प्यार भरी झप्पी देना बरक़रार रखे |
6. बेवजह बातों ही बातों में चुम ले उन्हें |
7. रोमांटिक डिनर का प्लान बनाये |
8. बिस्तर में जाते वक़्त मोबाइल और लैपटॉप को बाहर ही छोड़ दे |
9. शरीर के अंगो के साथ खेले |
10. हलकी – फुल्की छेड़खानी करते रहे पार्टनर के साथ |
11. पति के गले में बांहे डालकर बात करे |
12. इरोटिक उपन्यास पढ़े साथ में |
13. साथी के साथ आँखों से बातें करिये |
14. बेडरूम में आकर्षक दिखने वाले कपड़े पहने |
15. बात करते वक़्त बेवजह अपने होठो को खुद से काटना शुरू करिये |
16. इंटरकोर्स से पहले फोरप्ले ज़रूर किया करे |
17. पति के बालों में हाथ फिराए |
18. हस्बैंड के पैरों के तलवे को सहलाए |
19. उनके साथ ही आप शावर ले |
20. रोमांस की पहल आप खुद भी करे |
21. बिस्तर पर मादक हसीना की चपल भूमिका निभाए |
22. पति को टच करने के तरीके पर ध्यान दे |
23. अलग और नई सेक्सुअल पोजीशन ट्राय करे |
24. घर के हर कोने में उनके साथ सम्बन्ध बनाये |
ऊपर दिए गए पॉइंट पर अब विस्तार से जानकारी हासिल करते है।
1. पति को रोमांटिक कैसे बनाये ? सुबह की शुरुआत गुलाब दे कर करे
फूल कैसे भी हो हर कोई उन्हें पसंद करता ही है , प्रेम जताने के लिए अक्सर फूलों का सहारा लिया जाता है।
अपने पतिदेव को अपनी तरफ आकर्षित करना है तो सबसे सरल उपाय है की सुबह की शुरुआत आप उन्हें गुलाब दे कर करे।
2. टिफ़िन बॉक्स में लव यू नोट्स ज़रूर डाले
हम सभी जानते है की आदमी के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है।
अगर आप उनके पसंद की खाने के साथ उनके टिफ़िन डब्बे में लव यू नोट्स लिखकर डाले तो उन्हें कैसा लगेगा।
3. पति को रोमांटिक कैसे बनाया जाए ? खुद को अच्छे से ट्रीट करिये
शादी के बाद हम बढ़ती ज़िम्मेदारियों के तले इतना दब जाते है की खुद का ख्याल रखना ही भूल जाते।
पति को रिझाने के लिए सजाव – शृंगार करना भी बेहद ज़रूरी है।
4. पति को रोमांटिक बनाने के लिए पुरानी यादों को करें फिर से ज़िंदा
कई बार रिश्तों पर वक़्त की धूल जम जाती है , जिसके कारण आपका पति जो आपका दीवाना था वो अब आपको पहले की तरह नहीं चाहता।
अपने साथी के सोई हुए चाहत को जगाने के लिए यादों को फिर से ज़िंदा करिये।
उनके साथ वक़्त बिताकर उन्हें प्यार भरा बिता हुआ ज़माना याद दिलाये।
5. प्यार भरी झप्पी देना बरक़रार रखे
पति को दुबारा अपने प्यार में पागल करना चाहती है तो झप्पी देते रहे।
उनको इस तरह हग करे की जिसमे प्यार और रोमांस भरा हो।
6. पति को रोमांटिक बनाना हो तो बेवजह बातों ही बातों में चुम ले उन्हें
सोच कर देखिये की अगर आप अपने साथी से बात कर रही है या कुछ कह रही है और बातों ही बातों में वो आपको चुम ले तो ?
दिल में रोमांस के कीड़े फूटने लगे ना तो बस यही ट्रिक अपने पतिदेव पर आज़माये , दीवाने हो जायेंगे आपके।
7. रोमांटिक डिनर का प्लान बनाये
ज़िंदगी अगर रोज एक ही तरीके से जी जाए तो ज़ाहिर से बात है निरशता तो आ ही जाएगी।
थोड़ा चेंज लाये इस शाम अपने वार्डरोब को खोलिये पति की पसंद की कोई ड्रेस पहनिए और उनके साथ डिनर डेट के लिए बाहर जाए।
8. बिस्तर में जाते वक़्त मोबाइल और लैपटॉप को बाहर ही छोड़ दे
बेडरूम में पति और पत्नी दोनों को साथ ही जाना चाहिए और जो भी मोबाइल या लैपटॉप है उसे बाहर ही रख कर आये।
इससे आप दोनों को एक दूसरे के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।
9. पति को रोमांटिक बनाने के लिए उनके शरीर के अंगो के साथ खेले
हसबैंड को रोमांटिक बनाने के लिए उन्हें प्यार से निहारें, सहलाएं और वही टच एवं फील दें, जो सालों पहले आपके बीच हुआ करता था।
उनके बॉडी के पार्ट्स के साथ थोड़ा खेलिए जैसे पैरों की उंगलियां आदि।
10. हलकी – फुल्की छेड़खानी करते रहे पार्टनर के साथ
शादीशुदा जिंदगी हमेशा खिलखिलाती रहे और पतिदेव आपके दीवाने बने रहे ये कौन नहीं चाहता है।
हस्बैंड के साथ मस्ती करिये अपनी पुरानी अल्हड़ता और चंचलता के साथ , यकीं मानिये रोमांस की आग उनके दिल में जरूर भड़केगी।
11. पति के गले में बांहे डालकर बात करे
पति को रोमांटिक बनाना है तो आपका खुद का अंदाज़ बेहद दिलकश और आकर्षक होना चाहिए।
बात करते वक़्त उनके कंधे पर हाथ डाल दे।
आँखों में आँखे और उनके गले में बांहे डाले आप यक़ीनन उन्हें आकर्षित करेंगी।
12. पति को रोमांटिक कैसे बनाये ? इरोटिक उपन्यास पढ़े साथ में
जीवन में रोमांस का दीया बुझ रहा है तो ऐसे में परेशान होना लाज़िमी है।
पति को रिझाने के लिए आप उनके साथ इरोटिक उपन्यास पढ़े।
जब मेरी लाइफ में ये समय आया था तब मैंने भी पढ़ा था और यह मेरे बहुत काम आयी थी।
13. पति को रोमांटिक बनाना है तो साथी के साथ आँखों से बातें करिये
कहते है ना की जितनी बातें आँखे कर लेती है उतने तो लब भी नहीं बोलते।
अपने हस्बैंड को रिझाने के लिए उनके साथ आँखों ही आँखों में बात कीजिये।
14. बेडरूम में आकर्षक दिखने वाले कपड़े पहने
पतिदेव अगर आपमें अब इंट्रेस्ट नहीं लेते ना ही रोमांस करने में तो आप ये उपाय ज़रूर कीजिये।
रात को अपने बेडरूम में सिल्क की आकर्षक नाईटी पहने साथी आपको देखता ही रह जायेगा।
15. बात करते वक़्त बेवजह अपने होठो को खुद से काटना शुरू करिये
पति को रोमांटिक बनाना है तो आपको थोड़ी बहुत तो अदाएं दिखानी पड़ेगी।
उनके सामने जब भी आप बात करे या रहे अपने दाँतों से खुद के होठो को भीचिये वो ये देख बेहद मादक हो जायेंगे।
16. इंटरकोर्स से पहले फोरप्ले ज़रूर किया करे
पति को रिझाने के लिए बिस्तर में उनके साथ फोरप्ले करिये।
एक तो इससे उनकी सारी थकान दूर हो जाएगी और उनका मूड भी काफी रोमांटिक वाला हो जायेगा।
17. पति के बालों में हाथ फिराए
हस्बैंड को रिझाना है तो प्यार से उनके बालों में उंगलियां फिराए।
उन्हें हेड मसाज दे और साथ ही साथ उन्हें किस भी करे।
18. हस्बैंड के पैरों के तलवे को सहलाए
पति का मूड बनाने के लिए मतलब की उन्हें रोमांटिक बनाने के लिए उनके पैरों के तलवे को सहलाए।
पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के क्या उपाय है अगर इससे जानना चाहते है तो ये ब्लॉग पढ़ सकते है।
19. उनके साथ ही आप शावर ले
एक साथ भीगना बेहद ही रोमांटिक है।
पति के साथ ही शावर लीजिये इससे आपके बीच का जो रोमांस वाला बांड और भी मजबूत होगा वो आपके दीवाने हो जायेंगे।
20. रोमांस की पहल आप खुद भी करे
ये कतई ज़रूरी नहीं की हर बार पति ही रोमांस की पहल करें आप पत्नी है और आपका पूरा हक़ बनता है उनपर।
शर्माना छोड़ दीजिये और खुद सामने से रोमांस करने के लिए आगे बढिये।
21. बिस्तर पर मादक हसीना की चपल भूमिका निभाए
पति को रोमांटिक बनाने के लिए मादक हसीना की चपल भूमिका निभानी पड़ती ही है।
सारे शर्म को साइड में रखिये और अपने पति से कैसा शर्माना वो आपके है और आप उनकी।
22. पति को टच करने के तरीके पर ध्यान दे
हर किसी का अपना एक सेंसटिव पार्ट होता है यही पतियों पर भी लागु होता है।
आप जब उन्हें छूती है तो छूने के तरीके पर ध्यान दीजिये। आपका टच ऐसा होना चाहिए की पति के अंदर रोमांस की चिंगारी उठा दे।
23. अलग और नई सेक्सुअल पोजीशन ट्राय करे
इसमें शर्माने की कोई बात नहीं है सेक्स भी एक शादीशुदा जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
पति का मूड बनाने के लिए नई – नई सेक्स पोजीशन ट्राय कीजिये इससे आपके जीवन में जो रोमांस रुपी दरवाजे के ऊपर निरशता का ताला लगा है वो खुल जाए।
24. घर के हर कोने में उनके साथ सम्बन्ध बनाये
एक ही तरह से सेक्स न किया करें इससे साथी उब्ब जायेगा।
कभी एग्रेसिव या वाइल्ड तरी़के से प्यार करें, तो कभी जगहों को बदल कर सम्बन्ध बनाये।
बेडरूम के अलावा घर के अन्य जगहों पर भी प्यार का लुत्फ़ उठाएं। आपका ये रूप देखकर आपके वो प्यार में पागल हो जायेंगे।
दोस्तों आज का ब्लॉग पति को रोमांटिक कैसे बनाये अब यही समाप्त होता है। आज मैंने आपको हस्बैंड को रिझाने के मेरे द्वारा आज़माये गए 24 उपाय बताये , मैं उम्मीद करती हूँ की ये सारे तरीके आपके काम आएंगे। मिलते है फिर नए ब्लॉग पर धन्यवाद !

नमस्ते। मेरा नाम दिव्या अरविंद पटेल है। मैं दिव्या दैनिका की संस्थापिका और मुख्य सम्पादिका हूँ। मेरा ब्लॉग मानवीय रिश्तों, विवाहित ज़िन्दगी और लोगो की अंदरूनी पहचान को उभारने के लिए समर्पित है । दिव्या दैनिका के हर लेख के पीछे मेरी खुद की ज़िन्दगी का अनुभव छुपा है।